हाथरस के हसायन ब्लॉक पर ग्राम प्रधान दिखे नाराज। ग्राम प्रधानों ने विकास कार्य कराए हैं लेकिन उसका भुगतान नही किया गया है।डोंगल को 24 घण्टे पहले बन्द कर दिए गए है। हसायन विकास खण्ड में आ रहे 90 प्रतिशत ग्राम प्रधानों के डोंगल बन्द हैं। ग्राम प्रधान, ठेकेदार ओर मजदूरों का भुगतान न होने से परेशान
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment