December 2019


       
पत्नी ने ही आशिक के साथ मिलकर की थी रिंकू की हत्या
हाथरस: विगत 11 महीने पूर्व 18 जनवरी को बांग्ला कॉलेज रोड स्थित निवासी रमन गुप्ता उर्फ रिंकू कासव हाथरस जंक्शन स्थित भैरव मंदिर के पास मिला था जिसकी हत्या को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे इसी के चलते रिंकू जो कि पूर्व में गांजा व नसीले पदार्थों का कारोबार किया करता था और कई बार जेल भी जा चुका था। जिसकी हत्या के बाद से ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी पुलिस ने रिंकू का पोस्टमार्टम कराया था जिसमें ज्ञात हुआ कि रिंकू की हत्या जहरीले पदार्थ खिलाने से हुई है। पुलिस ने उक्त मामले में रिंकू की पत्नी कुसुम गुप्ता व तीन अन्य रजत चौहान अनमोल हनी उर्फ कार्तिक को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में जाते हुए पकड़ा जिसमें कुसुम गुप्ता ने अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि रिंकू के उत्पीड़न से तंग आकर उसने रजत चौहान जो कि घर के सामने स्पोर्ट्स की दुकान पर काम करता था उससे अवैध संबंधों के चलते रिंकू की हत्या कराई थी जिसमें जिसमें योजना बनाकर अनमोल शर्मा व उसके बहनोई प्रवीण शुक्ला निवासी अजीतपुर थाना हाथरस जंक्शन को 2 लाख देकर मारने की बात तय हुई 15 जनवरी को रिंकू को जहर देकर घर में मार दिया तथा लाश को सभी लोग मिलकर अनमोल की स्विफ्ट डिजायर कार में रखकर भैरव मंदिर के पीछे खेत में डाला है अभियुक्त प्रवीण शुक्ला वर्तमान में किसी अन्य मामले में कारागार में बंद है।। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने उक्त मामले का खुलासा करते हुए चारों अभियुक्त को जेल भेजा है। जिसमें हनी उर्फ कार्तिक पुत्र अजय दुबे निवासी राठौर गली थाना कैंट जनपद गुना पूर्व में भी तीन हत्याओं के मामले में जेल से फरार था वह पुलिस द्वारा इस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। हाथरस गेट कोतवाली पुलिस को उक्त खुलासे के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा 20 हजार रुपए इनाम दिया गया है।


       
देशभर में बढ़ती जा रही क्रिकेट के प्रति दीवानगी व युवाओं में क्रिकेट की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से हाथरस में प्रथम बार टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट हाथरस क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसके संबंध में आज अन्नपूर्णा केन्टीन पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट बागला कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित होगा। टूर्नामेंट का प्रत्येक मैच वाइट लेदर बॉल से खेला जाएगा, सभी टीमें अपनी-अपनी कलर ड्रेस में मैच खेलेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन डायरेक्टर ऑफ गृह मंत्रालय आरके स्वर्णकार द्वारा किया जाएगा। वहीं टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह से संपर्क साधा जा रहा है। टूर्नामेंट में खेलने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को एक ट्रायल देना होगा जो कि फरवरी माह में बागला कॉलेज के मैदान में आयोजित की जाएगी। ट्रायल में पास होने वाले खिलाड़ी ही टूर्नामेंट में खेल पाएंगे। टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 51 हज़ार रुपये व उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए और ट्रॉफी ईनाम स्वरूप दिए जाएंगे।


       
सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्याएं
सिकंदराराऊ: पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने जनता की समस्या को सुना तो वहीं कुछ पीड़ित किसानो ने तहसील पर तैनात एक लेखपाल पर एसडीएम का संरक्षण मिलने की बात कही और आगे  कहा कि लेखपाल ने हम लोगों से अवैध तरीके से रूपये वसूल किए है वहीं सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने पीडितों की शिकायत के बाद वताया कि मे इस लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जेल भिजवाऊँगा, मे जनता के साथ हूं। 

हाथरस: योगी सरकार द्वारा ग्रामीण अंचल में व असहाय लोगों को कंबल वितरण किए जा रहे हैं इसी क्रम में हाथरस विधायक हरिशंकर माहौर ने सासनी के ग्रामीण अंचलों में गरीब व असहाय लोगों को कंबल बांटे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी, क़ानूनगो व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा  ब्लॉक सासनी में एस ए जी योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय दूसरे बैच की सखी सहेली प्रशिक्षण के अंतिम दिन बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल वर्मा।  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ,डॉक्टर  प्रदीप रावत  एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह  द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वाली 11 वर्ष से 14 वर्ष की किशोरियों को व्यक्तिगत साफ-सफाई की आवश्यकता एवं महत्व, व्यक्तिगत साफ-सफाई क्या क्यों कैसे, वातावरण एवं आसपास की स्वच्छता आवश्यकता,एवं महत्व, डायरिया प्रबंधन, स्वच्छ जल प्रबंधन, माहवारी प्रबंधन किशोरियों में खून की कमी( एनीमिया), हीमोग्लोबिन जांच, एनीमिया की रोकथाम, आई.एफ.ए गोलियो  का सेवन एवं किशोरियों का हेल्थ कार्ड भरना,योगा की जानकारी , सब्जियों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी पोस्टिक खाद पदार्थ ग्रह स्तर पर कैसे प्राप्त करें, पोषण वाटिका घर में कैसे बनाएं ,शरीर की भोजन की क्या आवश्यकता है उस के क्या कार्य हैं, किशोरावस्था के दौरान पौष्टिक भोजन की आवश्यकता, किशोरियों में भोजन की कमी से होने वाली बीमारियां एवं रोकथाम एवं पोषाहार की जानकारी के साथ-साथ किशोरियों को सरकारी विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया साथ ही  अस्पताल, पोस्ट ऑफिस, पंचायती राज, रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड थाना आदि की जानकारी दी गई । विवाह की सही उम्र के साथ साथ स्कूल जाए के लिये प्ररित किया  । प्रशिक्षण में बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि किशोरावस्था प्रत्येक महिला के जीवन का महत्वपूर्ण चरण है यह बचपन व महिला बनने के मध्य का सबसे महत्वपूर्ण चरण है स्कूल के बाहर की किशोरी बालिका 11 से 14 वर्ष की बहुआयामी आवश्यकता को समझने एवं इन किशोरी बालिकाओं को औपचारिक शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए किशोरी बालिकाओं के लिए योजना स्कीम फॉर एडोलिसेंट गर्ल्स (SAG)  प्रारंभ की गई है  प्रशिक्षण उपरांत सभी किशोरियों को ट्रेनिंग किट का वितरण किया गया एवं प्रशिक्षण में एएनएम द्वारा सभी किशोरियों के हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई |  प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग और बाल विकास की  सुपरवाइजर पुष्पलता शर्मा उषा देवी आदि उपस्थित हुई।

सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार युवक की रोडवेज की टक्कर से मौके पर हुई मौत वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल

सिकंदराराऊ /ब्रेकिंग न्यूज अलीगढ रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप कस्बा से लौटकर घर जा रहे बाइक सवार युवकों को अलीगढ से आ रही रोड बेज वस ने टक्कर मार दी जिससे दो बाइक सवार युवक घायल हो गए वहीं एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और बस चालक बस को लेकर भाग गया  घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पंहुच गए और घायल हुए दोनो युवको को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पंहुचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हाथरस रेफर कर दिया वहीं मृतक भूरे पुत्र वदन सिंह निवासी गांव खड ऊआ( अलीगढ  ) के शव को अपने कब्जे मे लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर रखा है जिसके बाद पुलिस ने मृतक युबक के घर पर घटना सूचना दी है समाचार लिखे जाने तक सीएचसी पर पुलिस फोर्स मौजूद था।


        
पति की शराब पीने की लत से परेशान महिला ने खुद को किया आग के हवाले
हाथरस: जिला अस्पताल में एक महिला 80 प्रतिसत जली हुई आई। महिला कुछ भी बोलने में असमर्थ थी। महिला के परिजनों ने बताया कि महिला ने केरोसिन डाल कर खुद को आग लगा ली है।
     रचना पत्नी विक्रम निवासी मोहल्ला खंदारी गढ़ी थाना कोतवाली हाथरस गेट, रचना का उसके पति विक्रम से शराब पीने को लेकर बिबाद चल रहा था। पति की शराब पीने की लत से परेशान रचना ने खुद को आग लगा ली। रचना की शादी 7 वर्ष पहले हुई थी। चिकित्सकों ने रचना को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।


बाइट-पीके श्रीवास्तव, चिकित्सक इमरजेंसी


       
जिला पूर्ति अधिकारी ने माल गोदाम का किया औचक निरीक्षण
हाथरस: उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम ब्लॉक गोदाम सासनी का शनिवार को जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने औचक निरीक्षण किया जहां अनियमितता पाए जाने पर मौजूद कर्मचारियों को लताड़ा। इस गोदाम से क्षेत्र में 90 राशन डीलर माल ले जाते हैं राशन डीलरों की शिकायत थी कि गोदाम इंचार्ज द्वारा प्रति एक कुंटल पर 1 किलो माल मीटर में सेटिंग करके कम दिया जाता था यदि कोई डीलर 150 कुंटल माल लेता है तो उसको तीन पट्टी कम मिलेंगे जिसकी शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।


       
बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन की टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
हाथरस: उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्टम स्ट्रैंथनिंग परियोजना के तहत बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन की टीम ने जिला अस्पताल में निरीक्षण किया वहीं कमियां पाने पर स्टाफ नर्स व चिकित्सकों नाराजगी जताते हुए हिदायत दी।


       
नगला कोठी बेलन साह पर हुआ चेयरमैन आशीष शर्मा का स्वागत
हाथरस: नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार के बाद जगह-जगह चेयरमैन आशीष शर्मा का स्वागत समारोह किया जा रहा है इसी वेला में आज कोठी बेलन साह मोहल्ले में बाल्मीकि बगीची पर नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा का स्वागत किया गया वहीं क्षेत्रीय लोगों ने नगरपालिका की सीमा विस्तार के लिए धन्यवाद जी ज्ञापित किया।


       
भतीजी को ही भगा ले गया फूफा, रिस्ते हुए शर्मसार
हाथरस: शैंकी पुत्र हरी सिंह निवासी नगला तुंदला कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पत्नी शीतल को उसका फूफा मुरारी पुत्र नदुआ निवासी टुकसान बहला-फुसलाकर ले गया है। शीतल के साथ उसकी 3 वर्षीय बेटी भी है, परिजनों को लगा किसी शीतल अपनी बेटी को  दवा दिलाने गई है जब वह घर नहीं लौटी तो आसपास  छानबीन शुरू कर दी, शीतल की दो पुत्रियां घर पर हैं वही मुरारी के भी तीन बच्चे अपने घर पर हैं। शैंकी ने बताया है कि शीतल घर में रखे 45 हजार रुपए व सोने चांदी के आभूषण भी साथ ले गई है।
        शेंकि ने किसी अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


       
एंकर--हाथरस  नागरिकता संशोधन कानून के बाद देशभर में पनपी हिंसा को देखते हुए हाथरस जिले के कस्बा सादाबाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मकानों की छत की ड्रोन से चेकिंग की. इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन के माध्यम से कस्बे की छतों को देखा गया है कि कहीं उन पर पथराव का सामान तो इकट्ठा नहीं है।।

बाईट -योगेश कुमार सीओ सादाबाद हाथरस


       
ग्रामीणों के विरोध के बाद स्थगित हुई गांव गोपाल पुर में राशन डीलर चयन की मीटिंग
हाथरस: हाथरस हसायन के गाँव गोपालपुर नगला शेख राशन डीलर की दुकान का चयन हुआ। आयोजन में ग्राम वासियों ने मीटिंग का विरोध किया ओर ग्राम वासियों का कहना है कि मीटिंग द्वारा नही वोटिंग से डीलर का चुनाव होना चाहिये। गिरीश कुमार ग्राम विकास अधिकारी का कहना है कि इस बारे में उच्च अधिकारियों  से बात करेंगें। ग्राम वासियों की शर्तें- महिला सीट हो, उम्मीदवार 10 वी पास हो, सीट सामान्य हो। ये बैठक स्थगित हुई ।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*


       
शिव देव दीक्षित को मंडल अध्यक्ष बनाने पर क्षेत्रीय लोगों ने किया जोरदार स्वागत
सासनी: हाथरस शिवशक्ति ढावे पर भारतीय जनता पार्टी के शिव देव दीक्षित को संगठन द्वारा मंडल अध्यक्ष बनने पर क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से लाद कर उनका जोशीला स्वागत किया गया। इस मौके पर रामप्रकाश शर्मा, अविनाश तिवारी, लवकुश शर्मा,कांता प्रसाद पचौरी, राधेस्याम वर्मा पूर्व सभासद, देव प्रकाश, चंचल शर्मा, कोमल सिंह तोमर ,अजय रावत, मुकेश रावत, विवेक रावत, विक्रम रावत, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, राजेंद्र कुमार, अरविंद दिवाकर, विशाल गुप्ता, विष्णु बघेल आदि लोग मौजूद रहे।


        
सरस्वती शिशु मंदिर में अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया
हाथरस: सासनी के सरस्वस्ति शिशु मन्दिर कोतवाली चौराहा पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप मे हरसोउल्लास के साथ अटल जी के छवि चित्र पर फूल माला पहनाकर मनाया गया। जिसमें जिला महामंत्री एस पी एस चौहान, मंडल अध्यक्ष ध्रुव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अभिनाश तिवारी, आशु तोश  पाठक, दीपू चौधरी, कांता पचौरी, कोमल सिह तोमर, लवकुश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सत्यपाल सिंह, पूर्व सभासद राधेस्याम, देवप्रकाश, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, चंचल शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
-------


       
हाथरस में होने वाले सपना चौधरी डांसिंग शो के पोस्टर का हुआ विमोचन, आयोजकों ने की प्रेसवार्ता
हाथरस: हाथरस के कमला श्री वाटिका में होने वाले खुशी चैरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले सपना चौधरी डांस शो को लेकर आयोजकों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अलीगढ़ रोड स्थित जैक डोनाल्ड रेस्टोरेंट पर आयोजित हुई। जिसमें सपना चौधरी के लाइव शो के पोस्टर का विमोचन किया गया। आयोजक रौनक सोलंकी ने बताया कि कमला श्री वाटिका में करीब 1000 लोगों की भीड़ के बीच सपना चौधरी अपना लाइव परफॉर्मेंस देंगी। यह कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से शुरू होकर रात 10:00 बजे तक चलेगा। यह शो गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा में मदद के लिए आयोजित किया जा रहा है। शो के कोऑर्डिनेटर पूजा रावत ने बताया कि आयोजन को पूरी तरह स्वस्थ मनोरंजन के साथ पारिवारिक रहेगा। हरियाणा के फोक संगीत के साथ नृत्य की प्रस्तुति का स्थानीय लोग आनंद ले सकेंगे
 इस मौके पर रूपेश, सचिन वर्मा, गौरव सेकसरिया, अरविंद चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


       
नगरपालिका की सीमाओं का हुआ विस्तार, शहर से सटे 30 से अधिक गांव हुए नगर पालिका में शामिल
हाथरस: हाथरस नगर पालिका परिषद की सीमा का बिस्तर हो गया है। वर्षों से शासन में लम्बित इस प्रस्ताव पर मंगलबार को कैविनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है।हाथरस नगर पालिका में लगभग 30 गांव शामिल हो गए हैं। अब शहर से सटे गांवों को भी नगर पालिका की सेवाओं का लाभ मिलेगा।
         हाथरस की सीमा के विस्तार की मांग कई वर्षों से की जा रही थी इसके लिए लंबे समय से कवायद भी जारी थी नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा से लेकर जिलाधिकारी तक ने कई बार पत्राचार भी किया नगरपालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने हाल ही में 28 नवंबर को भी प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र भेजकर हाथरस नगर पालिका की सीमा विस्तार की मांग की थी नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में कई नेताओं के सीमा विस्तार पर मंगलवार को मोहर लगी इसमें हाथरस का भी नाम शामिल है।


