प्रशासन की संयुक्त टीम ने राइस मिल पर मारा छापा भारी मात्रा में चावल बरामद


       

हाथरस जिले की सादाबाद में जेतई रोड पर प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई है छापामार कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम सादाबाद राजेश कुमार के अलावा तहसीलदार ज्योत्सना सिंह पूर्ति निरीक्षक यतीश चंद गुप्ता मंडी समिति आदि के द्वारा मुखविर  की सूचना पर जेतईं रोड पर गरीबों को मिलने वाला राशन खरीदा जा रहा है जो एक  राइस मिल थी जहां यह चावल खरीदा जा रहा था सूचना पर एसडीएम राजेश कुमार मय फोर्स के मौक़े पर पहुंचे जिनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही अभी जारी है भारी मात्रा में चावल बरामद किया गया।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.