आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य चूनाव में भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप जीते
आगरा 05 दिसम्बरः आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य चुनाव में स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह जीत गए हैं। मानवेंद्र को 40070 वोट प्राप्त हुए जबकि निवर्तमान एमएलसी और सपा प्रत्याशी डॉ असीम यादव को 33975 वोट मिले। इस तरह से भाजपा प्रत्याशी डॉ मानवेंद्र सिंह 6095 वोटों से आगे रहे। कुछ देर पहले ही रिटर्निंग अधिकारी ने उन्हें विजयी घोषित किया है। पहली वरीयता में भाजपा प्रत्याशी को मजबूत बढ़त प्रास हुई थी यह बढ़त 4900 वोटों की थी। एमएलसी चुनाव के परिणाम तीसरे दिन की मतगणना में घोषित हो सका है। फीरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति में शनिवार स्नातक सीट पर दूसरी वरीयता के मतों की गिनती का कार्य तेजी से चल रहा था।
-----------
Post a Comment