हाथरस हसायन पुलिस अधीक्षक हाथरस व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने नरेश कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी बाघराया को एक देशी रायफल 315 बोर व 7 कारतूश के साथ ग्राम नगला मधुकर से किया गिरफ्तार।
पुलिस टीम में कोलतावाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह, जरेरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सलामुद्दीन खां, हेड कॉन्स्टेबल अरबिंद सिंह, कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार, कॉन्टेबल राहुल दांगी।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)*
Post a Comment