गरीब कन्या की शादी में दान करने वाली महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी ने मांगी माफी
हाथरस: सासनी कोतवाली में आज वार्ष्णेय वेलफेयर सोसाइटी की महिला समूह द्वारा कुछ दिन पूर्व एक गरीब कन्या की शादी में दान दहेज देना व शादी कराने को लेकर एक व्यक्ति विशेष द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर करने के विरोध में महिलाएं कस्बा इंचार्ज शांति शरण यादव से मिली और टिप्पणी करने वाले के खिलाफ लिखित शिकायत की और माफी मंगवाने पर अड़ी रही। टिप्पणी करने वाले को भी मौके पर बुलाया गया। उसने टिप्पणी पर क्षमा याचना की तब महिलाएं जाकर शांत हुई।
Post a Comment