14 साल से छात्रवृति घोटाले में फरार चल रहे वर्तमान सपा जिलाध्यक्ष को हाथरस पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी की सूचना पर थाने पर सपाइयों का लगा जमावड़ा


 14 साल से छात्रवृति घोटाले में फरार चल रहे वर्तमान सपा जिलाध्यक्ष को हाथरस पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी की सूचना पर थाने पर सपाइयों का लगा जमावड़ा


 छात्रवृत्ति घोटाले के सम्बन्ध में थाना सिकन्दराराऊ पर मु0अ0सं0 462/06 धारा 420/467/468/471 भादवि बनाम युवराज सिंह यादव पुत्र श्री होडल सिंह निवासी रतिभानपुर थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस आदि के विरुद्ध पंजीकृत है । जिसकी विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW), अपराध अनुसंधान विभाग कानपुर उ0प्र0 द्वारा संपादित की जा रही हैं । विवेचना में दोषी पाये जाने पर युवराज सिंह यादव पुत्र श्री होडल सिंह निवासी रतिभानपुर सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस आदि व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु EOW के विवेचक द्वारा थाना सिकन्दराराऊ पर गिरफ्तारी तहरीर दाखिल की गई थी । जिसके अनुपालन में आज थाना सिकन्दरा राऊ पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त युवराज सिंह यादव उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है । उक्त के सम्बंध में विवेचक(EOW) द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.