विधायक हरिशंकर माहौर ने सासनी में गरीब महिलाओं को बांटे कंबल


 सासनी क्षेत्र के गांव भोज गढ़ी के माजरा मदार गड्ढा में हर वर्ष की भांति कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बेसहारा लोगों को  60 कंबल करीब 15 गांव के  महिलाएं व पुरुष  दिव्यांग व्यक्तियों को वितरण किए गए जिसमें मंचासीन छीतर सिंह  की अध्यक्षता में पूर्व प्रधान राजकुमार शर्मा प्रदीप बाबू  वीर  नारायण शर्मा मुख्य अतिथि सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने भाग लिया जिस का संचालन नरेंद्र कुमार ने किया मुख्य अतिथि का फूल माला से स्वागत किया और  विधायक जी ने भी मंचासीन लोगों का तहे दिल से माला पहनाई  सदर विधायक हरिशंकर माहौर के हाथों से कंबल वितरण कराएं  और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अपनी बात भी रखी कहा कि जहां मेरी जरूरत पड़े मैं आपके साथ हूं और न कोई अधिकारी सुन रहा हो तो मुझे तुरंत फोन पर  बात कर मुझे अवगत कराएं और मेरे आवास पर मिले गरीबों के लिए दरवाजे खुले हैं गरीबों की सहायता करना ही सबसे बड़ी सच्ची सहायता है   अंत में आयोजकों का इस कार्यक्रम के लिए  नरेंद्र कुमार  व  ऐसे परिवारों को धन्यवाद के पात्र हैं ग्रामीण दूरदराज से आए बुजुर्ग महिलाएं व दिव्यांग लोगों का आशीर्वाद लिया  इसमें ग्रामीण मौजूद रहे सुभाष चंद्र राम खिलाड़ी दिव्यांशु दिनेश कुमार विजय कुमार अक्षय कुमार बबलू कुमार दिगंबर सिंह दीपक कुमार दीपक कुमार सुखराम सिंह आदि मौजूद रहे सासनी से  देव प्रकाश की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.