कृषि बिल के विरोध में सिकंदराराऊ में किसान नेता निशांत ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
हाथरस /सिकंदराराऊ --आज भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष किसान नेता निशान्त चौहान के नेतृत्व दिल्ली में एमएसपी को कानून बनाने व केंद्र सरकार द्वारा किसान बिरोधी तीनो बिलो के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में व किसानों के आहवाहन पर भारत बंद का समर्थन करते हुए जिलाध्यक्ष निशान्त चौहान के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रांगण में अर्द्ध नग्न प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिकन्दराराऊ विजय शर्मा को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष निशान्त चौहान ने देश का अन्नदाता कड़ाके की ठंड में सड़कों पर सो रहा है और केंद्र सरकार के कानों तक जूं नही रेंग रही। जब व्यापारी अपने माल को निर्धारित मूल्य पर अपना माल बेच सकता है तो किसान अपनी फसल को निर्धारित मूल्य पर अपनी फसल क्यों नही बेच सकता।केंद्र सरकार द्वारा तीनो संसोधित बिल पूरी तरह किसान के बिरोध में है यदि सरकार को लगता है कि उन तीनों बिलों में किसान बिरोधी कुछ भी नही है तो सरकार अपनी मंशा स्पस्ट करें।श्री चौहान ने कहा कि केंद्र की सरकार यदि सच में किसानों की हितैसी है तो तत्काल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण कर कठोर कानून बनाये जिस से किसान की फसल का उचित मूल्य किसान को मिल सके।जिला उपाध्यक्ष जितेंद पचौरी ने किसान देश का पालन हार है यदि किसान ही देश का दुःखी ओर प्रताड़ित होगा तो देश को खुशहाल नही कहा जासकता।कहां किसानों और सरकार के बीच में पांच दौर की वार्ता की गई किन्तु दुर्भाग्य की बात है अभी तक किसानों की मांग पर कोई लिखित अस्वाशन नही मिला। ज्ञापन देने वालो में पुष्पेंद्र पुंढीर, रामू पुंढीर,अरविंद यादव,मुवीन खान,जितेंद्र पचौरी, नीरज चौहान,कपिल पचौरी,निशान्त पंडित,अभय चौहान,भूपेंद्र जादौन,हिमांशु शर्मा,धर्मेंद्र यादव,मिथुन चौहान,विशाल बघेल,अशोक बघेल आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट --- सुशील कुमार
Post a Comment