हाथरस: कोविड-19 के चलते इस बार विश्व योग दिवस बड़े ही इतिहास के साथ मनाया गया लोगों ने अपने घर पर रहकर ही योग अभ्यास किया इसी क्रम में पूर्व चेयरमैन वाह प्रदेश परिषद सदस्य भाजपा श्रीमती डॉली माहोर एवं ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा वासुदेव माहौर ने योग दिवस के मौके पर योग की विभिन्न मुद्राएं की और लोगों से घर पर रहकर ही योग करने की अपील की।
Post a Comment