बहुजन समाज पार्टी आगरा-अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी माननीय जनाब मुनकाद अली साहब एवं सूरज सिंह जी के निर्देश पर अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी माननीय अशोक सिंह एडवोकेट ,अरविंद आदित्य ,महेश बाबू कुशवाहा ,की सहमति पर मोहम्मद आबिद अली को (शहर अध्यक्ष) हाथरस ,हरीश शर्मा (शहर उपाध्यक्ष) चौधरी राघवेंद्र सिंह (शहर महासचिव)संजय बघेल (शहर कोषाध्यक्ष) शिवकुमार माहौर को ( शहर सचिव) की जिम्मेदारी दी गई है। मोहम्मद आबिद अली की माताजी वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी से वार्ड नंबर 11ओढपुरा की सभासद है। इनकी निष्ठा व ईमानदारी को देखते हुए इनको (शहर अध्यक्ष) की जिम्मेदारी दी गई है।
इसकी पुष्टि बसपा जिलाध्यक्ष बनी सिंह जाटव ने की है।
Post a Comment