राजमिस्त्री की सरकारी स्कूल में लटकी मिली लाश हत्या या आत्महत्या
हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र के गांव ढकरई में एक युवक की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया है इस युवक की लाश सरकारी स्कूल की चारदीवारी के भीतर लटकी हुई मिली है जिसकी शिनाख्त लाखन सिंह निवासी ढकरई के रूप में हुई है घर वालों ने इसकी हत्या का अंदेशा है हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बाइट
म्रतक का भाई
रोटरी क्लब सासनी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गोपालपुर सासनी में टॉयलेट ब्लॉक एवम वाटर स्टेशन का निर्माण भव्य रूप से कराया गया।* पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए सबमर्सिबल पम्प फिटिंग सहित लगवाई गई यह जानकारी संयुक्त रूप से अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया और सचिव विकास सिंह द्वारा दी गई। इस कार्य के लिए रो. प्रभात वार्ष्णेय, रो. निशान्त वार्ष्णेय और रो. अशोक कुमार पाठक द्वारा विशेष सहयोग किया गया। विपुल लुहाड़िया, विकास सिंह, साकेत गुप्ता, विमल वार्ष्णेय, निर्देश वार्ष्णेय, यश लुहाड़िया, उत्तम वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय, दिलीप अग्रवाल, अम्बुज जैन, राज कुमार अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।
*रोटरी क्लब सासनी द्वारा के. एल. जैन इण्टर कॉलेज में ग्लोबल ग्रांट के तहत टॉयलेट ब्लॉक एवम वाटर स्टेशन फैसिलिटी का निर्माण भव्य रूप से कराया गया।* पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए सबमर्सिबल पम्प फिटिंग सहित लगवाई गई। यह ग्लोबल ग्रांट (GG1876857) 2017-18 के कार्यकाल में डी. जी. विनय अस्थाना के द्वारा रोटरी क्लब सासनी को दी गई, जिसको डी.आर.एफ.सी. इकबाल सिंह तोमर द्वारा इस सत्र में प्रदान किया गया जानकारी क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया द्वारा दी गई। इस टॉयलेट ब्लॉक का उद्घाटन पी.डी.जी. अरुण जैन द्वारा किया गया। विपुल लुहाड़िया, विकास सिंह, विमल वार्ष्णेय, निर्देश वार्ष्णेय, यश लुहाड़िया, उत्तम वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, अंजय जैन, प्रभात वार्ष्णेय, दिलीप अग्रवाल, अम्बुज जैन, राज कुमार अग्रवाल, निशान्त वार्ष्णेय, राजू वार्ष्णेय, आदि मौजूद रहे।
*रोटरी क्लब सासनी द्वारा तहसील परिसर सासनी में रोटरी प्रतीक्षालय का निर्माण भव्य रूप से कराया गया।* यह निर्माण उपजिलाधिकारी कोर्ट के बाहर कराया गया, जानकारी क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया द्वारा दी गई। उद्घाटन उपजिलाधिकारी हरिशंकर यादव द्वारा किया गया, तत्पश्चात यदाव जी ने रोटरी क्लब सासनी को इस नेक कार्य के लिए सरहाना भी दी ऐसी जानकारी सचिव विकास सिंह द्वारा दी गई। विपुल लुहाड़िया, विकास सिंह, साकेत गुप्ता, विमल वार्ष्णेय, निर्देश वार्ष्णेय, यश लुहाड़िया, उत्तम वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय, दिलीप अग्रवाल, अम्बुज जैन, राज कुमार अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।
हाथरस जिले की तहसील सादाबाद से कस्बा सहपऊ में यात्री प्रतीक्षालय में मिली महिला की लाश
हाथरस: दरअसल मामला सहपऊ थाना क्षेत्र का है जहां सादाबाद सहपऊ मार्ग पर गांव मढाका के निकट सड़क के किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय में गांव की ही महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। महिला की शिनाख्त सीता पत्नी बीरबल निवासी मढ़ाका बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए, जैसे यह सूचना पुलिस को मिली अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार के अलावा क्षेत्राधिकारी सादाबाद योगेश कुमार, कोतवाल सहपऊ सत्य प्रकाश, सादाबाद कोतवाली पुलिस के एसआई देवदत्त घटनास्थल पर पहुंच गए। महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। जारी
सासनी में 75 वर्षिय मंद बुद्धि के बुजुर्ग का अज्ञात शव देसी सराव ठेका के सामने सड़क किनारे पड़ा मिला ओर लोगों ने बताया कि बीमारी के कारण खत्म हो गया है ओर पुलिस को सूचना दी कोतवाली पुलिस मौके पर जाकर मौका मुआयना कर पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।
---------------------------------------------------------
सासनी तहसील में कोविड-19 हेल्प डेस्क तैयार की गई, लोगों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
हाथरस: सासनी तहसील में कोविड19 हेल्प डेस्क की आज स्थापना की गई। एस डी एम हरि शंकर यादब व नायब तहसीलदार व अन्य स्टाफ मौजूद रहा और बताया गया कि कोरोना के थर्मल स्केनिग की जायेगी और स्वास्थ्य विभाग की सहायता से कोरोना जैसी महामारी का परीक्षण कर उपचार किया जाएगा और लोगों से अपील की मास्क व दूरी वनाये रखें व साबुन से बार बार हाथ धोयें।
कोरोना को हराकर अपने गांव अपने घर पहुचा -- योद्धा रोहित
---------------------------------------------------
कोरोना को हराकर घर पहुँच ने पर लोगो ने ताली बजाकर स्वागत किया आपको बतादे की गाँव द्वारिकापुर सासनी निबासी नोएडा मारुति कम्पनी मैं मैं कार्य करता है कुछ दिन पहले उसको नोएडा मैं था उसको वँहा सांस लेने मैं तकलीफ हुई थी उसके बाद वो सीमेक्स स्कूल सासनी मैं आ गया वँहा उसकी कोरोना की जांच हुई थी और 23 तारीख को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी फिर उसे मुरसान आइसलोसन बार्ड मैं भेज दिया गया था और उसके परिवार को सीमेक्स मैं कोरन्टीज कर दिया था उसके परिवार की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ गई थी और आज रोहित शर्मा भी कोरोना को हराकर अपने घर आ चुका है और उसको 21 दिन के लियो होम कोरन्टीज के लिए बोला गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ तहसील सदर में अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
हाथरस: आज तहसील परिसर में जिला कांग्रेस कमेटी तथा एनएसयूआई के संयुक्त बैनर तले विशाल धरना प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा लगातार की जा रही डीजल व पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर किया गया। दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की। प्रदर्शन की अध्यक्षता युवा कांग्रेसी शशांक पचोरी एडवोकेट ने की। अंत में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर रामजी मिश्र को सौंपा।
हाथरस जिले की सादाबाद तहसील क्षेत्र के गांव मंडनई की रहने वाली काजल पुत्री सत्यवीर सिंह के उत्तर प्रदेश में सातवां स्थान हाई स्कूल की परीक्षा में लाने के बाद तहसील क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है हाथरस जिले के सादाबाद का यह पहला मामला है कि किसी बेटी ने उत्तर प्रदेश लेवल पर अपना नाम रोशन किया जिसको लेकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हुए एसडीएम राजेश कुमार द्वारा शहर के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है तहसील सभागार में हुए कार्यक्रम के दौरान एसडीएम राजेश कुमार ने सभी तहसील की ओर से प्रशस्ति पत्र 4 बच्चों को दिए इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत अग्रवाल के अलावा अधिशासी अधिकारी लल्लन राम यादव डॉ नूर मोहम्मद रामनिवास अग्रवाल डॉ योगेश गुप्ता नीरज चौधरी चौधरी धर्मवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे शिक्षकों एवं सम्मान किया गया है
नगर पंचायत मेंडू में हुई विशेष बैठक, सिकन्दराराऊ सीओ, चेयरमैन व कोतवाल विनोद कुमार रहे मौजूद
हाथरस: नगर पंचायत मेडू के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य सिकंदराराऊ सीओ सुरेंद्र सिंह कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी विनोद कुमार मौजूद रहे। बैठक में लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया गया।
हाथरस: पाकिस्तानि टिड्डियों ने हाथरस की तहसील सासनी व हाथरस जंक्शन में डेरा डाला हुआ है, जिला प्रशासन और किसानों की लगातार टिड्डियों से जंग जारी है। गुरुग्राम दिल्ली की ओर से खुर्जा से होते हुए सासनी में प्रवेश कर फसल पर हमला बोल दिया है। जिसके साथ ही जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए, टिड्डियों को भगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। टिड्डियों का दल अभी भी सासनी व हाथरस जक्शन के कई गांव में अपना हमला बोले हुए हैं। हाथरस जक्शन में कृषि विभाग के अधिकारियों ने डेरा डाला हुआ है।
दिल्ली के गुरुग्राम से खुर्जा होते हुए सासनी में पाकिस्तानी टिड्डी ने पसारे पैर
हाथरस: पाकिस्तानि टिड्डियों ने हाथरस की तहसील सासनी में डेरा डाला हुआ है, जिला प्रशासन और किसानों की लगातार टिड्डियों से जंग जारी है। गुरुग्राम दिल्ली की ओर से खुर्जा से होते हुए सासनी में प्रवेश कर फसल पर हमला बोल दिया है। जिसके साथ ही जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए, टिड्डियों को भगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। टिड्डियों का दल अभी भी सासनी के कई गांव में अपना हमला बोले हुए हैं। सासनी में कृषि विभाग के अधिकारियों ने डेरा डाला हुआ है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विक्रांत वीर द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों के साथ गोष्टी की गई l जिसमें आगामी त्यौहार, आरक्षियों को बीट वितरण, कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम, अपराध की रोकथाम, कानून व्यवस्था को सुद्दढ़ बनाने तथा श्रावण मास में लोगों से मन्दिरों में ना जाकर अपने घरों में रहकर पूजा करने हेतु अपील करने के निर्देश दिए गए ।
हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला खरग में खेत में खेल रही ढाई साल की मासूम की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत
