कस्बा हसायन के मौहल्ला दखल में एक 65 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर। कस्बा हसायन में हॉटस्पॉट एरिया निरीक्षण उपजिलाधिकारी विजय शर्मा व सीओ डॉ राजीव कुमार ने किया। वही कस्बा हसायन में विभिन्न स्थानोंपर वेरीकेटिंग भी की गयी। नगर पंचायत कर्मचारियों के द्वारा हॉटस्पॉट एरिया में सेनेटाइजेशन का काम भी किया गया। वही who की गाइड लाइन के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घर घर जाकर स्केनिंग का काम भी किया गया। वही कोतवाली पुलिस ने कस्बे में फ्लैग मार्च भी किया। इस मौके पर कोतवली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह, एसआई तरजेंद्र प्रताप सिंह, एसआई अरविंद कुमार , एसआई रविकांत , कॉन्स्टेबल राहुल, ईओ सत्यपाल सिंह, लिपिक बाबूराम, कानूनगो सतेंद्र, लेखपाल शिवकुमार शर्मा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*
Post a Comment