        
जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए शीतकालीन अवकाश में भी खुला मेघा हाई स्कूल विद्यालय*
हाथरस: बढ़ती ठंड को मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा सभी जूनियर हाईस्कूल व इंटर कॉलेज की शीतकालीन अवकाश किया गया है लेकिन इसके बावजूद जिलाधिकारी व शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए हाथरस के गांव जोगिया स्थित मेघा हाई स्कूल 24 दिसंबर को खुला रहा जिसमें ठंड में भी बच्चे पड़ने आए। ऐसे में कोई बच्चा यदि बीमार पड़ता है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।


        
सासनी में रोटरी क्लब द्वारा लगाई गई नेकी की दुकान, जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म कपड़े
सासनी: रोटरी क्लब सासनी द्वारा आज रविवार को सुबह नगर पंचायत कार्यालय पर रोटरी नेकी की दुकान लगाई गई। जिसमें जरूरतमंद लोगों को पुराने कपड़े, कम्बल, जूते, आदि सभी रोटेरियन्स ने आपस में मिलकर इकट्ठे करके वितरित किये। उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने दी और यह भी बताया कि ये सिलसिला लगभग एक हफ्ते तक चलता रहेगा। जिसमें रोजाना रोटेरियन्स मिलकर सुबह 10 बजे से कपड़ो का वितरण करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुकेश सिंघल, कमलकांत वार्ष्णेय, नगर पंचायत अध्यक्ष लालता प्रसाद माहौर द्वारा किया गया। रोटेरियन्स का समाज के प्रति सेवा भाव बखूबी देखने को मिला जहाँ कई गरम सूट, कम्बल, रजाईयां आदि भी बांटी गई। इसी के साथ सचिव विकास सिंह ने समस्त सासनी की जनता से यह भी अपील की जो लोग समर्थ हैं और अगर कुछ मदद करना चाहते हैं, उनका स्वागत है वो आगे आकर दान कर सकते है और जरूरतमंद लोग निसंकोच यहाँ से कुछ भी ले कर जा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान विमल वार्ष्णेय, साकेत गुप्ता, दिलीप अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय, यश लुहाड़िया, अम्बुज जैन, आकाश वार्ष्णेय, प्रदीप कुमार अग्रवाल, सुनील वर्मा, राज कुमार अग्रवाल, लवलेश गुप्ता, संजीव अग्रवाल, मनीष जादौन, अंजय कुमार जैन, राम बाबू लाल वर्मा, आकाश भार्गव, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, राजू वार्ष्णेय,  हिमांशु गर्ग, मनोज वर्मा, अंकुर जैन, आशीष वार्ष्णेय, पुनीत अग्रवाल, विमल शर्मा, अतुल वर्मा आदि रोटेरियन्स उपस्थित रहे।


        
हाथरस हसायन विकास खण्ड पर क्षेत्र पंचायत  की  वार्षिक बैठक की गई। जिसमें विगत वर्ष में मनरेगा का बजट दिया गया जो भी खर्चा हुआ है उसका बिल पास कराया गया, आने वाले वर्ष की कार्य शैली पर चर्चा हुई नये प्रस्ताव रखे गए। इस मौके पर वी. डी. ओ. गरिमा खरे, ब्लाक प्रमुख श्वेता सिंह, प्रमुख पति एस. सुमंत किशोर सिंह,व ब्लॉक के समस्त अधिकारी व   कर्मचारी मौजूद रहे।। ब्लॉक खण्ड हसायन के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)*

भाजपा नेता देवीचरण सेन व कुमरपाल सिंह का सासनी में हुआ जोरदार स्वागत
सासनी: हाथरस में भारतीय जनता पार्टी के नेता देवीचरण सेन व कुमरपाल सिंह के प्रथम बार हाथरस आने पर उनका सासनी में सत्यम जी के आवास पर जोरदार स्वागत हुआ। समाज सेवी रमेश चंद्र नन्द, सत्यम ,देव प्रकाश, सुभाष ठाकुर ,रिंकू ठाकुर आदि मौजूद थे।


       
हाथरस जंक्शन के गांव गढ़ी धारू के आठ लोगों को कोतवाली में दी थर्ड, ग्रमीणों ने किया प्रदर्शन
हाथरस : कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस पर गांव गढ़ी धारू के आठ लोगों को अवैध तरीके से हिरासत में रखकर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा है। रविवार की शाम सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के साथ ग्रामीण कोतवाली पहुंचे तथा मामले की शिकायत की। सीओ ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत किया।
           हाथरस जंक्शन कोतवाली के गाँव गढ़ी धारू में 17 दिसंबर की रात मधुमक्खी पालक अनेक सिंह के साथ लूटपाट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गांव से ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। आरोप है कि पूछताछ के नाम पर दो दिन तक हवालात में रखा तथा मारपीट की गई। कोतवाली पहुंचे लोगों ने पुलिस पर करंट लगाने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने ब्रजमोहन पुत्र सत्यपाल, चंद्रभान पुत्र बनवारी लाल, कृष्ण कुमार पुत्र गोपाल सिंह, अंकित पुत्र गोपाल सिंह, धमेर्ंद्र पुत्र भगवती प्रसाद, हरि सिंह पुत्र नत्थीलाल, सुनील कुमार पुत्र कालीचरन व रोहित पुत्र विजयपाल को हिरासत में लिया था। इनमे से कई लोग चलने की हालत में नहीं हैं। मारपीट के बाद भी जब कुछ नहीं मिला तो इन्हें छोड़ दिया गया। ग्रामीणों के कोतवाली पर एकत्रित होने की जानकारी पर सीओ राजीव कुमार भी पहुंच गए। उन्होंने विधायक व पीड़ित लोगों से बात की। उन्होंने जांच का भरोसा दिलाया। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


        हाथरस हसायन में  वर्तमान में चल रही तनावपूर्ण स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए इंस्पेक्टर ऐ के सिंह ने पुलिस बल के साथ अपनी पैनी नजर रखते हुए फ़्लैग मार्च किया जो  कोतवाली से मुहल्ला अहिरान, मोहल्ला किला खेड़ा बांड तिराहे से मोहल्ला कछियांन, मोहल्ला दखल, मोहल्ला जाटवान, पुरदिल नगर तिराहे होते हुए। मैन बाजार में माइक पर एलाउंस मेन्ट करते हुए। धरना प्रदर्शन करना, ग्रुप बनाकर न घूमने के लिए व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा व  धारा 144 के बारे में बताया।।।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*


       

हाथरस CAA के विरोध में मुस्लिम समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन के बाद किया पथराव व प्रदर्शन,

जुमे की नवाज अदा के बाद मुस्लिम समाज ने जमकर किया CAA का विरोध प्रदर्शन कर पुलिस पर किया पथराव मची भगदड़ ,

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर भाजी लाठियां मची भगदड़,

घटना की सूचना पर जिले के आला अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद,

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर किया मुस्लिम समाज ने वबाल व प्रदर्शन,

पथराव में 4 पुलिसकर्मी और 2 स्थानीय निवासी हुई घायल,

जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी किया मुस्लिम समाज के सेकंडों लोगो ने प्रदर्शन,

 सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के निकट स्थित जामा मस्जिद के पास की घटना।

