December 2020


 सासनी क्षेत्र के गांव भोज गढ़ी के माजरा मदार गड्ढा में हर वर्ष की भांति कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बेसहारा लोगों को  60 कंबल करीब 15 गांव के  महिलाएं व पुरुष  दिव्यांग व्यक्तियों को वितरण किए गए जिसमें मंचासीन छीतर सिंह  की अध्यक्षता में पूर्व प्रधान राजकुमार शर्मा प्रदीप बाबू  वीर  नारायण शर्मा मुख्य अतिथि सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने भाग लिया जिस का संचालन नरेंद्र कुमार ने किया मुख्य अतिथि का फूल माला से स्वागत किया और  विधायक जी ने भी मंचासीन लोगों का तहे दिल से माला पहनाई  सदर विधायक हरिशंकर माहौर के हाथों से कंबल वितरण कराएं  और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अपनी बात भी रखी कहा कि जहां मेरी जरूरत पड़े मैं आपके साथ हूं और न कोई अधिकारी सुन रहा हो तो मुझे तुरंत फोन पर  बात कर मुझे अवगत कराएं और मेरे आवास पर मिले गरीबों के लिए दरवाजे खुले हैं गरीबों की सहायता करना ही सबसे बड़ी सच्ची सहायता है   अंत में आयोजकों का इस कार्यक्रम के लिए  नरेंद्र कुमार  व  ऐसे परिवारों को धन्यवाद के पात्र हैं ग्रामीण दूरदराज से आए बुजुर्ग महिलाएं व दिव्यांग लोगों का आशीर्वाद लिया  इसमें ग्रामीण मौजूद रहे सुभाष चंद्र राम खिलाड़ी दिव्यांशु दिनेश कुमार विजय कुमार अक्षय कुमार बबलू कुमार दिगंबर सिंह दीपक कुमार दीपक कुमार सुखराम सिंह आदि मौजूद रहे सासनी से  देव प्रकाश की रिपोर्ट


 अपराध नियंत्रित करने हेतु व्यापारियों के साथ क्षेत्राधिकारी ने की बैठक

हाथरस हसायन आज दिनांक 31- 12-2020 को हसायन कोतवाली परिषर में बढ़ती ठंड के साथ कोहरा को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह सिकन्दरा राऊ ने सराफा व्यापारि पेट्रोल पंप व अन्य व्यापारियों के साथ गोष्टी का आयोजन किया। जिसमें  व्यापारियों को जागरूक किया गया जिससे कि अपराध न घटित होने पाए।व्यापारियों व मालिकों को सी सी टी वी कैमरा लगवाने, चौकीदार बढ़ाने, व पुलिस का सहयोग करने की अपील की। गोष्ठी में कोतवाली प्रभारी मर्दुल कुमार सिंह,  पुलिस स्टेशन स्टाफ, व नगर के  गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।

बाईट- सुरेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राऊ

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी कस्बा के बाजार मैं बंगाली मार्केट  फुटवियर की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने से लाखों का नुकसान पड़ोसी दुकानदार भी आग की चपेट में लेकिन पड़ोसियों की सजगता व आस-पड़ोस के लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया जब तक दुकान में रखा माल जलकर खाक हो  गया फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 हाथरस हसायन में स्थित वनखण्डेश्वर धाम में भव्य द्वार का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28/12/20  दिन सोमवार को किया गया। जिसके मुख्य अतिथि तेजवीर सिंह सिसोदिया, सुमन्त किशोर सिंह ब्लॉक प्रमुख पति हसायन रहे। दाऊ जी बाबा के मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए राजेश गिरी जी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। श्री श्री 108 महंत श्री बुद्ध गिरी जी महाराज का शोभायात्रा में जगह जगह पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। 
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 *हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के बेहटा बम्र्बा रेलवे क्रॉसिंग पुल के पास एक 14 वर्षीय युवती का मिला शव सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस*


*हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के बेहटा बंबा रेलवे क्रॉसिंग पुल के पास एक 14 वर्षीय युवती का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने शव को बम्बे से निकलवा कर अपने कब्जे में लिया शव की शिनाख्त आरती उर्फ कुमकुम पुत्री अवधेश निवासी कासगंज रोड पुरानी चुंगी सिकंदराराऊ के रूप में हुई सूचना पाकर युवती के परिजन भी मौके पर आ गए परिजनों ने बताया आरती उर्फ कुमकुम मंदबुद्धि थी जो 19 दिसंबर को घर से लापता हो गई थी जिसकी सूचना 21 दिसंबर को कोतवाली सिकंदराराऊ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी आज उसका शव बेटा बंबा में मिला शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है


 हाथरस हसायन के  योगेश पुत्र  नत्थु सिंह  उम्र लगभग 18 वर्ष  निवासी बवन हार सिकन्दरा राऊ। योगेश हसायन से साइकिल पर खस बेच कर वापिस आ रहा था। बपन्डइ के समीप सामने से आ रहे ट्रेक्टर ट्रॉली पावर ट्रक 434 डी एस प्लस नीला रंग तेजी व चालक की लापरवाही की बजह से साइकिल में टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही योगेश की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नत्थु सिंह पुत्र राम चन्द्र ने  थाने में दी तहरीर।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी क्षेत्र के गांव सिंघर  मेें कई किसानों की सड़क किनारे रखी बाजरे  की करव व अमरूद के पेड़ जलकर खाक करीब हजारों रुपए का नुकसान ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 हाथरस के हसायन भरतपुर तिराहे पर एक लोडर गाड़ी से खून टपकते हुए लोगों ने देखा तो लोगों में अफरा तफरी मच गयी। मौके पर विश्व हिन्दू वाहिनी के जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता स्थानीय पुलिस कोतवाल मर्दुल कुमार सिंह के साथ जाकर देखा तो गाड़ी में पशु अवशेष मिले। जिसमे सलमान पुत्र फरीद अलीगढ़, शाकिर पुत्र मोहम्मद साबिर सिकन्दरा राउ को पशु क्रूरता अधिनियम व निम्न धाराओं के तहत जेल भेजा। और पशु अवशेषों को दफना दिया।

बाईट- अनमोल गुप्ता

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हाथरस के हसायन मोहल्ला किला खेडा में स्थित  श्री हनुमान इंटर कॉलेज के सभी शिक्षकों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को पुष्प अर्पित किए। मुख्य मंत्री पुष्कृत आर पी शर्मा प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हाथरस के हसायन ब्लॉक पर ग्राम प्रधान दिखे नाराज।  ग्राम प्रधानों ने विकास कार्य कराए हैं लेकिन उसका भुगतान नही किया गया है।डोंगल को 24 घण्टे  पहले बन्द कर दिए गए है। हसायन विकास खण्ड में आ रहे 90 प्रतिशत ग्राम प्रधानों के डोंगल बन्द हैं। ग्राम प्रधान, ठेकेदार ओर मजदूरों का भुगतान न होने से परेशान


रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी विकासखंड परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश राज्य मंत्री व जिला हाथरस प्रभारी मुख्य अतिथि के रूप में व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व सीडीओ एसडीएम परियोजना निदेशक एके मिश्र मौजूद रहे जिस का संचालन भारतीय किसान संघ  सासनी पूर्व मंडल

 अध्यक्ष कन्हैया लाल द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि को फूल माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही पूर्व  प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र  मोदी ने ऑनलाइन टीवी के माध्यम से देश के किसानों से वार्ता की और देश की जनता को संबोधित किया उसको भी सभी किसानों ने वह अधिकारियों ने और नेताओं ने बड़े धैर्य पूर्वक उनकी बातों को सुना प्रदेश सरकार की योजना व किसान हित में जो भी सरकार ने कदम उठाए हैं  उनको किसानों व जनता के बीच में रखा और  स्वयं सहायता महिला समूह को 1 लाख 10,000  रु के चेक  भी प्रभारी द्वारा  प्रदान किए गए और विकासखंड परिसर में एक पौधारोपण भी उनके द्वारा किया गया सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 महो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई गोष्टी कोविड-19 के टीकाकरण के बारे में दी गई जानकारी 


 हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महो पर सीएससी प्रभारी के द्वारा पैरामेडिकल और नॉन पैरामेडिकल स्टाफ की मीटिंग ली गई जिन्हें शासन से आई नए टीकाकरण की गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी गई वही सीएससी प्रभारी गोपाल सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया की पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण होगा द्वितीय चरण में पुलिसकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों के टीकाकरण किया जाएगा वही तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर की उम्र के व्यक्तियी के टीकाकरण किया जाएगा या जिसको अधिक आवश्यकता होगी जनवरी  माह में टीकाकरण शुरू करने की संभावना है

बाइट प्रभारी चिकित्साधिकारी गोपाल सारस्वत


 ग्राम पंचायत रामपुर में एन्वायरमेंट फ्रेंडली इनोवेशन्स प्राइवेट लिमिटेड ( ईएफआई सिक्योर) के डायरेक्टर अकबर अली द्वारा कम्बल वितरण शिविर लगाया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद कुशवाहा एवं कम्पनी के प्रोजेक्ट हैड पराग गर्ग भी मौजूद रहे। गांव में गरीब व बेसहारा लोगों को कम्बल वितरित किए गए। डायरेक्टर अकबर अली ने बताया कि इस मौके पर 150 गरीब व बेसहारा लोगों को कंम्बल वितरित किए गए।


 हसायन क्षेत्र के अंडोली में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अंडोली के संकट मोचन आईटीआई कॉलेज के  लिए मुख्य मार्ग से गेट तक ब्लाक प्रमुख निधि से इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कराया गया था इसका विधि विधान से लोकार्पण किया गया इस मौके पर ब्लाक प्रमुख एस सुमंत किशोर सिंह द्वारा वैदिक मंत्र विचारों के साथ लोकार्पण किया गया वैदिक मंत्रोच्चारण का कार्य आचार्य राकेश शर्मा ने कराया इस मौके पर संस्था के प्रबंधक रामू प्रसाद शर्मा द्वारा सभी आगंतुकों को पुष्प मालाएं और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

        इसी कार्यक्रम में श्री संकट मोचन ग्रुप इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के हाई स्कूल इंटर के विद्यार्थियों को उनके अच्छे अंक आने पर उन्हें एस सुमंत किशोर सिंह द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

       इस मौके पर मुख्य अतिथि सुमंत किशोर सिंह ब्लाक प्रमुख हसायन विशिष्ट अतिथि नरेंद्र कुमार पचौरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र कुमार शर्मा कार्यक्रम अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा संचालक श्याम दास  दीक्षित लोकेश दीक्षित राजेश शर्मा युधिष्ठिर सिंह राना विपिन कुमार इंद्रेश कुमार भानु बिल्ला भैया मलखान सिंह आदर्श बाबू भान प्रताप जाए शिवकुमार मुनेश्वर उपाध्याय अनिल कुमार पाठक गिरीश चंद राजबहादुर उदयवीर सिंह प्रेमपाल सिंह रेशम पाल अभय कुमार आदि उपस्थित रहे। 

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 पुलिस द्वारा पकड़ी गई आतिशबाजी को बम डिफ्यूज टीम द्वारा किया गया डिफ्यूज

