हाथरस के हसायन भरतपुर तिराहे पर एक लोडर गाड़ी से खून टपकते हुए लोगों ने देखा तो लोगों में अफरा तफरी मच गयी। मौके पर विश्व हिन्दू वाहिनी के जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता स्थानीय पुलिस कोतवाल मर्दुल कुमार सिंह के साथ जाकर देखा तो गाड़ी में पशु अवशेष मिले। जिसमे सलमान पुत्र फरीद अलीगढ़, शाकिर पुत्र मोहम्मद साबिर सिकन्दरा राउ को पशु क्रूरता अधिनियम व निम्न धाराओं के तहत जेल भेजा। और पशु अवशेषों को दफना दिया।
बाईट- अनमोल गुप्ता
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment