हाथरस हसायन के योगेश पुत्र नत्थु सिंह उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी बवन हार सिकन्दरा राऊ। योगेश हसायन से साइकिल पर खस बेच कर वापिस आ रहा था। बपन्डइ के समीप सामने से आ रहे ट्रेक्टर ट्रॉली पावर ट्रक 434 डी एस प्लस नीला रंग तेजी व चालक की लापरवाही की बजह से साइकिल में टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही योगेश की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नत्थु सिंह पुत्र राम चन्द्र ने थाने में दी तहरीर।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment