शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाजपाइयों ने बांटे मास्क व सैनिटाइजर

शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाजपाइयों ने बांटे मास्क व सैनिटाइजर
हाथरस 11 जून : शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा नेता सेक्टर प्रभारी योगेन्द्र सिंह गहलौत ने किसान मोर्चा के जिलामहामंत्री भीकम सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष गोपाल चौहान व भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र अग्निहोत्री के साथ लेबर कॉलोनी, खंदारी गढ़ी,गिर्राज कॉलोनी, साकेत कॉलोनी, बागला मार्ग, तालाब चौराहा, व मधुगढ़ी में शोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए घर घर जाकर लोगों को मास्क,सेनेटाइजर और साबुन का वितरण किया और लोगों को बताया कि आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए हमें जानऔ र जहान दोनों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है  इसलिए ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि घर से निकलते वक़्त हम मास्क पहन कर निकले, सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखें और हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करें  यदि हम इन बातों को अपने जीवन में उतार लेंगे तो निश्चित ही कोरोना हारेगा और हमारा भारत जीतेगा  वितरण करने वाले भीकम सिंह चौहान, किशन राठौर ,गोपाल चौहान, योगेन्द्र सिंह गहलौत व जितेंद्र अग्निहोत्री आदि लोग थे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.