August 2020


 भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा हमारे हाथरस के आदरणीय श्री बृज बहादुर जी भारद्वाज को प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित करने के बाद जिले में प्रथम बार आगमन पर भारतीय जनता पार्टी मंडल हाथरस जंक्शन द्वारा कैलोरे चौराहे पर मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह के नेतृत्व में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला व पटका पहनाकर, पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया ।मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, मंडल महामंत्री महेश चंद्र वर्मा, मंडल महामंत्री योगेश कुमार द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष को बुके भेंट किया। स्वागत कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद मदनावत, चौधरी अमर सिंह, अनिल कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार सेंगर ,रुपेश कुमार सेंगर ,अनिल राजपूत, सचिन कुमार, दिनेश  सेगर ,केहरी सिंह ,रोहतास, सचिन कुमार, उपेंद्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


 छात्र सभा राष्ट्रीय लोक दल जनपद हाथरस के जिला अध्यक्ष इरफान मलिक के नेतृत्व में रालोद छात्र सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जेई व नीट की परीक्षा को निरस्त करने के लिए राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन एडीएम हाथरस को सौंपा।


इरफान मलिक ने मांग की है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए सरकार व शिक्षा संस्थानों को  जेई व नीट की परीक्षा स्थगित करनी चाहिए क्योंकि कोविड-19 वापस हवा से हवा में प्रदूषित कर रहा है।

काफी समय से शिक्षण संस्थान संचालित ना होने की वजह से परीक्षार्थियों की तैयारी नहीं हो सकी है। 

कोविड-19 की वजह से यातायात बाधित है।

का याद बाधित होने की वजह से परीक्षार्थियों को आवागमन मैं समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

परीक्षार्थियों को एकत्रित होने की वजह से कोविड-19 फैलने का खतरा अधिक रहेगा। इस मौके पर उपस्थित रालोद  नेता आशीष चौधरी योगेश पूनिया महिपाल सिंह मनोज चौधरी रिंकू खान आहिल मलिक अंकित पूनिया जय वीर सिंह प्रदीप चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।


 सासनी में बृज बहादुर भारद्वाज के आगमन पर हुआ स्वागत

हाथरस: सासनी तहसील के  विकासखंड के मीटिंग हॉल में भारतीय जनता पार्टी के ब्रज बहादुर भारद्वाज को पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है आज उनके गृह जनपद में  पहली बार आगमन पर उनके साथ हाथरस सांसद राजबीर सिंह व सदर विधायक हरी शंकर महोर का ब्लॉक प्रमुख पति हेम सिंह ट्ठेनुआ ग्राम प्रधानों व क्षेत्रीय  भाजपा नेताओं ने उनका फूल माला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोशीला स्वागत किया है और क्षेत्र में जगह जगह उनका फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया है और भारतीय जनता पार्टी के नारे लगाए गए।


 हाथरस थाना हसायन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी देर रात बाइक सवार 4 अंतर्जनपदीय वाहन चोर बदमाशों से गाँव गडोला के पास हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में चारो वाहन चोर गिरफ्तार, चारों के कब्जे से 4 तमंचे देशी 315 बोर और कारतूस हुए बरामद पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उनसे चोरी की 15 मोटरसाइकिल हुई बरामद, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस प्रकाश कुमार ने पूरे मामले का किया खुलासा पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी  मृदुल कुमार सिंह, रामाधार यादव, अरविंद सिंह, तेजेन्द्र सिंह, राहुल कुमार, तरुण कुमार, राहुल कुमार, विक्रांत, मोमीन अली थे। सभी अभियुक्तों को भेजा जेल।

बाईट-  *श्री प्रकाश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक*

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


 हाथरस: सासनी विकास खंड के गांव बसई काजी में आज पंचायत सचिवालय का भूमि पूजन प्रधान प्रदीप गुप्ता द्वारा व ग्रामीणों के सहयोग से एवं सचिव मनोज शर्मा द्वारा शुभारंभ किया गया और गांव का विकास इससे पहले सार्वजनिक शौचालय हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर वह आसमान भारत और स्कूल से ग्रामीण लोगों में खुशी की लहर दौड़ी।


 कंडक्टर को बंधक बनाकर  ट्रक से 8 टायर चोरी,टायरों की कीमत लगभग दो लाख 



 हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में आगरा रोड पर एक ट्रक एपी 26 टी जे 0 549 आगरा इंदौर ट्रांसपोर्ट कंपनी नंदलालपुर पर खड़ा हुआ था जहां से बीती रात कंडक्टर को बंधक बनाकर ट्रक को सादाबाद लाया गया सादाबाद में रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रक से  टायर को  खोल ले गए।   बल्कि कंडक्टर से जमकर मारपीट की गई व उससे  पांच  हजार रुपये भी ले गए हैं।। कंडक्टर का मोबाइल भी अपने साथ ले गए 8 टायरों की कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक द्वारा 112 पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस कोतवाली की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है घटना की छानबीन की जा रही है।


 BBCN न्यूज की खबर का असर, किसानों ने विधुत लोडिंग के अधिकारियों ने दिए पुनः जांच के आदेश

हाथरस: सासनी क्षेत्र के विद्युत खंड तृतीय सासनी के गांव ततारपुर गांव में नलकूप विद्युत उपभोक्ता विद्युत लोडिंग को लेकर विद्युत विभाग पर आरोप लगाया था कि एक तरफ प्रदेश की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की ढोल पीट रही है यहां किसानों के साथ विद्युत विभाग द्वारा लोडिंग को लेकर शोषण कर रहा है 25 के ट्रांसफार्मर पर 3 नलकूप कनेक्शन हैं जिसमें टीम द्वारा जांच की गई की कोई 18 h s 20 hs का  लोड दिखाया गया। जिसमे किसानों में संदेह उत्पन्न हो गया है कि 25 का ट्रांसफार्मर और 2018-19 के लोड दिखाकर अधिक लेने की कोशिश की जा रही है। इस विभाग को बीबीसीएन न्यूज़ चैनल पर प्राथमिकता के साथ दिखाया गया जिसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किसानों के लोडिंग को पुनः जांच करने के आदेश दिए।




 सिकंदराराऊ पुलिस ने लूटपाट, छेड़छाड़ व मारपीट के वांछित आरोपी वरुण को किया गिरफ़्तार

सिकंदराराऊ: कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर घर में घुसकर लूटपाट छेड़छाड़ एवं मारपीट करने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को कस्बा पुरदिलनगर के मोहल्ला जलेसरी गेट स्थित जन सेवा केंद्र से गिरफ्तार किया। क्राइम निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा पुरदिलनगर में एक महिला ने गत 8 जुलाई को न्यायालय के आदेश पर सनी उर्फ सुनील व विनय पुत्रगण ओमप्रकाश निवासी गण मोहल्ला जलेसरी गेट के खिलाफ घर में घुसकर लूटपाट, छेड़छाड़ व मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो उसमें मीनाक्षी व वरुण का नाम प्रकाश में आया।



 हाथरस कस्बा हसायन में उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ विजय शर्मा ने कस्बा हसायन में प्रतिबंधित पॉलीथिन  के खिलाफ चलाया चलाया अभियान। प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त कर बसूला शमन शुल्क। इस मौके पर  विजय शर्मा, क्षेत्राधिकारी  सुरेंद्र सिंह, ईओ सत्यपाल सिंह, थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।

बाईट- *सत्यपाल ई ओ*

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*


 सासनी के गांव बिजहारी के प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी

हाथरस: सासनी क्षेत्र के गांव बिजाहरी के प्राथमिक विद्यालय में गेट व कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर बर्तन व कुछ समान चोरी कर ले गए। अध्यापिका ने चोरी की घटना को बताया पुलिस को सूचना देकर मौके पर पुलिस ने मौका मुयायना किया।