एंकर - थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला खरग में खेत में खेल रही ढाई साल की मासूम की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गई है। बच्ची की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वीओ - मौत कब कहां किसको किस तरह अपने आगोश में ले ले इस बात को कोई नहीं जानता थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला खरग में रहने वाले धर्मेंद्र की ढाई साल की पुत्री वंदना अपनी मां के साथ खेतों पर गई थी जहां वह खेल कूद रही थी खेलते खेलते वह मेड़ पर चली गई जहां एक ट्रैक्टर जुताई कर रहा था कि वंदना अचानक उसकी चपेट में आ गई और वंदना की मौत हो गई उसकी मां को भी चोटे आई हैं फिलहाल मां घर पर है ट्रैक्टर मैंडू निवासी कैलाशी का बताया जा रहा है जबकि ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है ट्रैक्टर को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई है आगे जानकारी देते हुए पिता धर्मेंद्र ने बताया।
संतोष कुमार हरभेजी चन्देल इंटर कॉलेज की छात्रा संध्या शेखावत ने जिले में प्राप्त किया 9वा स्थान
हाथरस: एस.एस. के एच चन्देल इंटर कॉलेज महो की कक्षा 12वी की छात्रा संध्या शेखावत ने इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में 84.80% अंक प्राप्त कर जिले में नवाँ स्थान प्राप्त किया ।
हाथरस: शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित किया गया। जिसके तहत हाथरस के गांव लहरा निवासी प्राची बघेल पुत्री देवीचरण बघेल ने जनपद में छठवां स्थान व अपने विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लेबर कॉलोनी हाथरस में पहला स्थान प्राप्त किया। जिसके चलते विद्यालय स्टाफ व परिजनों ने कुमारी प्राची को मिठाई खिलाकर अभिवादन किया साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से की।
.
कोतवाली हाथरस जक्शन के गाँव शंकरपुर मे बीती रात अज्ञात चोरों ने दो मकानों से की लाखो रुपयो के जेवरात की चोरी
हाथरस जक्शन के गाँव शंकरपुर मे बीती रात्रि दो मकानों को अपना निशाना बनाया तथा घर मे रखें लाखो रुपये के सौने चाँदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गये परिजनो जब पता चला तो लोगों की भीड़ लगगयी सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा जाँच मे जुट गई वहीं जक्शन क्षेत्र में चोर आय दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है लेकिन अभी तक पुलिस चोरो को पकडऩे मे नाकाम हो रहीहै।
हाथरस जंक्शन के गांव रामपुर में 26 वर्षीय महिला निकली कोरोना संक्रमित, महिला को किया गया क्वारंटाइन
हाथरस: हाथरस जक्शन के गाँव रामपुर निवासी 26 वर्षीय महिला निकली कोरोना संकृमित, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गाँव, परिवार के सदस्य भी किये कोरैन्टीन, वही एक व्यक्ति जक्शन के गाँव खोडारति मे भी मिला कोरोना संकृमित।
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती इसी आशय पर देहात क्षेत्र की एक बेटी ने यूपी में सातवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है दरअसल मामला सादाबाद क्षेत्र के गांव मंडनई की जहां कुमारी काजल पुत्री सत्यवीर सिंह जो जेके इंटर कॉलेज तामसी की छात्रा थी पढ़ाई के बाद उसने दादा राम विद्यापीठ कोचिंग सेंटर से कोचिंग कर हाई स्कूल की परीक्षा में यूपी बोर्ड से सातवां स्थान प्राप्त किया है।
जमीनी बंटवारे को लेकर पुत्र ने अपने मित्र के साथ मिलकर पिता की गला घोटकर कर दी हत्या
हाथरस: हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गंगचोली में जमीन को लेकर पुत्र ने अपने ही दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक रविंद्र पाल का शव शुक्रवार को घर में ही परिजनों को चारपाई पर मिला था। रविंद्र पाल के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। रविन्द्र पाल का उसी के बेटे उपेंद्र कुमार उर्फ टिंकू ने अपने साथी दलजीत के साथ मिलकर गला घोटकर की थी। दिलजीत जो कि बुलंदशहर का रहने वाला है वही हाथरस जंक्शन पुलिस ने दोनों हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है उक्त मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने किया।
हाथरस पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी इस्लाम व राजकुमार को किया गिरफ्तार
हाथरस: पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के कुशल नेतृत्व में कार्य कर रहे हाथरस पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इस्लाम पुत्र शौकत अली निवासी वैभव नगर कॉलोनी थाना कोतवाली हाथरस, राजकुमार पुत्र श्यामसुंदर निवासी नगला चोखा थाना हाथरस गेट। दोनो आरोपी गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में पूर्व से वांछित चल रहे हैं। इनको गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर 1 फरवरी 2015 की रात्रि में हरिओम गर्ग पुत्र जगदीश निवासी चावर गेट थाना कोतवाली हाथरस की फर्म कमल मेटल्स जलेसर रोड ने दो चौकीदारों को बंधक बनाकर लगभग 35 टन पीतल ट्रक में लाद कर ले गए थे तभी से आरोपी फरार थे।
आज दिनांक 266 2020 को नगर पालिका टाउन हॉल में ई-रिक्शा पंजीकरण एवं शहर में पार्किंग से संबंधित बैठक आहूत की गई जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य पत्र मैं ई-रिक्शा से संबंधित पंजीकरण शुल्क एवं शहर में पार्किंग स्थलों के संबंध में विचार किया गया अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा यह बताया गया कि ई रिक्शा पंजीकरण 1 जुलाई 2020 से प्रारंभ किया जाएगा जिसका अंतिम तिथि 1 अगस्त तक होगी एवं सभी मार्गों पर संचालित ई-रिक्शा से संबंधित रोस्टर एवं नंबर प्लेट भी नगर पालिका द्वारा ई रिक्शा पर लगाई जाएगी ई रिक्शा के पंजीकरण होने के साथ-साथ रिक्शा चालक का दुर्घटना बीमा नगर पालिका हाथरस ₹100000 का कराया जाएगा।
उक्त बैठक में डॉक्टर विवेकानंद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हाथरस देवेंद्र कुमार कर अधीक्षक नगर पालिका परिषद हाथरस नंबर सिंह अवर अभियंता नगर पालिका परिषद हाथरस राजीव शुक्ला राजस्व निरीक्षक यशू राज शर्मा नजूल निरीक्षक विनीत आर्य राजेश परिहार वरिष्ठ लिपिक सोनू शर्मा राजन सिंह एवं ट्रैफिक निरीक्षक जसवीर सिंह एवं ई रिक्शा चालक मौजूद थे
सासनी तहसील क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को खत्म करने का प्रयास जारी है प्रसासन की नाक के नीचे हो रहा है ये खेल मिट्टी खनन माफिया इस कदर हावी है कि हरे भरे फलदार पेड़ो को बनाया गया है निशाना एक ओर शासन प्रशासन वड़े वड़े दावे कर रहे हैं कि पर्यावरण संरक्षण को बचाया जाए देखिये इस रिपोर्ट मैं
हाथरस: सासनी तहसील क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को खत्म करने का प्रयास जारी है, प्रसासन की नाक के नीचे हो रहा है ये खेल, मिट्टी खनन माफिया इस कदर हावी है कि हरे भरे फलदार पेड़ो को बनाया गया है निशाना, एक ओर शासन प्रशासन वड़े वड़े दावे कर रहे हैं कि पर्यावरण संरक्षण को बचाया जाए।
हाथरस: सासनी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जरैया गदा खेड़ा में मनरेगा मजदूरी के अंतर्गत चक मार्ग के कार्य जोरों पर चल रहे हैं। जिसमें कुछ किशोर 18 वर्ष से कम उम्र के मजदूरी कर रहे हैं। जबकि प्रसासन को इसकी भनक नहीं है। रोजगार सेवक से बात की तो नकारते हुए नजर आए।
एंकर/बाइट।
हाथरस। जिले के अलीगढ रोड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक किशोरी की मौत का मामला सामने आया है। मृतक किशोरी के परिजनों ने हॉस्पिटल संचालक व स्टाफ के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में अपनी जाँच शुरू कर दी है।
-आपको बता दे पूरा मामला जिले के थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ रोड स्थित गांव रुहेरी बने कृष्णा हॉस्पिटल का है। यहां थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव जगीपुरा के रहने वाले परिवार ने किशोरी की तबियत बिगड़ने पर बुधवार शाम कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वंही बुधवार देर रात ही किशोरी की हॉस्पिटल में ही मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल संचालक के साथ यहां काम करने वाले स्टाफ के खिलाफ इलाज में लापरवाही बर्तने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर देकर हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में अपनी जाँच शुरू कर दी है।
अगर बात अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले इलाज की बात करे यहां ज्यादातर इलाज डॉक्टर की अनुपस्थिति में कम्पाउंडर ही करते है। जिसकी बजह से इस तरह के मामले पहले भी इस हॉस्पिटल से सामने आ चुके है।
श्रीमान जिलाधिकारी हाथरस एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा शहर क्षेत्र में घंटाघर एवं बेनीगंज में हॉटस्पॉट समाप्त होने पर बाजार खुलने पर पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में कोविड-19 के दृष्टिगत थाना हाथरस गेट पर "कोविड हेल्प डेस्क" स्थापित की गयी, पुलिसकर्मियो तथा थाने पर आने वाले फरियादियों के लिये थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजर, मास्क आदि की सुविधा होगी उपलब्ध ।
*रोटरी क्लब सासनी द्वारा 25/06/20 को कोरोना महामारी से बचाव की जागरूकता अभियान के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक एवम कैनरा बैंक, सासनी में फेस शील्ड का वितरण सभी बैंक कर्मियों को किया गया।* इसी के साथ सेनेटाइजर डिस्पेंसर और 5 लीटर सैनिटाइजर भी दिया गया जानकारी क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया द्वारा दी गई। सचिव विकास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के उपरांत सासनी के मीडिया कर्मियों को फेस शील्ड का वितरण भी किया गया। उत्तम वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, साकेत गुप्ता, दिलीप अग्रवाल, प्रभात वार्ष्णेय, आदि मौजूद रहे।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्दराराऊ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाईकिल ( हीरो होन्डा पैशन प्रो) सहित गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर द्वारा 02 अभियुक्तों को 18-18 पऊआ देशी शराब एवं 01 अभियुक्त को सट्टे की खाईबाडी करते हुए पर्चा सट्टा व नगद रुपये सहित गिरफ्तार किया गया ।
जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा का तबादला बदायूं में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर हो गया है जबकि गाजियाबाद में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अपराध प्रकाश कुमार नए पुलिस अधीक्षक होंगे।
हाथरस/हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला व्रहामण के जंगल में रेलवे क्ररासिग के पास आज सुबह एक लावारिस महिला की लाश मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर कार्य वाही मे जुटी । शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में संसनी फेल गई ।
रिपोर्ट--- सुशील कुमार
नई दिल्ली/लखनऊ,मानव अधिकार केवल बौद्धिक चर्चा का विषय ना रहकर सामाजिक परिवर्तन का पैमाना है समाज में व्याप्त विषमता,भेदभाव और इन सबके चलते गैर बराबरी के कारण समाज का जो तबका अब तक पिछड़ा बना हुआ है उन विषमताओं को दूर कर सभी के मानव अधिकार के संरक्षण व संवर्द्धन का कार्य आओ हम सब मिलकर करें।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स, नई दिल्ली द्वारा संगठन की इकाइयों के विस्तार के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य इकाई का गठन किया गया।
एडीएचआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार अग्रवाल की संस्तुति पर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय व राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल द्वारा लखनऊ निवासी नवनियुक्त प्रदेश कोषाध्यक्ष विनीत जैन को नियुक्ति पत्र देकर बारह सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया ।
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय बताया कि एडीएचआर व्यक्ति के संवैधानिक मौलिक अधिकारों की रक्षा,संरक्षण,संवर्द्धन एवं जागरूकता का कार्य करती है। असहाय,गरीब,मजदूर व जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराना एवं सरकारी योजनाओं का लाभ,प्रचार प्रसार कर सरकार और आम आदमी के बीच में सेतु का कार्य करना है। साथ ही साथ सरकार एवं अदालतों द्वारा आम आदमी को मौलिक अधिकार प्रदत्त कराना है। बिना भेदभाव, जाति, लिंग, ऊंच-नीच, छोटा, बड़ा आदि के भेद को मिटा कर राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोना है।
एडीएचआर के विस्तार के क्रम में भारत के सबसे बडे राज्य उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के पद पर हाईकोर्ट लखनऊ की अधिवक्ता नुपूर पौद्दार, प्रदेश महासचिव के पद पर हाईकोर्ट लखनऊ के अधिवक्ता कमल चन्द्र जैन और
प्रदेश कोषाध्यक्ष विनीत जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार बजाज(मथुरा), ललित वार्ष्णेय (आगरा),आरती गुप्ता सिंह अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ,
प्रदेश मीडिया सचिव मौहम्मद निजाम मंसूरी,
प्रदेश विधि सचिव नुपुर कात्याल अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ,
कु . हेमलता अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ,प्रदेश कार्यक्रम सचिव अंजू शर्मा,प्रदेश कल्याण सचिव रोहित ओझा,प्रदेश संगठन सचिव जनाब इमरान हुसैन की घोषणा की ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल ने कहा कि एडीएचआर सामाजिक सरोकार जैसे-गरीब व असहायों को न्याय दिलाना,रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, शिक्षा शिविर आदि सामाजिक कार्यो का संचालन कर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाना है नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी पूरे प्रदेश में उच्चकोटि के कार्य कर उच्च मापदंड स्थापित करेगी
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नुपूर पौद्दार ने कहा कि हम अधिकतर पदाधिकारी न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं व्यक्ति के मानव अधिकारों की रक्षा मे कोई कमी नहीं आने देगें और सामाजिक कार्यो को जल्द से जल्द प्रारंभ कर एडीएचआर के कार्यों को आगे बढाने का काम करेंगे
नव नियुक्त प्रदेश महासचिव कमल चन्द्र जैन ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि पूरे उत्तर प्रदेश में जन जागरूकता के माध्यम से लोगों में न्याय के प्रति विश्वास पैदा करे और स्वयं व्यक्ति जागरूक होकर अपनी न्याय की लड़ाई को लड़े ।
नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया के एडीएचआर के माध्यम से पूरे प्रदेश में नई अलख जगाकर लोगों को जोड़ा जाएगा।
सासनी के गांव ऊतरा में ग्रामीणों ने प्रधान की मदद से पोखर की कराई सफाई, प्रशासन ने काम रुकवा कर जेसीबी को किया जब्त
हाथरस: सासनी के गांव ऊतरा में एक पुरानी पोखर है, जहाँ हर वर्ष मानसून में गंदा पानी ओवरफ़्लो होकर पास के मकानों व खेतों में भर जाता है। ग्रामीड़ों ने कई बार इसकी शिकायत तहसील दिवस में भी की लेकिन प्रशासन ने एक न सुनी तब जाकर ग्रामीणों ने व प्रधान ने स्वयं आर्थिक मदद करके जेसीबी बुलाई और पोखर में की साफ-सफाई व दलदल को साफ कराया जिसके चलते तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पोखर को साफ कर रही जेसीबी को पकड़कर कोतवाली सासनी में बंद करें जिसकी ग्रामीणों ने काफी आलोचना की और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बरवाना में बुधवार की सुबह एक किसान का शव मक्का के खेत के निकट गांव ओढपुरा के नाले में पडा हुआ दिखाई दिया। तो गांव के लोगों में हडकंप मच गया। विजय सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह उम्र 60 वर्ष बरवाना के केला मैया के मंदिर परिसर में पशुओं को बांधने को लेकर कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। मृतक के परिजन उन्ही पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
सिकंदराराऊ में वृद्ध की चाकुओं से गोदकर हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका
सिकन्दराराऊ: हाथरस के कोतवाली सिकंदराराऊ के गांव अमौसी निवासी एक वृद्ध की मंगलवार को खेत से लौटते समय खारजा नहर की पटरी पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, शव को झाड़ी में फेंक दिया गया, सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी घटनास्थल पर पहुंच गए, फॉरेंसिक टीम ने भी देर शाम पड़ताल शुरू कर दी।
आपको बता दें 70 वर्षीय रामचरण पुत्र नारायण सिंह निवासी गांव अमौसी थाना सिकन्दराराऊ मंगलवार की सुबह 10:00 बजे अपने घर से माजरा करमपुर में नहर पुल के पास अपने खेत के चारों ओर लकड़ी की बाड़ लगाने गए थे, काम पूरा करके लौट रहे थे तभी पुल से 500 मीटर दूर खारजा नहर की पटरी पर दिनदहाड़े उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी, रामचरण की गर्दन और पीठ में चाकू के वार हैं और शव को झाड़ी में फेंक दिया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में थाना प्रभारी हसायन द्वारा मय फोर्स के कस्बा हसायन में हॉटस्पॉट एरिया में भ्रमण कर लोगों को मास्क लगाने एवं घरों से अनावश्यक बाहर न निकलने हेतु जागरूक किया गया।
आज 23जून को सहपऊ मण्डल की बैठक वीडियो कांफ्रेंस द्वारा ली गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मंडल प्रभारी वासुदेव माहोर ने श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा ऐसे महापुरुष जिसने देश के लिए अपना सारा जीवन न्योछावर कर दिया ऐसे महापुरुष को शत शत नमन किया और साथ में मण्डल अध्यक्ष श्री अंशुल शर्मा जी उनके जीवन पर प्रकाश डाला बैठक में 15 पदाधिकारियों ने भाग लिया सभी पदाधिकारियों ने
महापुरुष श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी को शत शत नमन किया महामंत्री श्री मनवीर सिंह ने संचालन किया
आज 23जून को हाथरस जंक्शन मण्डल की बैठक वीडियो कांफ्रेंस द्वारा ली गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मंडल प्रभारी श्री मती डौली माहौर ने श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए ऐसे महापुरुष जो देश के लिए अपना सारा जीवन देश के लिए न्योछावर कर दिया कि ऐसे महापुरुष को शत शत नमन नमन किया और साथ में मण्डल अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह जी उनके जीवन पर प्रकाश डाला बैठक में सभी पदाधिकारियों ने
महापुरुष श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी को शत शत नमन किया
*रोटरी क्लब सासनी द्वारा 23/06/20 को डायबिटिज़, बी.पी., आदि का निःशुल्क कैम्प डॉ विजय वार्ष्णेय जी के क्लिनिक, कन्या इंटर कॉलेज रोड पर लगाया गया।* इस कैम्प में 100 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जाँच की गई जानकारी अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया द्वारा दी गई।
डॉ साकेत गुप्ता ने सभी मरीजों का प्रशिक्षण किया, जिसके लिए क्लब पदाधिकारियों द्वारा इस सेवा कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया गया ऐसी जानकारी सचिव विकास सिंह द्वारा दी गई। विमल वार्ष्णेय, निर्देश वार्ष्णेय, उत्तम वार्ष्णेय, साकेत गुप्ता, विपुल लुहाड़िया, विकास सिंह, यश लुहाड़िया, प्रभात वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, विकास अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
हाथरस: कोविड-19 के चलते जब देश में लॉकडाउन लगाया गया, तब किसी को यह अंदाजा नहीं था कि उसकी आगे की जिंदगी किस प्रकार व्यतीत होगी। नौकरीपेशा लोग हो या फिर रोज कमा कर खाने बाले दिहाड़ी मजदूर, सभी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसी प्रकार हाथरस की तहसील सासनी निवासी अमिताभ जोकि स्नातक उत्तीर्ण हैं और उनके साथी राहुल जोकि हाथरस की तहसील सासनी के अंजू प्रियंका डिग्री कॉलेज में कार्य करते थे। लॉकडाउन के बाद परिवार का पेट पालने के लिए डिग्री होल्डर युवा गांव रुदायन में मनरेगा में मजदूरी करने को विवश हैं।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली नगर द्वारा मय फोर्स के बख्ताबर गली, महावीर गंज, सर्राफा बाजार, नयागंज आदि हॉटस्पॉट एरिया में पैदल भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने, मास्क लगाने हेतु अपील की ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस कार्यालय में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर कोविड-19 के दृष्टिगत थर्मल स्कैनिंग मशीन से पुलिसकर्मियों की जाँच की साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु थानों पर नियुक्त अधि0/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु थर्मल स्कैनिंग मशीन, मास्क, हैंड ग्लव्स, सेनेटाइजर, पीपीई किट, फेस शील्ड आदि का वितरण किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 721 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 21 क्वार्टर देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।
सासनी में वीति रात्रि छज्जा गिरने हुई मासूम की मौत बाद में उपचार के दौरान महिला कमला की भी हुई मौत
हाथरस/सासनी: सासनी में गली खटीकन मोहल्ला चावडा बाला की रहने वाली प्रेमवती पत्नी छीतर मल अपने पड़ोसन महिला कमला देवी पत्नी राम सिंह और अपने नाती शशांक और विकास के साथ बैठी थी। अचानक मकान का छतिग्रस्त छज्जा उनके ऊपर गिर गया। दोनों महिला व दोनों मासूम छज्जे के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहाँ उपचार के दौरान 10 वर्षीय विकास की मौत हो गई। उसके बाद महिला कमला की भी हुई मौत।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्दराराऊ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 500/2019 धारा 147/149/307/323/324/506 भादवि में वांछित 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।
सादाबाद में सड़क के दोनों किनारे ढकेल लगने के कारण आए दिन सड़क पर होते रहते हैं हादसे
सादाबाद: विनोबा नगर चौराहा स्थित जलेसर रोड का जहां ढ़केल वालों द्वारा सड़क के किनारे और सड़क के दोनों को ढकेल लगा ली जाती हैं इनकी वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है इस सड़क पर वाहनों का आवागमनअधिक रहता है वही आज सुबह एक महिला को बचाने के चक्कर में सड़क का रोलर एके ढ़केल में घुस गया । शुक्र है ऊपर वाले का ढकेल वाला उसकी चपेट में नहीं आया दूसरे गलती रोलर चालक कि बता कर उससे ढकेल वालों ने पैसे ले लिए तब उसे जाने दिया गया आखिरकार यह गलती किसकी है सड़क पर ढकेल लगने से आवागमन बाधित हो रहा है लेकिन प्रशासन इस मामले को लेकर मूकदर्शक बना हुआ है।
हॉटस्पॉट एरिया से घंटाघर व मुरसान गेट को मुक्त कराने की गुहार को लेकर कोतवाली परिसर में एकत्रित हुए दुकानदार
हाथरस: शहर में लगातार बढ़ रही कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या के मद्देनजर जिलाधिकारी ने शहर में कई हॉटस्पॉट एरिया घोषित किए ,जहां बैरिकेडिंग लगाकर उन बाजारों को बंद कर दिया गया इसी क्रम में शहर के मुख्य बाजार रामलीला मैदान पंजाबी मार्केट घंटाघर मुरसान गेट पर सट्टा बाजार सराफा बाजार आदि को बंद कर दिया गया था हॉटस्पॉट एरिया के नियमानुसार समय पूरा होने के बाद आज प्रशासन द्वारा पंजाबी मार्केट को खोल दिया गया जिसके चलते अन्य घंटाघर मुरसान गेट के लोग भी अपना बाजार खुलवाने की उम्मीद को लेकर कोतवाली परिसर में एकत्रित हुए।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को सट्टे की खाईबाडी करते हुए 2100 रूपये व पर्चा सट्टा सहित गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सासनी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया ।
हाथरस: जिले के सादाबाद मे डाकखाना रोड चुन्नी ताई वाली गली में 85 वर्षीय महिलाबसिरन पत्नी वहीद अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी अचानक गली के ही दबंग लतीफ की भैंस खुल कर आ गई भेस ने वृद्धा को अपने सिंघो ऊपर उठा लिया और जमीन पर पटक दिया बृद्धा काफी गंभीर घायल हो गई थी चीख-पुकार सुन आसपास के लोग भी आ गए उन्होंने बुढ़िया को हॉस्पिटल पहुंचाया आगरा ले जाते समय मौत हो गई है बुड़िया की बेटे नौशाद ने मोहल्ले के ही लतीफ उसके बेटों पर लापरवाही से पशु पालने का आरोप लगाया है उन्होंने तह रीर में लिखा भी है यह भैंस का व्यापार करते हैं भैसो की वजह से आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है कई बार मना किया गया है लेकिन यह लोग लड़ने पर उतारू हो जाते हैं इसके संबंध में एक तहरीर कोतवाली में दी गई है उसमें जिक्र भी किया गया गया है
यह लोग ।मरी हुई भैंस का मांस भी बेच देते है अब देखना यह होगा कि पुलिस को सूचना देने के बाद क्या कार्यवाही दबंगों के खिलाफ अमल में लाई जाती है।
हॉटस्पॉट एरिया से मुक्त होने के बाद खुला रामलीला ग्राउंड व पंजाबी मार्किट
हाथरस: पिछले दो हफ्तों से शहर का मुख्य बाजार रामलीला ग्राउंड हॉटस्पॉट एरिया के कारण बंद रहा, हॉटस्पॉट नियमों के अनुसार आज रामलीला ग्राउंड को हॉटस्पॉट एरिया से मुक्त किया गया जिसके बाद बाजार पूर्ण रूप से खुला।
आशीर्वाद गार्डन, चावड़ गेट, गिजरौली, ओड़पुरा, रमनपुर, चौबेवाली गली, सादाबाद गेट आदि जगहों पर मिले 12 कोरोना संक्रमित लोगों को भेजा गया आइसोलेशन में
हाथरस: आज जनपद में कुल 12 कोरोना पॉजिटिव निकले जिनका विवरण निम्न है
20 वर्षीय युवक आशीर्वाद गार्डन मथुरा रोड हाथरस
15 वर्षीय बालक आशीर्वाद गार्डन मथुरा रोड हाथरस
43 वर्ष पुरुष चावड़ गेट हाथरस
36 वर्षीय महिला चावड़ गेट हाथरस
14 वर्षीय बालिका चावड़ गेट हाथरस
68 वर्षीय पुरुष चावड़ गेट हाथरस
28 वर्षीय पुरुष ओढ़पूरा हाथरस
39 वर्षीय महिला गीजरौली हाथरस
44 वर्षीय पुरुष चेतन धाम अलीगढ़ रोड हाथरस
20 वर्षीय पुरुष युवक रमनपुर हाथरस
40 वर्षीय पुरुष चौबे वाली गली हाथरस
45 वर्षीय पुरुष सादाबाद गेट हाथरस
हाथरस की तहसील सासनी में छज्जा गिरने से 10 वर्षीय मासूम की मौत, 2 महिला व 1 बच्चा गंभीर रूप से घायल
हाथरस/सासनी: सासनी में गली खटीकन मोहल्ला चावडा बाला की रहने वाली प्रेमवती पत्नी छीतर मल अपने पड़ोसन महिला कमला देवी पत्नी राम सिंह और अपने नाती शशांक और विकास के साथ बैठी थी। अचानक मकान का छतिग्रस्त छज्जा उनके ऊपर गिर गया। दोनों महिला व दोनों मासूम छज्जे के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहाँ उपचार के दौरान 10 वर्षीय विकास की मौत हो गई।
आज दिनांक 21.06.2020 को चौकी गोविन्दपुर क्षेत्र की एक गरीब, असहाय, भूमिहीन महिला ने थाना सादाबाद पर आकर बताया कि उनकी पुत्री की शादी हैं एवं उनके पास शादी करने के लिए कुछ भी नही हैं इस पर थाना प्रभारी सादाबाद एवं चौकी प्रभारी गोविन्दपुर व समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा मिलकर महिला की पुत्री की शादी के लिए 21000 रुपये नगद, 01 जोडी पाजेब, 06 साड़ी, 01 घड़ी व पेंट शर्ट देकर मदद की गई ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा दस हजार (10000/-) के इनामिया शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने घर की छत पर किया योग प्राणायाम
हाथरस: विश्व योग दिवस नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने अपने घर की छत पर परिवार सहित योग प्रणाम किया और लोगों को प्रतिदिन योग प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के निर्देशानुसार जनपद हाथरस में पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय में covid helpdesk स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी के साथ साथ सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर , पल्स ऑक्सिमिटर, मास्क ग्लव्स , पी0पी0ई0 किट इत्यादि उपलब्ध रहेगा, जनपद के कोई भी पुलिस कर्मी आवश्यकतानुसार ज़रूरी समान व प्रारंभिक जांच हेतु यहां आ सकता है।
हाथरस हसायन के मोहल्ला किशन मे एक ही परिवार मे पति उम्र 55 वर्ष पत्नी उम्र 50 वर्ष को पाया गया कोरोना पोसिटिव । कोविड19 की गाड़ियों द्वारा भेजा गया मुरसान। दम्पति के 4 बच्चों को टेम्प्रेचर चैक कर क़ुराइन्टिन सेंटर सासनी भेजा। नगर पंचायत में कर्मचारियों को सेनेटिईज़र के आदेश दिए।कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार ने बाजार को बंद कराया हॉट स्पॉट एरिया फिर से घोषित हुआ।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*
हाथरस: कोविड-19 के चलते इस बार विश्व योग दिवस बड़े ही इतिहास के साथ मनाया गया लोगों ने अपने घर पर रहकर ही योग अभ्यास किया इसी क्रम में पूर्व चेयरमैन वाह प्रदेश परिषद सदस्य भाजपा श्रीमती डॉली माहोर एवं ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा वासुदेव माहौर ने योग दिवस के मौके पर योग की विभिन्न मुद्राएं की और लोगों से घर पर रहकर ही योग करने की अपील की।
हाथरस: रविवार को जिस प्रकार 900 वर्ष के बाद सूर्य ग्रहण पड़ा, इस दौरान तमाम लोगों ने घर पर रहकर हवन यज्ञ किया व ईश्वर से प्रार्थना भी की, सूर्य ग्रहण के बाद से जिस प्रकार सूर्य नारायण ग्रहण से मुक्त होंगे उसी प्रकार हमारा देश कोरोना से मुक्त हो।