आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने ही जहरीला पदार्थ खिलाकर की थी रिंकू नशा कारोबारी की हत्या
पत्नी ने ही आशिक के साथ मिलकर की थी रिंकू की हत्या
हाथरस: विगत 11 महीने पूर्व 18 जनवरी को बांग्ला कॉलेज रोड स्थित निवासी रमन गुप्ता उर्फ रिंकू कासव हाथरस जंक्शन स्थित भैरव मंदिर के पास मिला था जिसकी हत्या को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे इसी के चलते रिंकू जो कि पूर्व में गांजा व नसीले पदार्थों का कारोबार किया करता था और कई बार जेल भी जा चुका था। जिसकी हत्या के बाद से ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी पुलिस ने रिंकू का पोस्टमार्टम कराया था जिसमें ज्ञात हुआ कि रिंकू की हत्या जहरीले पदार्थ खिलाने से हुई है। पुलिस ने उक्त मामले में रिंकू की पत्नी कुसुम गुप्ता व तीन अन्य रजत चौहान अनमोल हनी उर्फ कार्तिक को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में जाते हुए पकड़ा जिसमें कुसुम गुप्ता ने अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि रिंकू के उत्पीड़न से तंग आकर उसने रजत चौहान जो कि घर के सामने स्पोर्ट्स की दुकान पर काम करता था उससे अवैध संबंधों के चलते रिंकू की हत्या कराई थी जिसमें जिसमें योजना बनाकर अनमोल शर्मा व उसके बहनोई प्रवीण शुक्ला निवासी अजीतपुर थाना हाथरस जंक्शन को 2 लाख देकर मारने की बात तय हुई 15 जनवरी को रिंकू को जहर देकर घर में मार दिया तथा लाश को सभी लोग मिलकर अनमोल की स्विफ्ट डिजायर कार में रखकर भैरव मंदिर के पीछे खेत में डाला है अभियुक्त प्रवीण शुक्ला वर्तमान में किसी अन्य मामले में कारागार में बंद है।। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने उक्त मामले का खुलासा करते हुए चारों अभियुक्त को जेल भेजा है। जिसमें हनी उर्फ कार्तिक पुत्र अजय दुबे निवासी राठौर गली थाना कैंट जनपद गुना पूर्व में भी तीन हत्याओं के मामले में जेल से फरार था वह पुलिस द्वारा इस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। हाथरस गेट कोतवाली पुलिस को उक्त खुलासे के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा 20 हजार रुपए इनाम दिया गया है।