अनियंत्रित होकर खाई मे जा  पलटा ट्रेक्टर ट्राली

सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड पर स्थित गांव हवीपुर के समीप एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अन्यत्र होकर खाई मे पलटा वताया जाता है कि आज शाम के समय pwd विभाग के ठेकेदार का ट्रेक्टर और ट्राली कासगंज की तरफ से आ रहा था तभी अचानक अगले पहिए मे पंचर होने की वजह से अन्यत्र होकर ट्रेक्टर ट्राली गांव हवीपुर के समीप खाई मे जाकर पलट गया गनीमत रही है कि इस घटना मे कोई हताहत होने की खबर नही है  रिपोर्ट==सुशील कुमार


        
हाथरस:-मौजूदा प्रधानपति की हत्या करने के लिए हाथ मे तमंचा लेकर ग्राम प्रधान के घर मे घुसा पूर्व ग्राम प्रधान, प्रधानपति के समर्थकों ने हाथ मे तमंचा लेकर पंहुचे दबंग पूर्व प्रधान दारासिंह को पकड़ा, पूर्व प्रधान का हाथ मे तमंचा लेकर दबंगई दिखाते हुए वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, थाना कोतवाली सिकन्दराराऊ क्षेत्र की फुलरई मुग़लगढ़ी ग्राम पंचायत का मामला।

सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए पुलिस फोर्स ने नुमाइश मे किया भ्रमण

सिकंदराराऊ/ कस्बा मे स्थिति ईदगाह रोड पर स्थित हिन्दू मुस्लिम एकता सांस्कृतिक  प्रदर्शनी मैं नाबालिक बच्चों के साथ बर्थडे मनाती हुई नृत्य कलाकारों  का  वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हुआ  चौकन्ना आपको  बता दें कि नुमाइश मे चल  रीना नित्य शाला में अश्लील डांस के साथ नाबालिक बच्चों का बर्थडे वीडियो वायरल होते ही व पास में बनी पुलिस  चौकी खाली दिखाई दी थी जोकि कैमरे मे केद हो गई थी जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए गत रात्रि के समय  पर पुलिस बल के साथ एसआई प्रदीप सिंह और एस आई रामशरण और  पीएसी बल के साथ नुमाइश मे भ्रमण  किया गया वही एसआई प्रदीप सिंह ने सभी दुकानदार व डांस पार्टी वाले को चेतावनी दी यदि अगली बार ऐसा हुआ तो विभिन्न धाराओं के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी


       
हसायन कोतवाली में हुई शांति के व्यवस्था की बैठक
हाथरस: हसायन कोतवाली में इंस्पेक्टर एके सिंह ने शांति व्यवस्था की बैठक बुलाई। सरकार द्वारा लागू नागरिकता कानून का सम्मान करेंl असामाजिक तत्व किसी भी तरह का अफवाह ना फैलाएं l नगर व  क्षेत्र के गणमान्य लोगों से अपील है की शांति व्यवस्था बनाए रखें l
रिपोर्ट यतेंद्र प्रताप

हाथरस: दिन पर दिन बढ़ती जा रही सर्दी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर रात्रि में अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है जिससे कि आने जाने वाले लोग आग पर अपने शरीर को तपन दे सकें वहीं दूसरी ओर नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने अपने कार्यालय के नजदीक एक रेन बसेरा लगाया है जिसका उद्घाटन आशीष शर्मा ने फीता काटकर किया रेलवे स्टेशन व जिला चिकित्सालय में आए हुए तामीर दार व आने जाने वाले लोग रात्रि में रैन बसेरा में आराम कर सकते हैं जहां पीने के पानी व शौचालय की भी व्यवस्था कराई गई है।

हाथरस: दिन पर दिन बढ़ती जा रही सर्दी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर रात्रि में अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है जिससे कि आने जाने वाले लोग आग पर अपने शरीर को तपन दे सकें वहीं दूसरी ओर नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने अपने कार्यालय के नजदीक एक रेन बसेरा लगाया है जिसका उद्घाटन आशीष शर्मा ने फीता काटकर किया रेलवे स्टेशन व जिला चिकित्सालय में आए हुए तामीर दारवा आने जाने वाले लोग रात्रि में रैन बसेरा में आराम कर सकते हैं जहां पीने के पानी व शौचालय की भी व्यवस्था कराई गई है।


हाथरस: सिकंदराराऊ के कस्बा हसायन के गांव धुबई निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने प्रधान पर करोड़ो रुपयों के घोटाले का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन वीडियो व ब्लॉक प्रमुख पति सुमंत किशोर को सौंपा है।
      जिसमें उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत धुबई विकासखंड हसायन में करोड़ों रुपए के विकास कार्य में घोटाले के संबंध में प्रधान द्वारा फर्जी सदस्यों के हस्ताक्षर दिखाकर पैसा आवंटित करा लिया। जिसकी जांच होनी चाहिए। ज्ञापन देते समय उनके साथ नो पंचायत सदस्य और भी थे।

४७वी मंडलीय जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन अलीगढ़ के रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर कॉलेज में हुआ था जिसमें नगला रूँद रोड मेडू हाथरस के दीप इंटर कॉलेज  के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया तथा ग्रामीण अंचल का नाम रोशन करते हुए मंडल में सर्वाधिक चयन पाकर अपने क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय की ओर से कुल अठारह विद्यार्थी व दो शिक्षकों का चयन जनपदीय प्रदर्शनी द्वारा हुआ जिनमें सोलह विद्यार्थी व दोनों शिक्षक मंडलीय प्रदर्शनी में स्थान प्राप्त करने में सफल रहे
प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी - आर्यन देव अरुण कुमार आशीष अग्रवाल हर्ष कुमार आदि छात्र एवं वंशिका सिंह टीना कुशवाह  शाइला  खान आदि छात्राएं व शिक्षक कपिल शर्मा रहे
द्वितीय  पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी - रेखा कुमारी  रश्मि हर्षिता सिंह अंजलि कुमारी आदि छात्राएं रहीं
छात्र रोहित कुमार पुष्पेंद्र कुमार व शिक्षक चिराग  अग्रवाल रहे
आगामी सैंतालीस वीं राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी 17-20 दिसंबर मेरठ के स्नातक धर्म स्कूल में प्रतिभाग करेंगे
प्रधानाचार्य इलफाम खान डायरेक्टर श्री देवेन्द्र कुमार उपप्रधानाचार्य मुरारी लाल अध्यापक श्री दिनेश गुप्ता एवं समस्त स्टाफ ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी हैं
विद्यालय संरक्षक व नगर पंचायत मेडू अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह आर्य ने विद्यालय परिवार को बधाई व शुभकामनाएं व्यापत की है।

छात्रवृति घोटाला करने वालों के यहां पर ईओडब्लू की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ दी दविश
सिकंदराराऊ : प्राइवेट विधालय संचालकों पर करोडों का छात्रवृति घोटाला करने के आरोप मे आज आरोपियों को पकडनें के लिये ईओडब्लू टीम के प्रभारी शिव प्रसाद दुबे ने दविश दी
कोतवाली पर जानकारी देते हुये ईओडब्लू कानपुर के इंसपेक्टर शिव प्रसाद दुबे ने बताया कि सिकंदराराऊ तहसील के सात विद्यालय के प्रबंधकों पर करोडों रूपया फर्जी छात्र संख्या दिखाकर अवैध रूप से हडपनें के आरोप के तहत रिपोर्ट दर्ज है। वही भृष्टाचार के इस मामले में शामिल तत्तकालीन समाज कल्याण अधिकारी वीरेन्द्र पााल सिंह को पूर्व मे पुलिस द्वारा स्थानीय पंत चौराहे से गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका था जो कि अभी जेल में बंद है। उसके अलावा भी सात स्कूलों के एक ही प्रबंधक सहित उसके भाई, रिश्तेदार और लोगों के खिलाफ 24 करोड 78 लाख 152 रूपया का छात्रवृति घोटाला का अभियोग पंजीकृत है जिसमे उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए गए है जिनकी गिरफ्तारी के लिये आज दविश दी गयी थी लेकिन दविश के दोरान कोई आरोपी हाथ नही लगा है। वही आगे ईओडब्लू टीम के प्रभारी शिव प्रसाद दुबे ने बताया कि उनके एक भाई द्वारा मेरे सरकारी मोवाइल सहित दूसरे मोवाइल पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी। उसके आगे इंसपेक्टर ईओडब्लू ने बताया कि सिकंदराराऊ तहसील के सात स्कूल संचालकों व प्रबंधकों के खिलाफ करोडों रूपया की छात्रबृति घोटाला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज जिनको गिरफ्तार करने के लिये कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर दविश दी गयी है। लेकिन कोई भी आरोपी अभी हाथ नही लगा है। दुबे ने अंत में बताया कि भृष्टाचार में समलित नामजद आरोपियों को किसी भी कीमत पर छोडा नही जायेगा जिनको पकडनें के लिये जल्दी भारी मात्रा मे पुलिस वल के साथ दविशें दी जायेगी। जिसके बाद टीम वापस लोट गई।


        
बस स्टैंड पर नगर पालिका द्वारा लगाया गया रैन बसेरा ,चेयरमैन ने फीता काटकर किया उद्घाटन
हाथरस: बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा हाथरस के बस स्टैंड पर रेन बसेरा लगाया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने फीता काटकर किया। साथ ही रेन बसेरा में रखने वाले लोगों के लिए पीने का पानी व टॉयलेट की व्यवस्था भी कराई।


       
हाथरस जंक्शन के शिव दुर्गा मैरिज होम में रविवार को आयोजित होगा चौरासी के सेंगर समाज के ठाकुरों का महासम्मेलन
हाथरस: जनपद हाथरस अलीगढ़ की चौरासी के सिंगर समाज के ठाकुरों का द्वितीय ऐतिहासिक महासम्मेलन रविवार 15 दिसंबर को हाथरस जंक्शन के शिव दुर्गा मैरिज होम में आयोजित होगा।


       
तालाब चौराहे पर गुंडा टैक्स की वसूली के विरोध में टेंपो चालकों ने किया प्रदर्शन, पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
हाथरस: प्रदेश सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से सड़कों पर ठेका व रोड टैक्स आदि वसूली करने पर रोक लगा दी गई है। लेकिन फिर भी दबंग किस्म के लोग प्राइवेट वाहन चालक, टेंपो चालक व प्राइवेट बस चालकों से सड़कों पर गुंडा टैक्स की वसूली करते रहते हैं।
      हाथरस के विभिन्न मार्गों पर टेंपो चालकों से क्षेत्रीय दबंग गुंडा टैक्स वसूल करते आ रहे हैं शुक्रवार को तालाब चौराहे पर समस्त टेंपो चालक एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां दबंगों द्वारा गुंडा टैक्स वसूलने की शिकायत की। जिस पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि कोई तुमसे किसी भी प्रकार का टैक्स मांगता है या वसूली करता है तो उसकी शिकायत तुरंत संबंधित थाने में करें। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा टेंपो चालक ने बताया कि उक्त दबंग किस्म के लोग गांव दयानतपुर में रहते हैं जिन्हें गुंडा टैक्स ना देने पर वह टेंपो चालकों से मारपीट करते हैं वह 300 रुपये प्रतिमाह व 30 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से गुंडा टैक्स वसूल करते हैं। जबकि शहर में लगभग 300 से अधिक टेंपो हैं जिन से लगभग 3 लाख रुपये की वसूली प्रति माह के हिसाब से यह लोग कहते हैं।


       
हाथरस: चंद्रभान पुत्र राम खिलाड़ी निवासी पेट गांव मुरसान के साथ गांव के ही छह नामजद लोगों ने करीब डेढ़ माह पूर्व मारपीट व धारदार हथियारों से हमला किया जिससे चंद्रभान गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाने आई उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की और बद नियत से अपने घर में खींच ले गए और चार नामजद आरोपियों ने बलात्कार भी किया। चंद्रभान ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने चंद्रभान की पत्नी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की  रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन चंद्रभान के साथ हुई मारपीट  की कोई रिपोर्ट नहीं लिखी। दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस उन आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही। जबकि दो आरोपियों ने इस मुकदमे से जमानत भी करा ली है पीड़ित चंद्रभान चल नहीं सकता तो खिसकते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
     चंद्रभान ने बताया कि 31 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे प्रार्थी को उसके ही गांव के ही युवक अपने हाथों में लिए बंदूक, धारदार हथियार, लाठी तमंचे से लैस होकर मेरे साथ मारपीट करने लगे। जिसमें चंद्रभान को काफी गंभीर चोटें आई और प्रार्थी को बचाने आई उसकी पत्नी हरदेवी को बदनीयत से पकड़कर अश्लील हरकत की थी और पत्नी को खींच कर उक्त लोग अपने घर ले गए और हथियार के बल पर चंद्रभान की पत्नी के साथ बलात्कार किया। उक्त मामले की शिकायत पुलिस को की गई पुलिस ने चंद्रभान की पत्नी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली लेकिन चंद्रभान के साथ हुई मारपीट व उसके आई गंभीर चोट को देखते हुए। कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।



        
बागला कॉलेज के मैदान में 15 दिसंबर से होगा जनपद स्तरीय ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट (महाराणा प्रताप कप), आने वाली टीमों की एंट्री होगी निशुल्क
हाथरस: देश में बढ़ रही क्रिकेट के पति दीवानगी लोगों में नए-नए चार्म पैदा कर रही है, इसी के चलते बागला कॉलेज के मैदान में 15 दिसंबर से क्रिकेट का ऐतिहासिक टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है इसका नाम महाराणा प्रताप कप रखा गया है। आयोजक ताबिश राणा व जावेद आना ने इगलास रोड स्थित अनमोल वाटिका गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट मरहूम जनाब हिलाल अहमद कुरेशी, मरहूम जनाब मास्टर शब्बीर खां, स्व0 ठाकुर मान सिंह राणा, स्व0 पंडित प्रशांत शर्मा की स्मृति में आयोजित किया गया है, इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 टीमें हिस्सा लेंगी जिन की एंट्री फीस निशुल्क है यह टूर्नामेंट युवाओं में उभरती प्रतिभा को निखारने के लिए है टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के एल राणा करेंगे वही टूर्नामेंट में समय-समय पर पूर्व क्रिकेटर व समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा ताकि वह युवाओं को अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित कर सकें।
प्रेस वार्ता के दौरान राजा भैया गहलोत, विजेंद्र सिंह समाजसेवी, अनुज बौद्ध, सरदार सुरजीत सिंह, सपा युवा नेता मुजीब उर रहमान, समाजसेवी जावेद राणा, नवीन, मोहम्मद अकरम, इमरान आदि लोग मौजूद रहे।

खाना पकाते समय फटा प्रेशर कुकर, महिला हुई घायल
 हाथरस: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेश गंज में उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब घर में खाना पका रही महिला का गैस पर रखा प्रेशर कुकर अचानक फट गया।
       कुमकुम पत्नी सुनील निवासी गणेशगंज जोकि सुबह स्कूल जा रहे बच्चों के लिए खाना पका रही थी। तभी प्रेशर कुकर में आलू उबालने के लिए रखें। अचानक प्रेसर कुकर तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे कुकर में भरा गर्म पानी कुमकुम के ऊपर आ गया वे घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन कुमकुम को लेकर जिला अस्पताल लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर ले गए।

रेलवे ट्रैक पार करते समय महिला आई ट्रेन की चपेट में, मौके पर हुई मौत
हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव सिथरौली निवासी रुकसार पत्नी अलीशेर दौनों पति पत्नी रेलवे लाइन पार करके शमसान से लकडी का बोझ लेकर रेलवे लाइन पार कर रहे थे तभी रुकसार की ट्रैन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। यह देख गाँव के लोगों की भीड़ लग गयी तथा ग्राम प्रधान पति योगेन्द्र बघेल भी मौके पर पहुंच गए और शव को रेलवे लाइन से उठा कर घर ले आये। सूचना पाकर रुकसाना के परिवारीजन भी आ गये।