 हाथरस/ सिकंद राऊ-- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा समाजवादी जिलाध्यक्ष हाथरस पर श्री युवराज सिंह यादव के हाथों जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई श्री यादव को अध्यक्ष पद पर घोषित होने के साथ कार्यकर्ताओं ने श्री यादव के कैंप कार्यालय सिकंदराराऊ  पर फूल मालाएं पहनाकर जोशीला स्वागत किया इस दौरान श्री युवराज सिंह यादव द्वारा बताया गया कि समाजवादी पार्टी के बताए हुए मार्ग पर खरा उतरूंगा और रूठे हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा पार्टी एवं कार्यकर्ता का हित मेरे लिए सर्वोपरि रहेगा चाहे मुझे किसी भी तरह की कुर्बानी देनी पड़े उसके लिए सदैव  तैयार रहूंगा। 


 जमीन के बंटबारे को लेकर की गई गोपाल गौतम  की हत्या,  ताऊ-ताई तयेरे भाई बहिन व एक अन्य गिरफ्तार 

हाथरस: सादाबाद कोतवाली में नगर के बीचो-बीच स्थित जगदीश मार्केट में 19, 20 जुलाई को गोपाल गौतम का सब लटका मिला था पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत हुई जांच में संपत्ति का विवाद निकल के सामने आया जिससे ताऊ ताई तेरी बहन भाई व अन्य को गिरफ्तार कर खुलासा किया है खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया है कि बंटवारे को लेकर जमीनी विवाद मैं गोपाल गौतम की हत्या के पश्चात मृतक के गले में फंदा डालकर आत्महत्या का रूप देते हुए छजली पर लटका दिया पुलिस ने 5 लोगों को पकड़कर खुलासा किया है शिवम पुत्र हरिशंकर निवासी महमदपुर जाटान संतोष पुत्र स्वर्गीय जगदीश अमिताभ पुत्र स्वर्गीय अनिल गौतम श्रीमती सर्वेश गौतम पत्नी स्वर्गीय अनिल गौतम दिव्या पुत्री स्वर्गीय अनिल गौतम के नामजद करते हुए जेल भेज दिया है खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह कांस्टेबल अमित  कुoप्रियंका भाटी नेहा कौशिक आदि शामिल थे।


 संतोष कुमार पुंडीर निर्विरोध एलडीबी बैंक के अध्यक्ष चुने गए

 हाथरस/सिकंदराराऊ -- एल डी वी बैंक के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन हुआ, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष कुमार पुढीर को एल डी वी अध्यक्ष पद पर निविर्रोध घोषित किया गया भाजपा के कार्यकर्ताओ ने फूल मालाऐ पहना कर  स्वागत किया। श्री वीरेंद्र सिंह राणा विधायक पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने लोगों का आभार व्यक्त किया एवं कोऑपरेटिव सोसाइटी डायरेक्टर श्री नरेंद्र सिंह जादौन ने कहा के आगामी चुनाव भी इसी तरीके से हम एकजुट होकर विजय प्राप्त करेंगे, इस मौके पर यशपाल सिंह चौहान पूर्व विधायक, सुरेश प्रताप गांधी पूर्व विधायक, गौरव आर्य जिला अध्यक्ष भाजपा, नरेंद्र सिंह जादौन, बृजेश चौहान जिला उपाध्यक्ष, तेजवीर सिंह सिसोदिया, देवदत्त वर्मा पूर्व प्रमुख, राकेश सिंह राणा, विश्वेंद्र सिंह पुंढीर, पंकज गुप्ता, विपिन लाल आदि लोग मौजूद रहे।


 

निःस्वार्थ सेवा संस्थान और जंक्शन पुलिस ने कोतवाली के सामने हाईवे पर लोगों को किया मास्क का वितरण

हाथरस जक्शन कोतवालीके सामने सामाजिक संगठन निस्वार्थ सेवा संस्थान व  हाथरस जंक्शन कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार यादव व पुलिस बल के साथ  हाईवे पर बिना मास्क चल रहे लोगों को मास्क का वितरण किया वही लोगों  से घर में रहने और अनावश्यक रूप से नही निकलने की अपील भी की गई तथा बिना मास्क के घूम रहे व बाईक चला रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्य वाही की जायेगी।

 लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

हाथरस: हसायन में 6 अगस्त को शाम 8 बजे राहुल चौधरी पुत्र बच्चू सिंह निवासी ग्राम मथुरा पुर अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे।तभी मथुरापुर और भरतपुर के बीच चार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया।राहुल ने थाने में लूट की घटना का मुकदमा दर्ज कराया जिसका आज खुलासा करते हुए 3 अभियुक्तों को पुलिस बल ने गिरफ्तार किया। जिसमे टॉप टेन अपराधी राजकुमार पुत्र ओमप्रकाश उर्फ प्रकाशी निवासी वपन्डई हसायन, वीरेंद्र बघेल पुत्र तालेवर निवासी नारई सिकन्दरा राऊ, दीपक पुत्र रामवीर जाटव निवासी नारई नगला खन्ना सिकन्दराराऊ को जेल भेजा अभी एक अभियुक्त फरार है। अभियुक्तों से बरामद समान तीन देशी तमंचा, 5 जिंदा कारतूस, पांच खोखा, 18,000 रुपये, दो मोबाइल, मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट, लूटे गए बैग। गिरफ्तार करने वाली टीम मृदुल कुमार सिंह, मुनीश चन्द्र प्रभारी एस ओ जी, विनोद चन्द्र मिश्र, रविकांत, तेजेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल कुमार, दीपक कुमार, शैलेश कुमार एस ओ जी, सचिन एस ओ जी, चेतन एस ओ जी, सोनवीर एस ओ जी।

बाईट- सुरेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ, हाथरस।


 सासनी सब्जी मंडी में व अध्यक्ष पद का चुनाव सर्वसम्मति से भोजराज सिंह चुने गए अध्यक्ष

हाथरस: सासनी फल व सब्जी मण्डी समिति में सर्व सम्मति से अध्यक्ष का चुनाव हुआ। जिसमें भोजराज सिंह व मंत्री रूपन लाला, कोषाध्यक्ष विनय कुमार को सम्मान सहित नियुक्त किए और अध्यक्ष की प्राथमिकाएं गन्दगी,बदबू व जलभराव चारों तरफ की वाऊंद्री दुरस्त कराना व किसानों को देखते हुए आवाजाही में परेशानी न हो।

 सासनी की सब्जी मंडी में लगा गंदगी का अंबार, गंभीर बीमारियां होने का खतरा

सासनी: प्रदेश व केंद्र सरकार दोनों ही सफाई अभियान को लेकर तमाम तरह के प्रयत्न करते रहती हैं लेकिन सासनी की सब्जी मंडी में गंदगी बेकाबू होती जा रही है, सासनी की सब्जी व अनाज मंडी दोनों में गंदगी का अंबार है सब्जी विक्रेताओं व किसानों व आसपास के बाशिंदों को गंदगी के चलते गंभीर बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है। कोरोना काल मैं जहां जगह-जगह से नजर का छिड़काव किया जा रहा है वही सासनी की सब्जी मंडी में नगर पंचायत द्वारा कोई भी कदम गंदगी को साफ कराने के लिए नहीं उठाए गए।




 *🌹🌹गणेश चतुर्थी महोत्सव🌹🌹*

*श्री गणेश जी महाराज का पूजन बड़े ही वैदिक मंत्रोच्चार से किया गया है।।*

 हाथरस हसायन ब्लॉक के ग्राम पंचायत कानऊ मैं उपस्थित सभी भक्तगणों ने बड़े ही हर्ष और उल्लाश के साथ भूम धाम से मनाया गणेश चतुर्थी महोत्सव।।।

भानु प्रताप सिंह(डीलर),मा.विजय प्रताप सिंह, महिपाल शर्मा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह(धर्मे),इन्द्रेश सिंह,आचार्य श्री शिवांशु कृष्ण भारद्वाज(कान्हा भईया जी),डॉ.हरेन्द्र,नीरज कुमार(मन्त्री),भूपेन्द्र मैहरा,मोनू,बल्लू,छोटू,अदित्य आदि।।

 सभी लोगों उपस्थित रहे।।।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)*

 राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार का तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

हाथरस: कोतवाली सासनी क्षेत्र के चौकी खंडेलवाल के अंतर्गत तीन लोग जो राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर उस की तस्करी करने का काम करते थे शुक्रवार को तीनों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की निर्मम हत्या कर उसके शव को तस्करी के लिए ले जा रहे थे तभी पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेजा वन विभाग के अधिकारियों ने मृत पक्षी मोर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा व अंत में अंतिम संस्कार किया।

 सासनी क्षेत्र के विद्युत खंड तृतीय सासनी मैं पड़ने वाले ततारपुर गांव में नलकूप विद्युत उपभोक्ता ने विद्युत  लोडिंग को लेकर किसानों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाया है कि एक तरफ प्रदेश की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की ढोल पीट रही है यहां किसानों के साथ विद्युत विभाग द्वारा लोडिंग को लेकर शोषण कर रहा है 25 के ट्रांसफार्मर पर 3 नलकूप कनेक्शन हैं जिसमें टीम द्वारा जांच की गई की कोई 18 h s 20 hs का  लोड दिखाया गया जिसमे किसानों में संदेह उत्पन्न हो गया है कि 25 का ट्रांसफार्मर और 2018 19 के लोड दिखाकर अधिक लेने की कोशिश की जा रही है जिससे किसानों में काफ़ी रोस है जब अधिसासी अभियन्ता विद्युत अधिकारी से लिखित सिकायत की तो उन्होंने परिसर में मीटर लगाने के लिखित आदेश दिए हैं



शिक्षा व शिक्षक बचाओ आंदोलन

हाथरस हसायन

         का ज्ञापन 20 वित्तविहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश के बैनर तले  कोविड-19 के कारण स्कूल बंद होने वित्तविहीन शिक्षकों को कोई राहत पैकेज न देने के उपलक्ष में वित्तविहीन शिक्षकों द्वारा कोविड-19 की गाइड लाइन का 

पालन करतेे हुए आंशिक धरना व  ज्ञापन माo प्रधानमंत्री जी माo मुख्यमंत्री जी माo शिक्षा मंत्री जी के नाम प्रातः 11:00 बजे श्रीमान जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय, हाथरस को सौंपा जाएगा शिक्षक प्रातः 10:00 बजे कार्यालय पहुंचे यह जानकारी वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जनपद प्रभारी 

                 आरoपीo शर्मा ने दी

रिपोर्ट- *यतेंद्र प्रताप ( शिवम जादौन)*

 

 हसायन में आई तेज आंधी तूफान में गरीब का उड़ा टिन शेड, नीचे सो रहे लोगों को आई चोटें

हाथरस: हाथरस हसायन विकास खण्ड के गांव बनवारी पुर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से एक टीन शेड में रह रहे गरीब परिवार का उजड़ा आशियाना। गांव बनवारी पुर में 6 लोगों का परिवार रहता था जो रात में अपने टीन शेड में सो रहे थे। बारिश की बजह से टीन गिर गई नीचे  सो रहे लोगों को आयी चोट।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप ( शिवम जादौन)*

 हाथरस हसायन विकास खण्ड के गांव  खिटौली  मे ग्राम पंचायत की जगह में कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। ग्राम प्रधान किशन पाल की शिकायत पर पहुंचे एस डी एम सिकन्दरा राऊ विजय शर्मा, हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ।।अतिक्रमण को हटाने के लिए एस डी एम विजय शर्मा ने जे सी बी को दिया आदेश एस डी एम के मौके से निकलते ही प्रधान पर  आक्रोशित हुए अतिक्रमण कारी।।प्रधान को दौड़ाया मौके पर रह कर ही एस डी एम ने हटवाया अतिक्रमण।


रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*

 नशा माफिया संतोष कुमार को 5 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया
हाथरस: पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में
चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत सासनी के नया बिजली का निवासी संतोष पुत्र मक्खन लाल को हाथरस कोतवाली क्षेत्र के मथुरा रोड से गिरफ्तार किया जिसके पास एक 5 किलो गांजा बरामद हुआ।



 सासनी तहसील तहसील की पराग पराग डेयरी मैं बनी अस्थाई गौशाला का का का आज गौ रक्षा वाहिनी उत्तर प्रदेश प्रभारी ने मंडल व जिले के पदाधिकारियों के साथ गायों का खान पान व रहन सहन पानी व साफ सफाई  की व्यवस्था का निरीक्षण किया जिसमें डाक्टर व ए डी ओ पंचायत  के साथ बार्ता भी की ओर उन्होनें बताया कि गायों की सेवा में लगे कर्मचारी कार्य करते हुए नही पाए  10 12 गाय बीमारी के कारण मरने की कगार पर है सरकार ने चारे की व्यवस्था की है इसमें लगा ही नही की भरपूर चारे की जा रही हो काफ़ी गायों की हालत जर्जर है पदाधिका रियों में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार ,अजय कुमार मंडल प्रभारी कल्पेश शर्मा कानूनी सलाहकार लोकेश दीक्षित जिला प्रवक्ता अनिल शास्त्री तहसील अध्यक्ष विमल चोधरी मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह दिसवा र। स भूतेंद्र बि शर्मा कोमल शास्त्री दिनेश सैंगर राहुल चितरंजन दास रामकिशन शर्मा अमित कुमार मोजूद थे ।

 हाथरस हसायन कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी, थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह ने गश्त के दौरान कटाई नहर के पास से थाने के टॉप-10 अपराधी कुलदीप उर्फ लाल बादशाह पुत्र मोहनलाल निवासी हसायन को किया गिरफ्तार जिसके कब्जे से एक चोरी की बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल UP 81 AM 2046 व एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस किये बरामद, पुलिस ने विधिक कार्रवाई करके पेश किया न्यायालय में और वहां से जेल भेजा । 

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह, एसआई रामाधार यादव, एसआई फुलवारी सिंह राणा, कॉन्स्टेबल राहुल कुमार, कॉन्स्टेबल अंकुर कुमार रहे शामिल ।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*

 सासनी विकासखंड सासनी के ग्राम पंचायतों में  विकासखंड सासनी के द्वारा महिला समूहों के गठन व महिला समूह जय भवानी महिला स्वयं सहायता समूह का ज़िला परियोजना निदेशक  व विकास खंड अधिकारी के प्रभारी एके मिश्र ने  ग्राम सचिव उमलेश यादव व ए डी आईएसबी वेद प्रकाश के साथ जय भवानी स्वयं सहायता  समूह का निरीक्षण किया और महिलाओं को ड्रेस की सिलाई करते हुऐ पाया और सरकार की जो योजना के बारे मै बताया जैसे सरकारी स्कूलों की ड्रेस  सिलाई के  द्वारा रोजगार दिया जा रहा है जिससे महिलाओं को स्वावलंबी बनाया।

 ‼️ *श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विक्रान्त वीर द्वारा शासन स्तर से कानून-व्यवस्था को और सुदृढ बनाने एवं महत्वपूर्ण प्रकृति के अपराधो की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशन के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा नशा कारोबारी एक शातिर अभियुक्त चिराग वार्ष्णेय पुत्र रमन कुमार उर्फ रिंकू निवासी अक्रूर इण्टर कालेज के पास थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस को मय 01 किलो 98  ग्राम नशीला पदार्थ डायजापाम के गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त चिराग वार्ष्णेय का पिता स्व0 रमन कुमार उर्फ रिंकू भी थाना हाथरस गेट का HS व नशे का कारोबारी था ।*‼️


➡️ दिनांक- 17.08.2020 को थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान नशा कारोबारी एक शातिर अभियुक्त चिराग वार्ष्णेय पुत्र रमन कुमार उर्फ रिंकू निवासी अक्रूर इण्टर कालेज के पास थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस को मय 01 किलो 98  ग्राम नशीला पदार्थ डायजापाम के गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाथरस गेट पर  मु0अ0सं0 280/2020 धारा 21/22 एन0डी0पी0एस0 पंजीकृत किया गया ।


♦️ *बरामदगी का विवरणः-*♦️

➡️01 किलो 98 ग्राम नशीला पदार्थ डायजापाम


👉  *अभियुक्त चिराग वार्ष्णेय का आपराधिक इतिहास निम्न हैः-*

मु0अ0सं0 98/2019 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना राया जनपद मथुरा ।

मु0अ0सं0 280/2020 धारा 21/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।

 नशा माफिया का पुत्र पुलिस की हिरासत में, पुछताछ जारी

हाथरस: पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस पुलिस ने सट्टा व नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध कारोबार करने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, इसी क्रम में मिली जानकारी अनुसार बागला मार्ग स्थित नशा माफिया का पुत्र जो कि पिछले कई महीनों से अपने घर से ही नशे के कारोबार अंजाम दे रहा था। जिसे पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया है। समाचार लिखने तक उक्त आरोपी को से पूछताछ जारी।

 जनपद हाथरस थाना हसायन में नियुक्त एस आई रामाधार सिंह यादव को 15 अगस्त  को एच सी  अवस्थी पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने रामाधार सिंह यादव की सराहनीय सेवा को मान्यता देते हुए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*

 पुलिस अधीक्षक विक्रांत सिंह के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार व क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह द्वारा भिंतर गांव के रछपाल सिंह  के बाग के पास दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिसमें मुनेंद्र उर्फ मोनू पुत्र रघुवीर सिंह निवासी भिंतर के पास से एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद किए गए तथा दूसरे अभियुक्त अरविंद कुमार पुत्र बासु देव निवासी भिंतर के पास से दो तमंचा और तीन  कारतूस बरामद किए गए।जो कि अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह, रामाधार यादव, राहुल कुमार, विक्रांत कुमार।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


 ‼️ *पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर द्वारा शासन स्तर से कानून- व्यवस्था को और सुदृढ बनाने एवं महत्वपूर्ण प्रकृति के अपराधो की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशन के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा  कैमिकल एवं यूरिया खाद मिलाकर बनाने वाली अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड कर भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने के उपकरण आदि किये बरामद व 04 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस पार्टी के उत्साहवर्धन हेतु 20000/- रुपये नगद पुरुस्कार की घोषणा की गयी ।* ‼️  👇👇

➡️आज दिनांक – 16.08.2020 को थाना हाथरस गेट पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही में अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 04 अभियुक्त 1- अवधेश शर्मा उर्फ टी0टी0 पुत्र रामकिशोर शर्मा निवासी विछुआ गली थाना कोतवाली नगर हाथरस 2- सोनू उर्फ कालिया पुत्र ओमवीर वघेल निवासी काशीराम कालोनी थाना कोतवाली नगर हाथरस 3- रघुवर दयाल पुत्र छीतरमल निवासी भगवन्तपुर थाना हाथरस गेट हाथरस 4- हेमन्त माहौर पुत्र पुरुषोत्तम माहौर निवासी श्रीनगर नई बस्ती थाना हाथरस गेट हाथरस को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हाथरस गेट पर मु0अ0सं0 278/2020 धारा 60(A)/63/72 EX ACT व 272/420/467/468/471 IPC पंजीकृत किया गया ।  


♦️ *बरामदगी का विवरण-* ♦️ 👇

➡️एक गाडी बैगन आर जिसका नम्बर UP 80 AX /5551 , 57 पेटी देशी शराब अपमिश्रित , 05 प्लास्टिक की बोरियो के वने पैकिट में 10000 हजार प्लास्टिक पौआ  , 09 कैन 50-50 लीटर की कट्टी केमिकल भरा हुआ , 06 प्लास्टिक केन जिसमें आर0ओ0 का पानी भरा है ,50-50 लीटर 06 प्लास्टिक केन खाली पचास लीटर,  एक ड्रम खाली , एक प्लास्टिक के डिब्बे में केमिकल जिसमें रंग परिवर्तित किया जाता है , 02 पैकिंग मशीन लोहा , 01 स्टील टव जिसमें टोटी लगी हुई है, पांच हजार सात सौ गत्ता पेटी बनाने के,  दो सेलो टेप , दस हजार ढकक्न , 4000  रेपर गुड इवनिंग व 2000 रेपर नगीना , क्यू0 आर0 कोड़ का बडा रोल जो ढक्कन के ऊपर लगाया जाता है , 01 एल्कोहल नापने का यन्त्र, एक कट्टे में 10 KG यूरिया खाद, एक मग्गा , एक प्लास्टिक वाल्टी आदि उपरकरण 


‼️ *गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास निम्न हैः-* ‼️ 

➡️ *आपराधिक इतिहास अभि0 अवधेश शर्मा उर्फ टीटी उपरोक्त* –

1. मु0अ0सं0416/15 धारा 392/506 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथऱस।

2. मु0अ0सं0 278/17 धारा 60 EX ACT थाना कोतवाली नगर हाथऱस।

3. मु0अ0सं0 278/2020 धारा 60(A)/63/72 EX ACT व 272/420/467/468/471 IPC थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस   


 हाथरस हसायन के  गाँव सीधामई  में 13/8/20 को हुए गोली मारकर युवक की हत्या कांड का क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेंद्र सिंह व कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने  किया खुलासा दो आरोपियों को पकड़ कर भेजा जेल।

आपको बता दें हाथरस की हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सीधामई में शराब पीते समय विवाद के चलते कुछ लोगों द्वारा दो युवकों को गोली मार दी गई थी जिसमें एक युवक राहुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी वही राहुल का भाई उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे परिजनों द्वारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था वही उमेश द्वारा गांव के ही 3 युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया था,हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई पुलिस ने मुखविर की सूचना पर  आरोपी एक युवक रोहित को कल कालूपुरा तिराहे से  गिरफ्तार कर लिया था।  जिसके पास से  हत्या में प्रयुक्त एक 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए । और  आज  उसके साथी प्रदीप को मुखबिर की सूचना पर जाऊं नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया  पूरे हत्याकांड का पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राऊ सुरेंद्र सिंह ने  खुलासा करते हुए दोनों आरोपी युवकों को भेजा जेल।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह, एस आई रविकांत सिंह, एसआई सत्यभान सिंह, कॉन्स्टेबल तरूणकुमार, कॉन्स्टेबल मोमीन अली,कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, कॉन्स्टेबल राहुल कुमार थे।


 हाथरस जक्शन कोतवाली पुलिस ने बनाया 74 वां गणतंत्र दिवस 


हाथरस जक्शन कोतवाली परिसर में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय ध्वज फहराया बड़े गर्व से 15 अगस्त को मनाया वही साथ ही साथ सभी पुलिसकर्मियों ने शपथ ली जिसमें प्रदेश को भयमुक्त बनाने की अपील की वही एसएचओ विनोद कुमार यादव ने बताया गणतंत्र दिवस हमें एकजुट होकर मनाना चाहिए जिसमें शांतिपूर्ण व्यवस्थाएं बनी रहे और यह भी कहा कि भारत 15 अगस्त, 1947 को ब्रिटिश राज से आजाद हुआ था. पूरा देश 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है. इस दिन जगह-जगह पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए आजादी का जश्न मनाया जा रहा है इस अवसर पर समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे वहीं रामपुर स्थित सहकारी समिति पर भी अध्यक्ष बिट्टू ठाकुर व सहकारी समिति के सभी सदस्यों ने मिल कर ध्वजारोहण किया।

 सासनी तहसील में 74 वें 15अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण  सरकारी कार्यालयों पर कार्यक्रम कार्यक्रम अयोजित किये गए तहसील सासनी विकास खंड कार्यालय पर व्लोक प्रमुख़ पति हेम सिंह ठेनुआ व कार्यालय स्टाफ व विकास खंड अधिकारी समस्त प्रधान मोजूद थे  विधुत खंड तृतीय पर अधिशासी अभियंता तरण वीर सिह  एस डी ओ नगेंद्र सिंह व समस्त कर्मचारियों के साथ भाग लिया और राष्ट्र गान व राष्ट्रीय गीत के माध्यम याद किया गया  उपजिलाधिकारी राजकुमार यादव  ने ध्वारोहण किया ओर  मय तहसील स्टाफ के साथ राष्ट्रगान व उन वीरो को याद किया ओर नमन किया गया ओर कर्तव्य व निष्ठा की शपथ ली गई।

 सासनी के विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में 74वे स्वतन्त्रता दिवस के मोके पर प्रधानाचार्य राजीव अग्रवाल व मेनेजर प्रकाश चंद्र शर्मा व स्कूल टीचर्स व चपरार्सी के साथ सोसल डिस्टेंट को ध्यान में रखते हुए ध्वजा रोहन किया गया और राष्ट्रगान हुआ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई उन वीरों को याद किया गया अमर रहें के नारो से नवाजा गया और प्रधानाचार्य राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस बार 15अगस्त के मौके कोविड़ 19के चलते  बच्चे नहीं होने से जो की हमारे परिवार का हिस्सा थे न होने से कुछ अन्दर से महसूस हुआ है  फिर भी समाचार के माध्यम से सभी को 15अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं दीं

 *भारत विकास परिषद शाखा सासनी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर  ध्वजारोहण का कार्यक्रम गांधी चौक सासनी पर आयोजित किया गया । संस्था द्वारा सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह भी रखा गया जिसमे संस्था की ओर से  सभी सफाई कर्मियों को हाथों के दस्ताने ,सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए गए एवं पटका पहनाकर मिष्ठान वितरित कर उनका सम्मान किया गया । संस्था मार्गदर्शक निर्देश चंद्र  वार्ष्णेय एवं अध्यक्ष नरेश वार्ष्णेय  द्वारा बताया  गया की स्वास्थ्यकर्मी ही कस्बे को ,शहर को , और पूरे भारत को स्वच्छ बनाने का कार्य करते हैं इनके बिना यह कार्य संभव नहीं है इन्ही की सफाई की बदौलत हम कई बीमारियों से बचे रहते हैं संस्था इनके अच्छे स्वास्थ्य एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है कार्यक्रम में चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, सचिव प्रदीप वार्ष्णेय ,नीरज वार्ष्णेय, वकील वार्ष्णेय , राजू वार्ष्णेय,विपुल लुहाडया, सुरेंद्र वार्ष्णेय, ज्ञानेंद्र कुशवाह ,पवन वार्ष्णेय ,मुकेश कुमार वार्ष्णेय ,मुकेश कुमार शर्मा ,कृष्ण गोपाल शर्मा  ,देवकीनंदन उपाध्याय,सासनी नगर पंचायत सभासदों आदि की उपस्थिति रही*

 शराब पीने के बाद मामूली विवाद को लेकर चली गोलियां, एक युवक की मौत, एक घायल

हाथरस: कोतवाली क्षेत्र के सीधामई में गुरुवार की रात कुछ युवकों ने एक व्यक्ति को नलकूप पर पड़े टीन सेट में बैठकर शराब पीने के बाद आपस में किसी विवाद के चलते ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी जिसमें राहुल पुत्र रामवीर की गोली लगने से मौत हो गई, गोली चलने की आवाज सुनकर मृतक युवक का छोटा भाई उमेश भी मौके पर पहुंच गया जहां आरोपी युवकों ने मृतक युवक के छोटे भाई को भी गोली मार दी, वह घायल होकर जमीन पर गिर गया, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गए गोली चलने की सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और मृतक के परिजन भी वहां एकत्रित हो गए सूचना पाते ही कोतवाली सिकंदराराऊ व हसायन पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी मौके पर पहुंच गए पुलिस मामले की जांच में जुटी है व आरोपी युवकों की तलाश में।

 

हाथरस हसायन के विकास खण्ड गाँव गोपाल पुर में एक नगीना नाम की महिला उम्र लगभग 45 वर्ष अपने बेटे आबिद के साथ गांव के बाहर खेतों पर सैय्यद बाबा पर चादर चढाने गई।। घर वालों का कहना है कि महिला पर ऊपरी हवा का चक्कर था। सैय्यद पर महिला मृत अवस्था में मिली। परिवारीजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मृदुल कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा ले शव को कब्ज़े में ले कर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा। मौत की खबर गाँव में फैलते ही सनसनी फैल गई। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जांच कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

 हाथरस 13 अगस्त 2020 (सूवि)। सतत विकास लक्ष्य उत्तर प्रदेश विज़न 2030 हेतु निर्धारित 17 लक्ष्य तथा 169 टारगेट को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्टेªट सभागार में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की।

             सतत विकास लक्ष्य उत्तर प्रदेश विज़न 2030 के बारे में जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि 17 सतत् विकास लक्ष्यों की ऐतिहासिक योजना शुरू की है जिसका उद्देश्य वर्ष 2030 तक अधिक संपन्न, अधिक समतावादी और अधिक संरक्षित समाज की रचना करना है। इस योजना के तहत गरीबी, भुखमरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और खुशहाली, शिक्षा, लैंगिक समानता, जल एवं स्वच्छता, ऊर्जा, आर्थिक वृद्धि और उत्कृष्ट कार्य, बुनियादी सुविधाएं, उद्योग एवं नवाचार, असमानताओं में कमी, संवहनीय शहर, उपभोग एवं उत्पादन, जलवायु कार्रवाई, पारिस्थितिक प्रणालियां, शांति एवं न्याय और भागीदारी को सम्मिलित किया गया हैं। उन्होने कहा कि इस समग्र एजेंडा में माना गया है कि अब केवल आर्थिक वृद्धि पर फोकस करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि निष्पक्ष और अधिक समतामूलक समाजों तथा अधिक संरक्षित एवं अधिक संपन्न पृथ्वी पर फोकस करना होगा। इसमें माना गया है कि शांति, न्याय, पर्यावरण संरक्षण और औद्योगिक विकास के कार्य एक-दूसरे से अलग नहीं है बल्कि उसी परिवर्तन के अंग हैं। इसमें सबसे अधिक मान्यता इस बात की है कि वैश्विक और परस्पर जुड़ी चुनौतियों से लड़ने के लिए केवल वैश्विक और परस्पर जुड़े समाधानों की ही आवश्यकता है। यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके लिए सरकारों, कारोबार जगत, प्रबुद्ध समाज और व्यक्तियों के बीच नए सिरे से वैश्विक साझेदारी की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि हम जैसे-जैसे 169 उद्देश्यों की पूर्ति की ओर बढ़ेंगे वैसे-वैसे राष्ट्रीय और वैश्विक विकास को अधिक सतत् और अधिक सुदृढ़ मार्ग पर जुड़ते जाएंगे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित समस्त विभागों को निर्धारित लक्ष्यों के आधार पर कार्ययोजना तैयार करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिससे कि निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोर्टल पर डाटा फीडिंग में किसी प्रकार की अनियमित्ता नही होनी चाहिए। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये।  

       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, उप निदेशक कृषि एच0एन0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, एलडीएम कार्तिक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार, उपायुक्त उद्योग दुष्यन्त कुमार, एक्सीयन पीडब्ल्यूडी, एक्सीयन जल निगम, ईओ नगर पालिका हाथरस तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


 सदर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, हैकर द्वारा फेसबुक फ्रेंडों से मांगे जा रहे रुपए

