हाथरस की तहसील सासनी में छज्जा गिरने से 10 वर्षीय मासूम की मौत, 2 महिला व 1 बच्चा गंभीर रूप से घायल
हाथरस/सासनी: सासनी में गली खटीकन मोहल्ला चावडा बाला की रहने वाली प्रेमवती पत्नी छीतर मल अपने पड़ोसन महिला कमला देवी पत्नी राम सिंह और अपने नाती शशांक और विकास के साथ बैठी थी। अचानक मकान का छतिग्रस्त छज्जा उनके ऊपर गिर गया। दोनों महिला व दोनों मासूम छज्जे के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहाँ उपचार के दौरान 10 वर्षीय विकास की मौत हो गई।
Post a Comment