सुनार से मांगी 3 लाख रुपए की चौथ, सुनार ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
हाथरस: सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी अनिल कुमार वर्मा पुत्र यतेंद्र वर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी है कि अनिल कुमार से एक अज्ञात बदमाश ने फोन कर कर 3 लाख रुपए की चौथ मांगी है न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
अनिल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे यहां उस्तानी सोने चांदी का बिजनेस होता है मेरी एक दुकान रामलीला ग्राउंड पर भी है जब मैं दुकान में बैठा था तब मेरे फोन पर एक नंबर से कॉल आई जिसमें की कॉल करने वाले ने ₹300000 मांगने की बात कही मैंने मना किया तो बोला तुझे यमलोक की सैर करा देंगे। अनिल वर्मा ने उक्त मामले को लेकर एक तहरीर कोतवाली हाथरस में दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Post a Comment