*उत्तर प्रदेश विधान परिषद खण्ड स्नातक व खण्ड शिक्षक निर्वाचन मतदान केन्द्र हसायन पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान।*
आपको बतादे की सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हुआ। जिसमें शांति व्यवस्था की कमान कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह संभाली। स्नातक के 803 वोट में से 350 मत पड़े व मतदान 43.58 प्रशिसत रहा व शिक्षक 220 वोट में से 155 मत पड़े व मतदान 70 .45 प्रतिशत रहा। कुल मतदान 49.36 प्रतिशत रहा।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment