गांव धर्मपुर नगरिया में विवाहिता को केरोसिन डाल कर किया आग के हवाले, हालात गंभीर
हाथरस: हसायन कोतवाली के गांव धर्मपुर नगरिया में एक विवाहिता मधु पुत्री भवरसिंह अज्ञात कारणों से जली। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष आये दिन परेशान करता था। व इन्हीं लोगों ने केरोसिन छिड़क कर मधु को आग के हवाले किया है। सूचना पर पहुंचे हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह मय पुलिस टीम , सुरेंद्र सिंह सी ओ सिकन्दरा राउ, विजय शर्मा एस डी एम सिकन्दरा राउ। विवाहिता को हाथरस बागला जिला अस्पताल से अलीगढ़ किया रेफर जहाँ उपचार के दौरान मधु की मौत हो गई।।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment