कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने गरीब को दिए 5500 रुपये और एक माह का राशन
हाथरस: हाथरस सदर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने गरीब बेसहारा की आर्थिक मदद कर पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने प्रदर्शित किया। दरअसल लॉक डाउन के चलते 1 मजदूर जिसका कि मकान मालिक, राशन दुकानदार व दूधवाला प्रतिदिन पैसे चुकाने को लेकर तगादा करते रहते थे। उक्त मजदूर 3 महीने से आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान था। इन सभी समस्या के चलते मजदूर ने आत्महत्या करने की ठान ली और जेब में सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने चल दिया तभी सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद ने उक्त मजदूर को पकड़कर समझाया साथ ही उसे आर्थिक सहायता दी जिसमें उसे महीने भर का राशन व ₹5500 मदद के रूप में दिए।
हाथरस: हाथरस सदर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने गरीब बेसहारा की आर्थिक मदद कर पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने प्रदर्शित किया। दरअसल लॉक डाउन के चलते 1 मजदूर जिसका कि मकान मालिक, राशन दुकानदार व दूधवाला प्रतिदिन पैसे चुकाने को लेकर तगादा करते रहते थे। उक्त मजदूर 3 महीने से आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान था। इन सभी समस्या के चलते मजदूर ने आत्महत्या करने की ठान ली और जेब में सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने चल दिया तभी सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद ने उक्त मजदूर को पकड़कर समझाया साथ ही उसे आर्थिक सहायता दी जिसमें उसे महीने भर का राशन व ₹5500 मदद के रूप में दिए।
Post a Comment