सिकंदराराऊ में वृद्ध की चाकुओं से गोदकर हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका
सिकन्दराराऊ: हाथरस के कोतवाली सिकंदराराऊ के गांव अमौसी निवासी एक वृद्ध की मंगलवार को खेत से लौटते समय खारजा नहर की पटरी पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, शव को झाड़ी में फेंक दिया गया, सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी घटनास्थल पर पहुंच गए, फॉरेंसिक टीम ने भी देर शाम पड़ताल शुरू कर दी।
आपको बता दें 70 वर्षीय रामचरण पुत्र नारायण सिंह निवासी गांव अमौसी थाना सिकन्दराराऊ मंगलवार की सुबह 10:00 बजे अपने घर से माजरा करमपुर में नहर पुल के पास अपने खेत के चारों ओर लकड़ी की बाड़ लगाने गए थे, काम पूरा करके लौट रहे थे तभी पुल से 500 मीटर दूर खारजा नहर की पटरी पर दिनदहाड़े उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी, रामचरण की गर्दन और पीठ में चाकू के वार हैं और शव को झाड़ी में फेंक दिया
Post a Comment