किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष ठाकुर राम जादौन को पुलिस प्रशासन ने दिल्लीजाने से पूर्व घर पर धर दबोचा।
आपको बतादे की किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष ठाकुर राम जादौन का आज अपने गांव से अपने सभी कार्यकर्ताओ के साथ दिल्ली जाने कार्यक्रम था। जिसकी सूचना जिला के आलाधिकारियों को मिली तो हसायन कोतवाली में तैनात तेज
तर्रार कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के राम जादौन के आवास पर पहुंच गये। व दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे किसान यूनियन के कार्यकत्र्ताओं के साथ राम जादौन को वही रोक लिया । कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह सूझ बूझ के साथ समझा बुझा कर दिल्ली जाने का कार्यक्रम कराया निरस्त। वही दिल्ली जाने वालों में ठाकुर राम जादौन, ठा रवि सिंह, लव ठाकुर, रिंकू ठाकुर, उमेश पाल सिंह, सुरेश पाल सिंह, राज कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र पाल सिंह, सुवेन्द्र पाल सिंह,राजेन्द्र सिंह, शिवा ठाकुर, बहौरी लाल, श्रीपाल सिंह, करन सिंह रावल, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट - *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment