कोतवाली हाथरस जक्शन के गाँव शंकरपुर मे बीती रात अज्ञात चोरों ने दो मकानों से की लाखो रुपयो के जेवरात की चोरी
हाथरस जक्शन के गाँव शंकरपुर मे बीती रात्रि दो मकानों को अपना निशाना बनाया तथा घर मे रखें लाखो रुपये के सौने चाँदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गये परिजनो जब पता चला तो लोगों की भीड़ लगगयी सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा जाँच मे जुट गई वहीं जक्शन क्षेत्र में चोर आय दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है लेकिन अभी तक पुलिस चोरो को पकडऩे मे नाकाम हो रहीहै।
Post a Comment