हाथरस: हाथरस के सदर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र का फेसबुक अकाउंट किसी अज्ञात हैकर द्वारा हैक कर लिया गया है हैकर द्वारा जगदीश चंद्र के फेसबुक फ्रेंड से रुपए मांगने की बात कही जा रही है जानकारी देते हुए भाजपा युवा नेता अमन जैन ने बताया कि कोतवाली सदर प्रभारी जगदीश चंद्र मेरे फेसबुक फ्रेंड है गुरुवार को जगदीश चंद्र के फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज आया कि मुझे पैसे की जरूरत है गूगल पे द्वारा मेरे अकाउंट में पैसे डाल दो तो मुझे शक हुआ और मैंने यह जानकारी तत्काल कोतवाली प्रभारी व सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर वायरल की है जिससे कि लोग धोखाधड़ी से बचें।

 हसायन के गांव गोपालपुर में प्रधान की शिकायत पर एसडीएम सिकंदराराऊ ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी द्वारा पोखर की कराई मेड़बंदी

हाथरस: कस्बा हसायन विकास खण्ड के गाँव गोपालपुर में प्रधान की शिकायत पर एस डी एम सिकंदरराऊ विजय शर्मा  मौके पर एसएचओ मृदुल कुमार सिंह व पुलिस फोर्स के साथ जा कर तत्काल जेसीबी  मंगवा कर गांव की पोखर की करायी मेंड बन्दी। चकरोड को मानक के अनुसार डलवाया जाए, रोकने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। ग्राम पंचायत की जगह में जिसने भी फसल बोयी है जुर्माना कर कब्जा हटाया जाए।


रिपोर्ट-  *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*

 हाथरस जंक्शन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कृष्णा को भेजा जेल

हाथरस: कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने टॉप 10 सूची में शामिल कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस 1 किलो 350 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर और अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी विनोद कुमार में मय हमराह उपनिरीक्षक अमित कुमार, उप निरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल नवनीत कुमार शांति व्यवस्था में लगे हुए थे। मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर कृष्णा पुत्र हरि ओम को उसके घर के गेट के बाहर से गिरफ्तार किया और जेल भेजा।

 सासनी के गांव सहजपुरा में पंचायत घर के निर्माण की ग्रामीणों ने की प्रधान की शिकायत

हाथरस: सासनी क्षेत्र के गांव सहजपुरा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आरक्षित भूमि पर पंचायतघर का निर्माण नहीं करने का आरोप लगाया है। इस आशय की शिकायत ग्रामीणों ने खंड विकास पदाधिकारी से की है खंड विकास अधिकारी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

     दरअसल ग्राम सहजपुरा के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पंचायत घर के लिए आरक्षित भूमि पहले से मौजूद है ग्रामीण वहाँ निर्माण कराना चाहते हैं। ग्राम प्रधान मनमाने ढंग से पंचायत घर का निर्माण अन्य जगह पर करना चाहते हैं। शिकायत पर नीतू शर्मा सुभाष चौहान चंद्रपाल शर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं। एके मिश्रा ने का कहना है कि ग्राम सहजपुरा में दो पक्षों के मध्य पंचायत घर के निर्माण की विभाग शिकायत पर जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार उसी स्थान पर पंचायतघर का निर्माण होगा, जो पंचायत घर के लिए आरक्षित है।

 हाथरस जंक्शन क्षेत्र के लाड़पुर स्थिति पेट्रोल पम्प के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल  

-हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव लडपुर निवासी विनय कुमार पुत्र अशोक कुमार  लाड़पुर से हाथरस की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह लाड़पुर  स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा सामने से आ रही एक बाइक ने उसमें टक्कर मार दी। दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। 108 एंबुलेंस के द्वारा घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया।

 *हाथरस थाना हसायन में पुलिस बल द्वारा अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ गुड़ वर्क थानाध्यक्ष  मृदुल कुमार सिंह*

हसायन थाने मे चैकिंग के दौरान मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्तिगनो द्वारा अवैध रूप से शस्त्रों का निर्माण व मरम्मत करने की खबर मिली। तुरंत कारवाही करते हुए थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह ने पुलिस टीम रवि कांत, तेजेन्द्र प्रताप सिंह, अरविंद कुमार, राहुल कुमार, तरुण कुमार के साथ गाँव निजामतपुर के पास विजय पाल के खेत पर झोपड़ी में से अवैध रूप से फैक्टरी का संचालन करते हुए सोनू पुत्र विजय पाल निवासी गाँव निजामतपुर को करीब 7 30 पर गिरफ्तार कर 6 देसी तमंचा 315 बोर चालू हालत में, 2 तमंचा अधबने 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण व 500 रूपये बरामद किए। एकअभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा। 




शौंच गई युवती ने गांव के ही युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप



हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव की एक युवती ने शौच को जाते समय गांव के ही एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। युवती परिवारी जनों को लेकर थाना हाथरस जंक्शन पहुंची। युवती ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन शाम को युवती जब अपने घर से शौच करने के लिए खेतों पर गई थी। तभी गांव का ही एक युवक उससे छेड़छाड़ करने लगा। जब युवती ने छेड़खानी का विरोध किया तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी। युवती ने अपने परिवार जनों को बताया तो परिवारजन थाना हाथरस जंक्शन पहुंचे और मामले की पुलिस को जानकारी कराई। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पीड़ित पक्ष ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ थाना हाथरस जंक्शन में छेड़छाड़ की तहरीर दे दी है। फिलहाल जंक्शन पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, यदि जांच में घटना का आरोप सही पाया जाता है तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्रवाई की जाए।


 

सासनी कस्बा के रामलीला ग्राउंड में अयोध्या मैं भगवान श्री राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किया गया उसे लेकर सासनी के रामलीला ग्राउंड में मैं भगवान श्री राम के छवि चित्र पर माला फूल भेेंट कर व  दीप जलाकर महिलाओं व पुरुषों ने 2100 सो  दीप प्रज्वलित कर आतिशबाजी मिठाई बांटी ओर ख़ुशी खुशी में झूम उठे और इसके बारे में अपनी अपनी राय दी


*भारत विकास परिषद शाखा सासनी द्वारा आज 5 अगस्त 2020 को 452 साल के इंतजार के बाद अयोध्या नगरी में राम मंदिर के भव्य निर्माण के भूमि पूजन के उपलक्ष में दीप मालिका का आयोजन किया गया सभी सदस्यों ने अपने अपने घर पर दीप मालिकाएं जलाई और उत्सव मनाया, मिठाइयां खाकर मिठाइयां बांटकर रंगोली लगाकर हर्षोल्लास के साथ  दीपावली की तरह ही इस पर्व को मनाया 21 किलो लड्डू सचिव श्री प्रदीप वार्ष्णेय जी के स्थान पर बांटे गए इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख सदस्यों मे संस्था मार्गदर्शक निर्देश वार्ष्णेय, अध्यक्ष नरेश वार्ष्णेय,  नीरज वार्ष्णेय ,राजीव गुप्ता,  वकील वार्ष्णेय, भरत गुप्ता,  आलोक वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय,  मुकेश शर्मा,  संदीप चौधरी,  नरेंद्र कुमार शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा*






 *भारतीय ग़ौरक्षा वाहिनी ने किया श्रीराम पूजन* श्री राम मन्दिर भूमिपूजन के उपलक्ष्य में भारतीय ग़ौरक्षा वाहिनी ने कैलोरा चौराहे पे पूरे विधि विधान से श्रीराम की तस्वीर का माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर गौवंस के कल्याण की कामना की।कल्पेश शर्मा अलीगढ़ मण्डल प्रभारी का कहना है कि हमारा भारतीय ग़ौरक्षा वाहिनी परिवार राम मंदिर स्थापना पे बहुत खुश हैं जिसके चलते जिलाध्यक्ष दिनेश सेंगर ने अपने घर पे राम पूजन का आयोजन रखा।मौके पे कृष्ण गोपाल शास्त्री, रामकिशन शर्मा,करण दीक्षित,राहुल चौधरी,विमल चौधरी,अमित बघेल,तरुण सेंगर,गौरव कुमार, सुरेंद्र सिंह दिसावर एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।


