मृतक वृद्ध का शव जिला अस्पताल से बिना जानकारी दिए लेेगए परिजन
हाथरस 04 दिसंबर । निकटवर्ती गांव रागनियां निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध को परिजन बागला अस्पताल लेकर पहुंचे जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण पूछा तो परिजन शव को लेकर रफूचक्कर हो गए। डॉक्टरों ने वृद्ध की मौत को संदिग्ध बताया। थाना हाथरस गेट चित्र कोतवाली के गांव रागनियां निबासी कालीचरण 65 वर्षीय पुत्र दुर्गा प्रसाद को बीती रात उसके परिजन बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे और डॉक्टर को बताया कि यह अचानक अचेत हो गए हैं। डॉक्टरों ने उसे चेक किया और बताया कि इनकी मृत्यु हो चुकी है डॉक्टर ने परिजनों से मृत्यु कैसे हुई क्या हुआ था तो कोई बताने को तैयार नहीं था इसी दौरान कुछ लोग वृद्ध के शव को लेकर रफूचक्कर हो गए। डॉक्टरों की मारने तो मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं बता पाए थे मामला संदिग्ध लग रहा था।
Post a Comment