हाथरस हसायन थाना क्षेत्र के गांव बदरपुर निवासी प्रेमपाल सिंह की 45 वर्षीय पत्नी शंकर वती अपने मायके गोविंद नगरिया आगरा से मोटरसाइकिल पर बैठकर मौह कस्वा के रास्ते अपने गांव वापस आ रही थीं जब वह मोहब्बतपुरा गांव से आगे निकले रास्ते में गड्ढा होने से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया जिससे मोटरसाइकिल गिर गयी गिरते ही उसकी हालत को देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौह ले गए यहां हालत को चिंताजनक देख महिला को अलीगढ़ रेफर कर दिया अलीगढ़ जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई इसकी सूचना गांव में मिली तो परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल था जिसका शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
Post a Comment