 
अयोध्या में हुए राम मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हाथरस के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के पास लोहट बाज़ार में हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं पटाखे फोड़कर राम मंदिर निर्माण की खुशी जाहिर की। जिला संयोजक शुभम कुशवाहा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अनेकों संगठनों के संघर्ष की जीत हुई और राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ। इस शुभ अवसर पर सौरभ शर्मा, शुभम कुशवाहा, दिव्य, विकास शर्मा, अनमोल, आकाश, दुष्यंत, रजत दिक्षित, अनुराग, धनंजय वार्ष्णेय।


 
हाथरस जक्शन क्षेत्र के कस्वा मैन्डू मेभारतीय जनता पार्टी  के कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर शिलान्यास भूमि पूजन के अवसर पर बापू 
बाजार मेंडू में हनुमान मंदिर पर दीपक जलाकर व मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई गई ।इस अवसर पर भाजपा मनोनीत सभासद राकेश कुमार वर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री महेश चंद्र वर्मा ,बूथ अध्यक्ष सौरभ वर्मा, समाजसेवी सतीश चंद गुप्ता ,गिर्राज किशोर गुप्ता मेडिकल स्टोर, प्रमोद गुप्ता, यीशु वर्मा, अभिषेक गुप्ता भानू कुशवाह आदि उपस्थित थे।


 
हाथरस के कस्बा हसायन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अयोध्या में हो रही भूमि पूजन व शिलान्यास अनेक प्रकार की खुशियां अलग-अलग तरीके से बना रहे कस्बा के लोग। तथा कस्बे में साफ-सफाई, ध्वजारोहण, लड्डू वितरण, पूड़ी सब्जी वितरण तथा दीप जलाकर खुशियों को मनाया गया। भारत माता की
 जय तो जय श्री राम के नारों से गूंज उठा कस्बा।
रिपोर्ट यतेन्द्र प्रताप सिंह जादौन


 हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन इलाके के गांव दरियापुर में 7 साल की बच्ची की हुई नृशंस हत्या का अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा, मासूम बच्ची का सगा चाचा ही निकला मासूम का हत्यारा, अपनी पत्नी को मायके से बुलाने के लिए की थी अपनी भतीजी की हत्या, हत्यारे की पत्नी नहीं आ रही थी काफी दिनों से मायके से अपनी ससुराल दरियापुर अपर पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस टीम के लिए इनाम की घोषणा।
आपको बता दें कि हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर में 24 जुलाई की शाम को 7 साल की एक मासूम बच्ची का बाजरे के खेत में शव मिला था जिसमें पुलिस ने नामजदगी के अनुसार गाँव के ही चार लोगों को जेल भेज दिया था लेकिन उसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई एसआईटी द्वारा मामले की जांच कर घटना का खुलासा किया गया इसमें मासूम बच्ची का हत्यारा उसका सगा चाचा ज्ञान सिंह ही निकला, ज्ञान सिंह का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था जिसके कारण उसकी पत्नी मायके से वापस नहीं आ रही थी उसने आत्महत्या का प्रयास किया उसकी बहन के यहां मौत हो गई लेकिन उसके बाद भी उसकी पत्नी  नही आई तो उसने सोचा अगर मेरे घर में कोई मौत हो जाए तो शायद मेरी पत्नी मायके से वापस आ जाएगी, तब उसने अपनी 7 साल की मासूम भतीजी को बाजरे के खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी और पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी,अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए ज्ञान सिंह को जेल भेज दिया है।



खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए कटीले तारों में करंट दौड़ने की वजह से एक निर्जीव पशु की  चली गई जान
हाथरस: सादाबाद तहसील क्षेत्र के गांव खोड़ा में विजेंद्र सिंह नामक युवक खेत की तरफ अपनी घोड़ी को चराने के लिए जा रहा था तभी रास्ते के किनारे लगाए गए कटीले तारों में तोड़ रहे करंट की चपेट में घोड़ी के आ जाने से घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई है। निर्जीव पशु की मौत के मामले को लेकर पशुपालक ने विद्युत विभाग व पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस वहां पहुंच गई लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि अगर इसी तरह रास्ते में लगाए गए तारों में करंट दौड़ने से अगर कोई बच्चा या अन्य कोई व्यक्ति इसकी चपेट में आता है तो यह जिम्मेदारी किसकी है। पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। लेकिन किसान खेतों पर लगाएगी सुरक्षा के लिए कटीले तारों में करंट लगाने से बाज नहीं आ रहा है।


अयोध्या में प्रधानमंत्री द्वारा राम मंदिर निर्माण हेतु नींव रखी जाने पर हाथरस चेयरमैन द्वारा मिठाई बांटकर मनाया गया जश्न
हाथरस: अयोध्या में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु नींव रखी गई जिसके चलते देश में तमाम लोगों द्वारा जश्न व मिठाई बांटी गई इसी क्रम में हाथरस के नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने पहले तो समाचार चैनलों के माध्यम से टीवी पर कार्यक्रम देखा उसके बाद अपने आवास पर आने जाने वाले लोगों को मिठाई वितरित की।
बाइट-आशीष शर्मा, चैयरमैन, हाथरस।


हाथरस: घंटाघर स्थित राहुल खंडेलवाल पुत्र अमन खंडेलवाल के जनरल स्टोर के गोदाम में अचानक अज्ञात कारण बस आग लग गई जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

भगवान शिव की आपत्तिजनक फ़ोटो फेसबुक पर वायरल करने बाले युवक पर मुकदमा दर्ज

हाथरस, सोशल मीडिया पर गैर संप्रदाय के आसिफ सैफी ने शंकर भगवान के चित्र पर पेशाब करते हुए डाला फोटो साथ ही लिखी अभद्र भाषा, सोशल मीडिया पर फोटो देखकर हिंदूवादी हुए आक्रोशित, हिंदू भावनाओं को पहुंची ठेस, आसिफ सैफी पर कानूनी कार्रवाई कराने के लिए हिंदू वादीयों ने हसायन थाने में दी तहरीर और जल्द से जल्द आसिफ सैफी को तलाश कर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने को दी तहरीर, वही अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार का कहना है किया युवक पूर्व में हसायन का ही रहने वाला है इसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वाइट-प्रकाश कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस

राम मंदिर निर्माण के लिए हाथरस से चांदी की ईंट लेकर रवाना हुए दीपक शर्मा, राष्ट्र स्वाभिमान दल के संस्थापक है दीपक

हाथरस: जनपद हाथरस से अयोध्या में 5 अगस्त को होने जा रहे भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण व भूमि पूजन होना है जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है वही राष्ट्र स्वाभिमान दल के संस्थापक दीपक शर्मा हाथरस से चांदी की ईंट को लेकर साइकिल से अयोध्या को रवाना हुए हैं।दीपक ने सबसे पहले अपने निवास पर चांदी की ईंट का विधिविधान से पूजन कराया और श्रीराम के गुंजायमान जयकारों के साथ साइकिल से अयोध्या को रवाना हुए।जाते समय मीडिया को बताया कि 30 वर्षों की हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में हुई कानूनी लड़ाई के निर्णय के बाद यह शुभ मौका मिला है।

--हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर में दुकान पर सामान लेने जा रहे युवक के साथ दो दबंग भाइयों ने की मारपीट चाकू से किया हमला मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लेकर पहुंची जिला अस्पताल उपचार जारी

