हाथरस: पाकिस्तानि टिड्डियों ने हाथरस की तहसील सासनी व हाथरस जंक्शन में डेरा डाला हुआ है, जिला प्रशासन और किसानों की लगातार टिड्डियों से जंग जारी है। गुरुग्राम दिल्ली की ओर से खुर्जा से होते हुए सासनी में प्रवेश कर फसल पर हमला बोल दिया है। जिसके साथ ही जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए, टिड्डियों को भगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। टिड्डियों का दल अभी भी सासनी व हाथरस जक्शन के कई गांव में अपना हमला बोले हुए हैं। हाथरस जक्शन में कृषि विभाग के अधिकारियों ने डेरा डाला हुआ है।
सासनी के साथ हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कई गांव में पाकिस्तानी टिड्डियों का हमला, किसान चिंतित
हाथरस: पाकिस्तानि टिड्डियों ने हाथरस की तहसील सासनी व हाथरस जंक्शन में डेरा डाला हुआ है, जिला प्रशासन और किसानों की लगातार टिड्डियों से जंग जारी है। गुरुग्राम दिल्ली की ओर से खुर्जा से होते हुए सासनी में प्रवेश कर फसल पर हमला बोल दिया है। जिसके साथ ही जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए, टिड्डियों को भगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। टिड्डियों का दल अभी भी सासनी व हाथरस जक्शन के कई गांव में अपना हमला बोले हुए हैं। हाथरस जक्शन में कृषि विभाग के अधिकारियों ने डेरा डाला हुआ है।
Post a Comment