सड़क किनारे पशुओं द्वारा अतिक्रमण करने बालों को नजूल निरीक्षक ने दी चेतावनी
हाथरस: नगर पालिका हाथरस द्वारा मथुरा रोड पर अवैध होर्डिंग अतिक्रमण आदि का विशेष अभियान चलाया गया। जिसके चलते मधुगड़ी स्थित एक पशु व्यवसाई द्वारा रास्ते पर पशुओं को बांधकर उनका पालन किया जा रहा था इसको नजूल इंस्पेक्टर द्वारा चेतावनी देते हुए छोड़ा गया। मौके पर देवेंद्र कुमार कर अधीक्षक, यशू राज शर्मा,नजूल निरीक्षक सोनू शर्मा आशीष अस्थाना दिनेश गुप्ता गुप्ता आरिफ आदि मौजूद थे
Post a Comment