अपराध नियंत्रित करने हेतु व्यापारियों के साथ क्षेत्राधिकारी ने की बैठक
हाथरस हसायन आज दिनांक 31- 12-2020 को हसायन कोतवाली परिषर में बढ़ती ठंड के साथ कोहरा को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह सिकन्दरा राऊ ने सराफा व्यापारि पेट्रोल पंप व अन्य व्यापारियों के साथ गोष्टी का आयोजन किया। जिसमें व्यापारियों को जागरूक किया गया जिससे कि अपराध न घटित होने पाए।व्यापारियों व मालिकों को सी सी टी वी कैमरा लगवाने, चौकीदार बढ़ाने, व पुलिस का सहयोग करने की अपील की। गोष्ठी में कोतवाली प्रभारी मर्दुल कुमार सिंह, पुलिस स्टेशन स्टाफ, व नगर के गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।
बाईट- सुरेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राऊ
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment