हाथरस की तहसील सादाबाद में 12 वर्षीय किशोर हुआ कोरोना संक्रमित

हाथरस की तहसील सादाबाद में 12 वर्षीय किशोर हुआ कोरोना संक्रमित
सादाबाद 11जून । मड़नई के रहने वाले एक फौजी परिवार की कल आई कोविड-19 जांच रिपोर्ट में 12 वर्षीय किशोर पॉजिटिव मिला है। इस खबर के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। परिवार के कई लोगों को क्वारन्टीन किया गया है। जबकि उक्त किशोर को उपचार के लिए मुरसान के कोविड-19 हॉस्पिटल भेज दिया गया है। l एहतियातन पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। फौजी की पत्नी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इसलिए उपचार के लिए उसे करीब 3
माह पहले दिल्ली ले जाया गया था। वहां ऑपरेशन के दौरान फौजी व उसके दोनों बेटे दिल्ली में ही उसके साथ रहे। 5 जून को कार द्वारा फौजी का परिवार गांव लौटा है। फौजी के 12 वर्षीय बेटे को बुखार की शिकायत थी। इसलिए फौजी अपने दोनों बेटों को जांच के लिए सरकारी अस्पताल के गया। यहां से दोनों भाइयों के ब्लड सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेज दिए गए। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 12 वर्षीय किशोर कोरोना पॉजिटिव मिला है। जांच रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। उक्त युवक को आनन-फानन मुरसान के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि परिवार के कई लोगों सहित दिल्ली से फौजी के परिवार को लाने वाले कार चालक को भी क्वा रन्टीन किया गया है। गांव में आस पड़ोस में रहने वाले कई परिवारों को होम क्वारन्टीन कर दिया गया है। किशोर को कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना से गांव में दहशत फैल गई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग गांव पर नजर बनाए हुए है। सादाबाद में अब कोरोना पोजिटिवों की संख्या 14 हो गई है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.