*रोटरी क्लब सासनी द्वारा तहसील परिसर सासनी में रोटरी प्रतीक्षालय का निर्माण भव्य रूप से कराया गया।* यह निर्माण उपजिलाधिकारी कोर्ट के बाहर कराया गया, जानकारी क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया द्वारा दी गई। उद्घाटन उपजिलाधिकारी हरिशंकर यादव द्वारा किया गया, तत्पश्चात यदाव जी ने रोटरी क्लब सासनी को इस नेक कार्य के लिए सरहाना भी दी ऐसी जानकारी सचिव विकास सिंह द्वारा दी गई। विपुल लुहाड़िया, विकास सिंह, साकेत गुप्ता, विमल वार्ष्णेय, निर्देश वार्ष्णेय, यश लुहाड़िया, उत्तम वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय, दिलीप अग्रवाल, अम्बुज जैन, राज कुमार अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।
Post a Comment