हसायन में कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने हॉटस्पॉट एरिया का किया निरीक्षण Bbcnnewsnetwork June 23, 2020 A+ A- Print Email श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में थाना प्रभारी हसायन द्वारा मय फोर्स के कस्बा हसायन में हॉटस्पॉट एरिया में भ्रमण कर लोगों को मास्क लगाने एवं घरों से अनावश्यक बाहर न निकलने हेतु जागरूक किया गया।
Post a Comment