ससुराल से गांव घूमने आए युवक का शव गांव के बाहर बेर के पेड़ पर लटका मिला
सासनी देहात: सासनी क्षेत्र के पुराना किला के सामने बेर के पेड़ पर लटका शव मिलने से फैली सनसनी। लोगों द्वारा पहचान सतेंद्र पुत्र लख्मी निवासी मोहल्ला चावल सासनी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया उसकी शादी बिहारी नगला अलीगढ़ से हुई थी जब से वह ससुराल में ही रह रहा था जिसके दो बच्चे भी हैं।
बताया कि 1 दिन पहले सासनी घूमने आया हुआ था। शुक्रवार की रात पेड़ से लटका हुआ शव मिला, सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों में गमगीन माहौल।
रिपोर्ट-देव प्रकाश
Post a Comment