श्री कृष्णा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान किशोरी की हुई मौत, परिजनों के हंगामे के बाद हॉस्पिटल बंद कर भागे संचालक


       
एंकर/बाइट।
             हाथरस। जिले के अलीगढ रोड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक किशोरी की मौत का मामला सामने आया है। मृतक किशोरी के परिजनों ने हॉस्पिटल संचालक व स्टाफ के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में अपनी जाँच शुरू कर दी है।
       -आपको बता दे पूरा मामला जिले के थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ रोड स्थित गांव रुहेरी बने कृष्णा हॉस्पिटल का है। यहां थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव जगीपुरा के रहने वाले परिवार ने किशोरी की तबियत बिगड़ने पर बुधवार शाम कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वंही बुधवार देर रात ही किशोरी की हॉस्पिटल में ही मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल संचालक के साथ यहां काम करने वाले स्टाफ के खिलाफ इलाज में लापरवाही बर्तने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर देकर हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में अपनी जाँच शुरू कर दी है।
   अगर बात अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले इलाज की बात करे यहां ज्यादातर इलाज डॉक्टर की अनुपस्थिति में कम्पाउंडर ही करते है। जिसकी बजह से इस तरह के मामले पहले भी इस हॉस्पिटल से सामने आ चुके है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.