कोतवाली हाथरस जंक्शन दरियापुर निवासी मनोज कुमार पुत्र भगवती प्रसाद इनका कहना है कि 2 दिन पूर्व मेरे ससुराल वाले मेरे साले सामान लेकर आए थे जिससे राजेश उदयवीर पुत्र राम सिंह से कहासुनी हो गई थी इसी बात को लेकर आज मैं अपने घर से बाजार सामान लेने जा रहा था तभी उदयवीर राजेश ने मुझे अपने घर के सामने रास्ते में रोक लिया मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया मेरे हाथ में काफी चोट आई है जिसकी सूचना मैंने हाथरस जंक्शन कोतवाली मैं दी घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर पहुंची जिला अस्पताल घायल का उपचार जारी।

थाना हसायन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त विनय उर्फ शात्की पुत्र त्रिमोहन निवासी जरैरा थाना हसायन को मय 350 ग्राम नशीला पदार्थ डायजापाम  के गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना हसायन पर मु0अ0स0-162/2020 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

जुल्म के खिलाफ आवाज सामाजिक संगठन के जिला अध्यक्ष(हाथरस) इरफान मलिक ने कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए ईद उल जुहा की नमाज घर पर अदा की और दुआ की कोरोना जैसी महामारी से जल्दी से जल्दी निजात मिले और हमारे देश में अमन चैन कायम रहे और इरफान मलिक ने अपने आवास से सभी जनपद वासियों को ईद उल जुहा की मुबारकबाद दी।



हाथरस: जिलाधिकारी हाथरस की अध्यक्षता मे कलक्ट्रेट परिवार की ओर से अपनी सेवा पूर्ण कर सेवा निवृत हुए श्री चुन्नीलाल प्रधान सहायक. श्री राकेश कुमार शर्मा स्टेनो एवम श्री शौदान सिंह राजस्व निरीक्षक की विदाई समारोह का भव्य आयोजन दिनांक 31.7.20.को कलेक्ट्रट सभागार मे किया गया. समारोह मे सभी तहसीलो के उपजिलाधिकारी. तहसीलदार. नायब तहसीलदार. सभी कर्मचारी. राजस्व निरीक्षक अमीन लेखपाल एवं समस्त संघो के पदाधिकारी उपस्थित रहे. कलक्ट्रेट मे स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे. कोरोना के कारन सोसल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए संख्या सीमित रखी गयी. कई अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा अपने उद्बोधन मे उक्त कर्मचारियों के सेवा मे कर्मठता ईमानदारी एवं अनुशासन की प्रशंसा की गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. जिलाधिकारी महोदय ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन मे उक्त कर्मचारियों के कार्य एवं आचरण की प्रशंसा की. उपस्थित कर्मचारियों से उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी. मौके पर उपस्थित उनके  परिवारी जनों से उनका विशेष ख्याल रखने को कहा.उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारिओ  को निर्देशित किया कि उनके समस्त देय का तत्काल भुगतान कराया जाय. तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.  मोमेंटो देकर सम्मानित किया. सम्मान मे भोज का आयोजन किया गया.     जे पी सिंह अपर जिलाधिकारी हाथरस.

थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा लूट एवं चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले अभियुक्त राहुल पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौ0 पथवारी गेट कस्वा पुरदिलनगर थाना सि0राऊ व रामलखन पुत्र मुलचन्द्र उर्फ सत्यदेव जोशी निवासी मौहल्ला सराफान कस्वा पुरदिलनगर थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस व यतेन्द्र पुत्र केशव कुशवाह निवासी मौ0 पथवारी गेट कस्वा व पुरदिलनगर थाना सि0राऊ जनपद हाथरस को मय लूटे गये मोबाइल वीवों रंग हरा सम्बन्धित मु0अ0सं0 300/20 धारा 392/411 भादवि व चोरी किये गयें 1200/- रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 73/20 धारा 457/380/411 भादवि  व एक अदद तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद नाजायज चाकू व एक अदद मोटर साईकिल सीज शुदा करिज्मा रंग लाल के गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तो के विरुद्ध थाना सिकन्द्राराऊ पर मु0अ0सं0 336/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 337/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

सासनी: हाथरस सादाबाद एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्कार वेलफेयर सोसाइटी हाथरस रोटी बैंक के पदाधिकारियों की तरफ से कोरोनावरियर्स थाना सादाबाद प्रभारी डीके सिसोदिया का सम्मान किया गया सम्मान करने वालों में शैलेंद्र  सांवरिया  प्रवीण वार्ष्णेय उपवेश कौशिक संतोष शर्मा बृजेश सिंगर आदि लोग मौजूद थे।

 सासनी: हाथरस एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्कार वेलफेयर सोसाइटी हाथरस रोटी बैंक के पदाधिकारियों की तरफ से कोरोनावरियर्स थाना चंदपा प्रभारी प्रदीप जादौन का सम्मान किया गया सम्मान करने वालों में  शैलेंद्र सांवरिया प्रवीण वार्ष्णेय उपवेश कौशिक संतोष शर्मा बृजेश सेंगर  आदि लोग मौजूद थे

हाथरस जंक्शन मैन्डू स्थित  मथुरा बरेली राजमार्ग पर बंद मकान पर चोरों ने बोला धावा नगदी सहित लाखों के माल पर किया हाथ साफ पुलिस मौके पर

हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मैन्डू के बरेली मथुरा राजमार्ग पर स्थित एक बंद मकान पर देर रात चोरों ने धावा बोल दिया चोर छत के रास्ते मकान में प्रवेश हो गए जहां से नकदी सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गए आज दोपहर में जब गृह स्वामी सोमवार पुत्र नथा राम निवासी मैन्डू सुभाष नगर मकान पर आया तब उसको घटना की जानकारी हुई सूचना पर पहुंची पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

हसायन में रविवार को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगी दुकानें, लाउडस्पीकर लगाकर किया गया अनाउंसमेंट
हाथरस: जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार ने बीबीसीएन न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया है कि रक्षाबंधन पावन पर्व के दृष्टिगत विशेष परिस्थितियों मैं निर्णय लिया गया है कि दिनांक 2 अगस्त 2020 दिन रविवार को मिठाई की दुकान है एवं राखी की दुकान खुली रहेंगी दुकानों के खुलने का समय 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रहेगा स्पष्ट किया जाता है कि उक्त दिवस राशियों के नाम पर किराना स्टोर नहीं खुलेंगे केवल राखियों की ही बिक्री हुई उक्त आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित दुकान पर कार्रवाई की जाएगी मिठाई की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा दुकानदार व ग्राहक मास्क पहनकर ही सामान की खरीदारी करें।

हसायन कस्बा के मोहल्ला दखल में पूर्व चेयरमैन गिरीश चंद्र  शर्मा के प्रतिष्ठान पर हाथरस नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा  मास्क वितरित किए गए साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को कोरोनावायरस के बचाव हेतु सरकार द्वारा सुझाए गई नियमों को पूरी तरह पालन करने का अनुरोध किया । जैसे दिन में कई बार  साबुन से हाथों को साफ करना सैनिटाइजर का प्रयोग करना , सामाजिक दूरी बनाए रखना जैसे सुझाव सभी को दिए गए ।
      इस मौके पर पूर्व चेयरमैन गिरीश शर्मा ,चेयरमैन पति चंद्रप्रकाश माहौर भाजपा नेता भूरा पहलवान, मनोज कुमार गुप्ता बसंत कुमार बर्मा डॉ विद्या प्रकाश गुप्ता नेहाल सिंह नायक भगवान सिंह बघेल सतेंद्र नायक प्रधान, मुकुट कुशवाहा यादराम सिंह, किशन चौहान, संजय वर्मा, छोकर, कैलाश पचौरी राहुल वार्ष्णेय बालकिशन अग्रवाल राम गोपाल गुप्ता पूर्व चेयरमैन सोनू अग्रवाल दीपक उपाध्याय,  कैलाश पंडित, किशन कुमार वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.