*हाथरस हसायन के सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में फैक्टरी मालिक की तानाशाही*
आदित्य क्लीन एनर्जी सिस्टम मजदूरों से काम करा कर मजदूरों को नौकरी से निकाल कर वेतन न देने की खबर आयी है। मजदूरों का आरोप है कि पुराने मजदूरों को निकाल कर उनका वेतन रोक कर नई भर्ती कर ली जाती है। हमें बार बार अगली तारीख दे दी जाती है पर पेमेन्ट नही किया जा रहा है। आज दिनांक 16,12,2020 को मजदूरों ने परेशान हो कर 112 पर काल किया तो मौके पर हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार ने मजदूरों व फैक्टरी मालिक से बात की व विजय शर्मा एस डी एम सिकन्दरा राऊ से बात की तो एस डी एम साहब ने 18,12,2020 ।मजदूरों व मालिक को एस डी एम ऑफिस बुलाया है।।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment