रोटरी क्लब सासनी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गोपालपुर सासनी में टॉयलेट ब्लॉक एवम वाटर स्टेशन का निर्माण भव्य रूप से कराया गया।* पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए सबमर्सिबल पम्प फिटिंग सहित लगवाई गई यह जानकारी संयुक्त रूप से अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया और सचिव विकास सिंह द्वारा दी गई। इस कार्य के लिए रो. प्रभात वार्ष्णेय, रो. निशान्त वार्ष्णेय और रो. अशोक कुमार पाठक द्वारा विशेष सहयोग किया गया। विपुल लुहाड़िया, विकास सिंह, साकेत गुप्ता, विमल वार्ष्णेय, निर्देश वार्ष्णेय, यश लुहाड़िया, उत्तम वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय, दिलीप अग्रवाल, अम्बुज जैन, राज कुमार अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।
रोटरी क्लब सासनी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गोपालपुर सासनी में टॉयलेट ब्लॉक एवम वाटर स्टेशन का निर्माण भव्य रूप से कराया गया
रोटरी क्लब सासनी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गोपालपुर सासनी में टॉयलेट ब्लॉक एवम वाटर स्टेशन का निर्माण भव्य रूप से कराया गया।* पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए सबमर्सिबल पम्प फिटिंग सहित लगवाई गई यह जानकारी संयुक्त रूप से अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया और सचिव विकास सिंह द्वारा दी गई। इस कार्य के लिए रो. प्रभात वार्ष्णेय, रो. निशान्त वार्ष्णेय और रो. अशोक कुमार पाठक द्वारा विशेष सहयोग किया गया। विपुल लुहाड़िया, विकास सिंह, साकेत गुप्ता, विमल वार्ष्णेय, निर्देश वार्ष्णेय, यश लुहाड़िया, उत्तम वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय, दिलीप अग्रवाल, अम्बुज जैन, राज कुमार अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।
Post a Comment