पुलिस द्वारा पकड़ी गई आतिशबाजी को बम डिफ्यूज टीम द्वारा किया गया डिफ्यूज
हाथरस: सासनी कोतवाली द्वारा दीपावली के अवसर पर बिना लाइसेंस के पटाखा बनाए गए लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर कुछ बने कुछ अधूरे बने बारूद व लेवल पकड़े थे इसमें मुकदमा भी दर्ज किए गए आज उच्च अधिकारियों के निर्देशन में बम डिफ्यूज टीम अलीगढ़ द्वारा इगलास रोड के जंगल में जाकर जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदकर निरस्त किए गए मौके पर प्रभारी विमल कुमार यादव विवेचना अधिकारी मुकेश बाबु आर पी यादव कमांडो इंद्रपाल कांस्टेबल गौरव पुरी ड्राइवर मौजूद थे सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment