डॉक्टर पूनम शर्मा ने ओजोन सिटी में लगाया शिविर और बाटी मुफ्त दवाइयां


 पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त है भारत मे भी कोरोना का असर बहुत रहा, लेकिन सरकार ने ससमय एडवाइजरी जारी कर लोगों को आगाह किया और सभी तरह के प्रयास कर महामारी की रोकथाम करने में सफल रही। इन्हीं सरकारी प्रयासों के बीच लोगों ने भी यथासंभव मदद करने का प्रयास किया।इन्हीं प्रयासों में एक कड़ी जोड़ते हुए ओजोन सिटी निवासी डॉक्टर पूनम शर्मा जोकि वर्तमान में पेशे से जनपद हाथरस में परिषदीय स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्यरत हैं,  ने भी लोगों की पीड़ा को कम करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने आज अपने व्यक्तिगत प्रयास से न सिर्फ एक स्वास्थ्य शिविर लगाया बल्कि लोगों को निशुल्क कोरोना से बचने हेतु दवाई का वितरण करके यह दिखला दिया कि अगर इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी असंभव नही है। इसके लिए उन्होंने अपने साथ कुछ सहयोगियों श्रीमती चारू चौधरी  श्रीमती अनीता जौहरी प्रीतीश रजनीश के साथ मिलकर शिविर लगाने का प्लान बनाया और योजनाबद्ध तरीके से शिविर का सफल संचालन किया। दवा लेने आये श्री जयसवाल, श्री पिंटू, ओजोन सिटी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री हमवीर सिंह जी सोसाइटी संरक्षक श्री यादव जी श्री सुरेंद्र जौहरी जी श्री अमित जी श्री मंगल जी भावना जी मिथलेश जी नीलम जी आर्यन  निधि नेहा इत्यादि ने उनके इस प्रयास की भूरी भूरी प्रसंशा की और भविष्य में भी उनका इस तरह के कार्यक्रम में सहयोग करने का वादा किया।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.