हाथरस के कस्बा हसायन में हॉटस्पॉट एरिया व कोतवाली परिसर में फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी से सेनेटाइजेशन कराया गया। वही हॉटस्पॉट एरिया में ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के खुले होने की सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने बैंक कर्मियों को हिदायत देते हुये उसे आगे से बंद रखने के लिये कहा।
वही विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने किया गश्त हसायन बाजार में पसरा सन्नाटा।।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
Post a Comment