       
शादी समारोह में जा रहे युवक से 22 हजार लूटे
हाथरस: मनोज कुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी मोहल्ला नाई का नगला जोकि मंगलवार की रात्रि सासनी के निकट चौपाल सागर में के पास अपनी बहन के यहां शादी समारोह में जा रहा था तभी कुछ अज्ञात लोगों ने मनोज पर हमला कर दिया और मनोज के पास रखे 22 हजार लूट कर फरार हो गए भागते समय एक युवक को मनोज ने पहचान लिया मनोज ने कोतवाली हाथरस गेट में अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


       

विद्युत विभाग की मनमानी के चलते विकास कार्यों में आ रही अड़चनों
हाथरस: नगर पालिका द्वारा जलेसर रोड पर नाला Bनिर्माण कार्य चल रहा है जो कि लगभग 60% तक पूर्ण भी हो चुका है वहीं बालाजी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के निकट एक ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग का नाले के ऊपर रखा हुआ है। जबकि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद द्वारा कई बार लिखित में विद्युत विभाग को अवगत कराया गया है कि यदि वह ट्रांसफार्मर कुछ समय के लिए वहां से स्थानांतरित कर दें या किसी ट्रैक्टर ट्रॉली में स्थापित करा दें तो नाला निर्माण कार्य पूर्ण हो सकता है। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी हैं कि किसी की मानने को तैयार नहीं महीनों से काम इसी विद्युत ट्रांसफार्मर के कारण रुका हुआ है मंगलवार को नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा व एसडीएम सदर नीतीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर हटवाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन किया तो वह मुलाकात करने से भी कतराते रहे नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा है कि यदि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर स्थानांतरित नहीं हुआ तो वे इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों व मंत्री आदि से करेंगे।

दो ट्रकों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत मे दो लोग घायल

सिकंदराराऊ / गत रात्रि के समय अलीगढ रोड पर स्थित गांव  हुसैनपुर से आगे दो ट्रकों में आपस में आपस मे आमने-सामने से भिड़ंत हो गई  जिसमे  दोनों ट्रक  चालक गम्भीर रूप से  घायल हो गए सूचना पर पंहुची पुलिस और  पीआरबी ने दोनो  घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जंहा पर चिकित्सकों ने घायल हुए दोनो चालकों का प्राथमिक उपचार किया


कोतवाली हाथरस जंक्शन के नवागत प्रभारी लक्ष्मण सिंह का हुआ जोरदार स्वागत
हाथरस: कोतवाली हाथरस जक्शन कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा का हाथरस गेट कोतवाली मे स्थानांतरण हो जाने पर कोतवाली हाथरस जक्शन के समस्त स्टाफ व क्षेत्र के ग्राम प्रधानो तथा सभ्रांत लोगों द्वारा मनोज शर्मा का फूल माला पगडी व प्रतीकचिन्ह भेट कर भावविभोर विदाई दी। वहीं दूसरी ओर नवागत कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह का प्रतीक चिन्ह भेंट कर व मिठाई खिला कर स्वागत किया। इस मौके पर ठाकुर पंकज संतोष पंडित सोमेंद्र सिंह प्रधान पति विनोद कुशवाहा प्रधान रामपुर रवेंद्र सिंह प्रधान पति बरबाना प्रमोद मदनावत प्रमोद सेगर पूर्व प्रधान बरबाना नीरज अहेरिया आदि लोग मौजूद रहे।




हाथरस: हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव केलोरा पर बनाई जा रही गौशाला का जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी व सीडीओ ने किया निरीक्षण। साफ सफाई , बैरिकेडिंग व गायों के लिए चारा व पानी की व्यवस्था कराने को एसडीएम को निर्देशित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कैलोरा प्रवीण कुमार, सोमेंद्र सिंह प्रधान प्रतिनिधि देवीनगर राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर सिंह , हल्का लेखपाल स्योदान सिंह व तमाम लोग उपस्तिथ थे।


        
हाथरस: कोतवाली हाथरस जक्शन कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा का हाथरस गेट कोतवाली मे स्थानांतरण हो जाने पर कोतवाली हाथरस जक्शन के समस्त स्टाफ व क्षेत्र के ग्राम प्रधानो तथा सभ्रांत लोगों द्वारा मनोज शर्मा का फूल माला पगडी व प्रतीकचिन्ह भेट कर भावविभोर विदाई दी। इस मौके पर ठाकुर पंकज संतोष पंडित सोमेंद्र सिंह प्रधान पति विनोद कुशवाहा प्रधान रामपुर रवेंद्र सिंह प्रधान पति बरबाना प्रमोद मदनावत प्रमोद सेगर पूर्व प्रधान बरबाना नीरज अहेरिया आदि लोग मौजूद रहे।


        
दीपक शर्मा सहित सैकड़ों युवाओं ने फिल्म पानीपत का किया विरोध, आनंद टॉकीज में बंद कराया गया प्रसारण
हाथरस: आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' के खिलाफ जाट समाज व हिन्दू युवाओं ने मंगलबार को दीपक शर्मा के नेतृत्व में इस फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघर बाहर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उनके माध्यम से मुख्यमंत्री से उसके प्रदर्शन पर तुरंत रोक लगाए जाने की मांग की।
    दीपक शर्मा का कहना था कि यह अत्यंत दुख की बात है कि उक्त फिल्म के निर्माताओं ने ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल जाट जैसे महान पुरूष का 'पानीपत' फिल्म में चित्रण बेहद गलत तरीके से किया गया है। इसलिए वे इस फिल्म पर अविलम्ब रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। यह फिल्म मराठा और अहमद शाह अब्दाली के बीच हुए पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है।

दुपहिया वाहन चेकिंग दोरान पुलिस ने  तीन बाइकों का काटा  चालान

सिकंदराराऊ / आज पंथ चोराहै पर एस आई श्याम पाल सिंह ने मय हमराही विपिन कुमार के दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिससे दो पहिया वाहन चालकों मे हडकम्प मच गया और चेकिंग से वचने के लिए दूसरी रास्ते निकलते नजर आए चेकिंग के दौरान वगैर हैलमेट चल रहे वाहन चालकों के चालान काटे गए चेकिंग मे एस आई श्याम पाल सिंह ने तीन सवारी और वगेर हेल्मेट चल रहे तीन बाइकों का चालान काटे।



सिकंदराराऊ / आज रमेश चंद्र की अध्यक्षता मे पुरदिल नगर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया  जिसमे कहा कि दिनांक 8/12/भूमाफिया कालीचऱन जितेन्द्र और सहयोगीयों के सहयोग से शिकायत कर्ता प्रमोद पर हमला करने एवं सरकारी टीम को रोकने पर नगर की जनता मे भूमाफिया के खिलाफ रोष व्याप्त है और कहा गया कि पुलिस भूमाफिया को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है इस मौके पर प्रमुख रूप से रमेश चंद्र / रामप्रकाश / छोटे लाल / जितेन्द्र कुमार / रूप चन्द्र / छोटे लाल / महेंश चन्द्र / पंकज / मनोज चोहान / हरीओम / संजू / रामपाल / गोरव आदि लोग मौजूद थे


       
सासनी में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटना, बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की हुई चोरी
हाथरस: सासनी में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर वेखोफ़ पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। शनिवार को संजय कालोनी में शाम होते ही चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली। सासनी के गली न 1में  डॉ नरायन सिंह पूर्व प्रधानाचार्य के यहां शाम को 6 बजकर 30 मिनट पर  घर का ताला लगाकर सादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। उनके पुत्र और पुत्र वधू मथुरा से एक शादी में से लौटकर 9 वजे लोटे देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ था। घर की अलमारी में रखे गहने नगदी व एल ई डी चोर चुरा ले गए। सूचना पर पुलिस व सीओ स्क्वैड गार्ड के साथ पहुच गए । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सिकंदराराऊ कोतवाली परिसर मे  किया गया  समाधान दिवस का आयोजन 

