हाथरस हसायन प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाया गया 9करोड़ की लागत का रोड हसायन सलेमपुर मार्ग पर हसायन के समीप सड़क पर हो रहा है जल भराव । राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कोई भी अधिकारी जल निकासी का निर्णय नहीं ले पा रहे है। राहगीरों व नगर वासियों को भारी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment