व्यापारी नेता योगा पंडित ने हॉटस्पॉट क्षेत्र को 100 मीटर किए जाने की प्रशासन से मांग की
हाथरस 11 जून । नगर के व्यापारी नेताओं ने हॉटस्पॉट एरिया को 250 के स्थान पर 100 मीटर किए जाने की मांग प्रशासन से की है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविन्द अग्रवाल व प्रदेश सचिव योगेंद्र कुमार शर्मा उर्फ योगा पंडित ने हॉट-स्पॉट क्षेत्र 250 के स्थान पर 100 मीटिर किये जाने की मांग प्रशासन से की है। अपने बीबीसीएन न्यूज़ के माध्यम से में कहा है कि नगर में अब लगातार कुछ केस निकलने पर शहर का मुख्य बाजार पसरट्टा बाजार, चौक सराफा, नयागंज, घंटाघर, घसमंडी, नजिहाई बाजार, पत्थर बाजार, मोती बाजार आदि के अलावा अन्य मुख्य बाजार भी हॉट-स्पॉट क्षेत्र के चलते पूरी तरह से पूरा शहर बंद पड़े हुए हैं। इससे दुकान और कारखाने बंद होने से व्यापारी व मजदूर वर्ग की हालत बहुत खराब है। इसलिए जो 250 मीटर का जो क्षेत्र हॉट-स्पॉट ऐरिया रखा गया है। उसको केवल 100 मीटर किया जाय जिससे अर्थव्यवस्था एक बार फिर से पटरी पर लौट सके।
हाथरस 11 जून । नगर के व्यापारी नेताओं ने हॉटस्पॉट एरिया को 250 के स्थान पर 100 मीटर किए जाने की मांग प्रशासन से की है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविन्द अग्रवाल व प्रदेश सचिव योगेंद्र कुमार शर्मा उर्फ योगा पंडित ने हॉट-स्पॉट क्षेत्र 250 के स्थान पर 100 मीटिर किये जाने की मांग प्रशासन से की है। अपने बीबीसीएन न्यूज़ के माध्यम से में कहा है कि नगर में अब लगातार कुछ केस निकलने पर शहर का मुख्य बाजार पसरट्टा बाजार, चौक सराफा, नयागंज, घंटाघर, घसमंडी, नजिहाई बाजार, पत्थर बाजार, मोती बाजार आदि के अलावा अन्य मुख्य बाजार भी हॉट-स्पॉट क्षेत्र के चलते पूरी तरह से पूरा शहर बंद पड़े हुए हैं। इससे दुकान और कारखाने बंद होने से व्यापारी व मजदूर वर्ग की हालत बहुत खराब है। इसलिए जो 250 मीटर का जो क्षेत्र हॉट-स्पॉट ऐरिया रखा गया है। उसको केवल 100 मीटर किया जाय जिससे अर्थव्यवस्था एक बार फिर से पटरी पर लौट सके।
Post a Comment