सिकंदराराऊ / आज  कोतवाली  में समाधान दिवस का  आयोजन किया गया। जिसमे  डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा व  सीओ डाक्टर राजीव कुमार व उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा  ने थाना दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए जिसमे मे क ई  शिकायते आई जिसमे कुछ शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया और वहीं । लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा  ने कहा कि थाना समाधान दिवस की उपयोगिता तभी सिद्ध होगी, जब अधिकतम एक हफ्ते के अंदर फरियादी को न्याय दिला देंगे।
उन्होंने अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने पर आए फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनें और उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें वही डीएम ने कहा ।जमीन संबंधी मामलों का सतर्कता एवं तथ्यों के साथ निस्तारित करें।
 निस्तारण के नाम पर खानापूर्ति करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। शिकायतकर्ता को संतुष्टि प्रदान की जाए।वहीं क्षेत्राधिकारी डाक्टर राजीव कुमार  ने कहा कि थाना पर जनता से अच्छा व्यवहार करें, ताकि जनता का पुलिस-प्रशासन पर विश्वास बना रहे। उन्होंने का कहा कि जमीन संबंधी मामलों में विशेष सतर्कता बरती जाए।वहीं थाना दिवस मे सुषमा देवी पत्नी अभय कुमार निवासी जलैसरी  ने दिये गये शिकायत पत्र मे अवैध कब्जा के मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आज तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नही की है वताया कि दो महा पहले मेरे मकान पर दंवगो ने कब्जा कर रखा है जिसकी रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर कोतवाली मे दर्ज की गई थी लेकिन पुलिस को सारे साक्ष्य उपलब्ध कराने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नही की गई दवंग संजीव पुत्र ओमप्रकाश अपने अन्य साथियो के साथ शराब पीकर आए दिन गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता जिसकी वजह से हम लोग घर से बाहर नही निकल पाते है महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने पुलिस को मकान के अवैध कब्जा धारीयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है
इस मौके पर उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा / सीओ डाक्टर राजीव कुमार / थाना प्रभारी डी.के सिसोदिया / क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह / सिटी इंचार्ज प्रदीप कुमार / एस आई प्रवीण कुमार / एस आई श्याम पाल सिंह / एस आई रामशरण सिंह ,महिला कांस्टेबल  सहित अन्य पुलिस कर्मियों सहित क्षेत्रीय राजस्वकर्मी उपस्थित रहे।


        
हरि आई हॉस्पिटल में मथुरा की संस्था द्वारा लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर
हाथरस: आगरा रोड स्थित हरि आई हॉस्पिटल में कल्याणम करोति संस्था मथुरा द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान मथुरा एवं कल्याण करोति संस्थान मथुरा द्वारा माह की प्रत्येक 6 तारीख को नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर हरि आई हॉस्पिटल में आयोजित किया जाता है और अस्पताल के नेत्र सचल चिकित्सा वाहन के माध्यम से नेत्र परीक्षण एवं परामर्श कर नेत्र रोगियों के चश्मों की जांच मोतियाबिंद, परबाल, काला पानी, नाखुला आदि की जांच की जाती है। आज नेत्र चिकित्सा वाहन में हॉस्पिटल पहुंचने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सकों व मरीजों से वार्ता की, उन्हें आश्वासन दिलाया कि जल्दी आपकी आंखें ठीक होंगी वहीं हरी हॉस्पिटल में समय-समय पर आपको उपचार दिया जाएगा। इस मौके पर मधु शंकर अग्रवाल, ललित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


       
हाथरस: हैदराबाद में महिला डॉक्टर का दुष्‍कर्म और उसकी निर्मम हत्या के सभी चारो आरोपियों को तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह को एक एनकाउंटर में मार गिराया।
           पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपियों को मौका-ए-वारदात (नेशनल हाइवे-44) पर ले गई थी लेकिन वे फरार होने लगे। पुलिस ने फायरिंग की जिसमें सभी आरोपी मारे गए। इस घटना की अधिकांश नेताओं और दिग्‍गज हस्तियों व युवाओं ने सराहना की है। आइये जानते है हाथरस के लोगों की राय।


       
चैन पुलिंग के कारण तालाब चौराहे क्रोसिंग पर 30 मिनट खड़ी रही जोधपुर से बाराणसी जाने बाली ट्रैन
हाथरस: जोधपुर से वाराणसी जाने वाली ट्रेन मैं एक यात्री ने चेन पुलिंग कर दी जिसके कारण ट्रेन तालाब चौराहे फाटक पर करीब 30 मिनट खड़ी रही। जिसके कारण तालाब चौराहे क्रॉसिंग पर खड़े लोगों को काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ा।



सिकंदराराऊ / कस्बा के मौहल्ला मटकोटा मे स्थिति एक मकान मे अज्ञात युवक ने आग लगा दी जिससे घर मे रखा समान जलकर राख हो गया स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लियाकत पुत्र अव्दुल निवासी मटकोटा ने कोतवाली मे दी गई  तहरीर मे उल्लेख किया है कि मेरे घर मे रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी जिससे घर मे रखा जरूरी समान जल गया आग को देखकर स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया था मकान स्वामी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली मे तहरीर दी तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है

आज सवर्ण पिछड़ा एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष निशान्त चौहान के नेतृत्व में हैदरावाद में डॉ प्रियंका रेड्डी का वलात्कार कर जिंदा जला कर हत्या किए जाने के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।जिसमें कार्यकर्ताओं ने नारेवाजी करते हुए हत्यारोपियों को जल्द से जल्द फाँसी दिए जाने की मांग की।संस्थापक अध्यक्ष निशान्त चौहान ने कहा समुदाय विशेष के लोगों द्वारा बहन प्रियंका रेड्डी की वलात्कार कर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी जिससे देश की जनता में भारी रोष व्याप्त है। ऐसी घटनाएं देश को सर्मसार करती है श्री चौहान ने कहा ऐसी जघन्य घटना करने वाले हत्यारोपियों को जनता को सौंप देना चाहिए।श्री चौहान ने कहा की सभी हत्यारोपियों को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला देना चाहिए जिस से भविष्य में ऐसी घिनोनी घटना करने से पहले व्यक्ति सौ बार सोचे। कवि अतुल चौहान ने कहा कि प्रियंका रेड्डी का वलात्कार कर जिंदा जलाकर हत्या किए जाने से देश की महिलाएं अपने ही देश में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाया जाए। समाज सेवी मनोज पुंढीर ने कहा कि हत्यारोपियों को अविलम्ब फाँसी दे देनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में अभय चौहान एड, मनोज हिंदूवादी,हिमांशु दीक्षित एड, विवेक सिसोदिया,चंद्रप्रकाश शर्मा एड,संजय यादव, भूपेंद्र जादौन एड, संदीप उपाध्याय, अशोक वघेल, प्रवल प्रताप पुंढीर, शेलेन्द्र कुमार,रवेंद्र पाल सिंह।


       
6 दिसंबर को मुस्लिम समाज के लोग नहीं मनाएंगे काला दिवस-रईस अहमद अब्बासी
हाथरस: 6 दिसंबर 1992 में अयोध्या में हुए बलबे को लेकर जहां विश्व हिंदू परिषद शौर्य दिवस मनाता आ रहा है वही मुस्लिम समुदाय द्वारा काला दिवस 6 दिसंबर को मनाया जाता है हाल ही में 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले को लेकर फैसला आया जिसको सभी धर्मों ने तहे दिल से अपनाया। इसी को लेकर आज सदर कोतवाली में शांति व्यवस्था की बैठक बुलाई गई जिसमें नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंचासीन जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा एसडीएम सदर नीतीश कुमार अधिशासी अधिकारी डॉक्टर विवेकानंद गंगवार आदि ने सभी गणमान्य लोगों से 6 दिसंबर को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।


      
सासनी में चोरों ने दी दस्तक, कोतवाली से कुछ दूरी पर ही इनवर्टर बैटरी की दुकान से ताला काटकर हुई चोरी
हाथरस: सासनी में लगातार हो रही चोरियां पुलिस के लिए बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह बनी हुई हैं हाल ही में हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस की टीम के साथ मिलकर एक बड़े चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा था उसके महज कुछ रोज बाद ही सासनी में चोरों ने दस्तक दे दी चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सासनी कोतवाली से कुछ ही दूरी पर इनवर्टर बैटरी की दुकान में ताले काटकर अंदर से हजारों रुपए की बैटरी इनवर्टर चोरी कर ले गए।
        सासनी के गांव अजरोई निवासी देवेश कुमार पुत्र जगवीर सिंह की कोतवाली चौराहे पर बैटरी इन्वर्टर की दुकान है 3 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने ताले काटकर दुकान से हजारों रुपए की बैटरी इनवर्टर चोरी कर लेगए।


       
हसायन क्षेत्र के गांव भरतपुर में चल रही चकबंदी में ग्रामीणों द्वारा धांधली के आरोपो पर एसडीएम सिकंदराराऊ विजय शर्मा ने चकबंदी विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों की शिकायतों को सुना। जिसमे कुछ ग्रामीणों का कहना है कि चकबंदी नही होनी चाहिए।  क्योकि इसमे दबंग लोगो ने चकबंदी कर्मचारियों के साथ सांठ गांठ करके अपने चक सही बनवा लिके है। वही दूसरे पक्ष के ग्रामीणो का कहना था कि दबंग किस्म के लोगो ने अधिक जमीन पर कब्जा कर रखा है। और चकबन्दी होने से कई कई एक फायदे है सभी को रास्ता ,चकरोड , व नालीकी व्यवस्था हो जायेगी। एवम जिन लोगो की जमीनो पर दबंग लोगो का अवैध कब्जा है उनकी जमीन मिल जायेगी।


       
सासनी के संपूर्ण समाधान दिवस में सभासद ने की नगर पंचायत ठेकेदारों की शिकायत, शौचालय निर्माण में प्रयोग कर रहे हैं बदरफुट की जगह बालू
हाथरस: सासनी तहसील में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें तमाम शिकायतें आई। केवल 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हुआ।
     वही उसमें एक शिकायत सासनी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में चल रहे शौचालय व कमरे निर्माण की थी। जिसमें वार्ड सभासद विपिन कुमार ने नगर पंचायत के ठेकेदारों पर धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया की शौचालय निर्माण में प्रयोग होने वाली ईट पिला हैं,   व बदरफुट की जगह बालू का प्रयोग किया जा रहा है। निर्माणाधीन जगह पर बरसों पुराने हरे छायादार वृक्ष लगे हुए थे इनमें एक पीपल व एक सफेदा का था बिना अनुमति के वह दोनों पेड़ भी वहां से काट दिए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया वहीं सभासद ने बताया कि बदरपुर की जगह बालू का इस्तेमाल करने पर विरोध किया तो ठेकेदारों ने आधी रात में बालू वहां से हटवा दी साथ ही साथ निर्माण कार्य में 10/1 का मसाला प्रयोग किया जा रहा है। जोकि नियम विरुद्ध है।



रोटरी क्लब सासनी ने काशीपुर के होटल मेनोर में चल रहे डिस्ट्रिक्ट 3110 के चार दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स (रायला) के कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए अपने क्लब से 2 बच्चों की प्रतिभागिता कराई। रायला में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के 134 क्लबो से कुल 56 बच्चे जगह जगह से भाग लेने के लिए पहुँचे और 4 दिन तक एक साथ रहकर लीडरशिप की कार्यशाला में सम्मलित हुए जिसमें सासनी क्लब द्वारा नैंसी अग्रवाल (कक्षा 8) और पीयूष वरदानी (कक्षा 9) के प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में सासनी के नाम के झंडे गाड़ दिये। अध्य्क्ष विपुल लुहाड़िया और सचिव डॉ विकास सिंह जब कार्यक्रम के समापन समारोह में काशीपुर पहुँचे तो कार्यशाला चला रहे अधिकारियों ने प्रतिभागी नैंसी अग्रवाल की तारीफों का सिलसिला शुरु कर दिया और बताया कि उसको "छोटा पैकेट" की उपाधि से यहाँ पर डिस्ट्रक्ट गवर्नर किशोर कतरू द्वारा नवाजा गया। इस कार्यक्रम में टी शर्ट मेकिंग प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता में नैंसी ने प्रथम स्थान हासिल करके रोटरी क्लब सासनी का परचम लहराया, यहीं पर सिलसिला खत्म नहीं हुआ पुरुस्कार वितरण के दौरान नैंसी अग्रवाल को रायला में उनकी प्रतिभाओं के लिए विशेष पुरुस्कार से सम्मानित भी किया गया। अलीगढ़ से तरुण सक्सेना, लालेश सक्सेना, चेतन पांडेय, अम्बरीष अग्रवाल, सासनी से विपुल लुहाड़िया, विकास सिंह, काशीपुर से पवन अग्रवाल, अतुल असावा, मुक्ता सिंह, अनुराग सिंह आदि मौजूद रहे।


       

हाथरस: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस जंक्शन पुलिस ने कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा के कुशल नेतृत्व में एक अवैध रूप से नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। जहां से उन्होंने चार अभियुक्त को मय देसी शराब की 70 पेटियां देसी शराब बनाने का सामान के साथ गिरफ्तार किया है। सभी चारों आरोपी कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के हैं। जो कि पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं व अन्य मामलों में वांछित हैं वही एएसपी सिद्धार्थ वर्मा द्वारा अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।


       
हसायन के श्री दाऊजी महाराज के  प्रांगड़ में भारतीय जनता पार्टी हसायन मंडल के कार्यकर्ताओ की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि ब्रज क्षेत्री महामंत्री हेमेंद्र शर्मा ,भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, रूपेश उपाध्याय, भूरा पहलवान,  हसायन मंडल अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, चेयरमेन पति चंद्र प्रकाशमाहौर,यादराम छौंकर, सत्यपाल दिवाकर, भगवान सिंह बघेल, प्रताप भानू, सुरेंद्र कुशवाह, नारायण पंडित,टिंकू माहौर,चरण सिंह, भवेश कुमार, राहुल कुमार, हिमांशु वाष्णेय, संदीप गुप्ता , राम कुमार वाष्णेय, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।


       
पुरदिलनगर/ सिकन्दराराव। ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर पुरदिलनगर में हुई मूर्ति चोरी की घटना प्रशासनिक अकर्मण्यता और अराजक तत्वों के दुस्साहस का एक ताजा उदाहरण है। 72 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के हाथ खाली हैं। उक्त बातें मन्दिर परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कर्मयोग सेवा संघ के अध्यक्ष विवेकशील राघव ने कहीं।

राघव ने कहा कि 115 वर्ष पुरानी अष्टधातु की प्रतिमाओं को इस प्रकार से मन्दिर से निकाल ले जाना अराजक तत्वों के बुलन्द हौसले का परिचायक है। इस मंदिर से पुरदिलनगर ही नहीं अपितु समूर्ण क्षेत्र की जनभावनाएं जुड़ी हुई हैं।

भ्रष्टाचार आदि में व्यस्त प्रशासन अपराधियों में भय व्याप्त करने में असफल सिद्ध हुआ है।

आने वाले 24 घण्टे में यदि प्रतिमाओं को बरामद कर अपराधियों को जेल नहीं भेजा गया तो पुरदिलनगर सहित क्षेत्रीय हिन्दू समाज क्रमिक धरना देने को विवश होगा।

इस दौरान सन्तोष पुंढीर, हिमांशु जाखेटिया, कमल जाखेटिया, सचिन जाखेटिया, गोपाल जाखेटिया, सचिन दीक्षित, अभिनव जाखेटिया, राजकुमार माहेश्वरी, मुकेश चौहान आदि उपस्थित थे।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.