हाथरस: सासनी कोतवाली द्वारा दीपावली के अवसर पर बिना लाइसेंस के पटाखा बनाए गए लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर कुछ बने  कुछ  अधूरे बने  बारूद व लेवल पकड़े थे इसमें मुकदमा भी दर्ज किए गए आज उच्च अधिकारियों के निर्देशन में  बम डिफ्यूज टीम अलीगढ़ द्वारा इगलास रोड के जंगल में जाकर जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदकर  निरस्त किए गए  मौके पर प्रभारी विमल कुमार यादव  विवेचना अधिकारी      मुकेश  बाबु आर पी यादव कमांडो इंद्रपाल कांस्टेबल  गौरव पुरी ड्राइवर मौजूद थे सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 युवा सपा नेता मुजीब उर रहमान आज बंधेंगे शादी के बंधन में

हाथरस: मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष व समाजसेवी युवा सपा नेता मुजीब उर रहमान आज मथुरा की रहने बाले मोहम्मद अयूब की बेटी रोशन जहान के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। जिसको लेकर शहर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नामचीन हस्तियों द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही हैं। बताया जा रहा है कि बरात शाम 5:00 बजे उनके आवास से मथुरा के मुकुंद रिसोर्ट के लिए रवाना होगी। रात्रि में निकाह की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद 22 दिसंबर को हाथरस के सौभाग्य फार्म हाउस गेस्ट हाउस में एक डिनर पार्टी का भी आयोजन किया गया है, जिसमें शहर की तमाम राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहेंगी।


 हसायन के क्षेत्र गाँव भरतपुर मथुरापुर में शासन द्वारा मिनी स्टेडियम भूमि पूजन शिलान्यास स्वीकृत लागत रुपये 473 . 30 लाख माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत जिसका शिलान्यास वीरेंद्र सिंह राणा विद्यायक सिकन्दराराऊ द्वारा श्री गणेश हुआ आयोजन के सभापति ओ, पी ,सिंह प्रधान आदि जिले के कार्यकर्ता क्षेत्र के युवाओं में नई सोच नई उमंग के साथ मौजूद रहे

रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)


 बाबू मुनकाद अली व सूरज सिंह के हाथरस आगमन पर शहर अध्यक्ष ने किया जोरदार स्वागत

हाथरस: बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबू मुनकाद अली व आगरा अलीगढ़ मंडल के प्रभारी सूरज सिंह के हाथरस आगमन पर नवनियुक्त बहुजन समाज पार्टी के शहर अध्यक्ष आबिद अली के आवास पर जोशीला स्वागत किया गया तथा स्वागत के समय अलीगढ़ मंडल के सेक्टर प्रभारी अशोक कुमार एडवोकेट अरविंद आदित्य महेश बाबू कुशवाहा जिला अध्यक्ष बनी सिंह जाटव बसपा नेता बंटी भैया मुन्ना आदि लोग मौजूद रहे स्वागत करने वालों में आविद अली, नूरजहां सभासद वार्ड नंबर 11 नगर पालिका परिषद विश्व पाल प्रधान गुलफाम राहुल कुमार सत्येंद्र कुमार कौशल कुमार आरिफ अली जावेद अली भोला कुमार अमन कुमार अनूप कुमार देवीराम भूरी सिंह राधाचरण जोतराम राजरत्न आंबेडकर आदि लोग मौजूद रहे। 


 ससुराल से गांव घूमने आए युवक का शव गांव के बाहर बेर के पेड़ पर लटका मिला

सासनी देहात: सासनी क्षेत्र के पुराना किला के सामने  बेर के पेड़ पर  लटका शव मिलने से फैली सनसनी। लोगों द्वारा पहचान सतेंद्र पुत्र लख्मी निवासी मोहल्ला चावल सासनी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया उसकी शादी बिहारी नगला अलीगढ़ से हुई थी जब से वह ससुराल में ही रह रहा था जिसके दो बच्चे भी हैं।

      बताया कि 1 दिन पहले सासनी घूमने आया हुआ था। शुक्रवार की रात पेड़ से लटका हुआ शव मिला, सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों  और आस-पड़ोस के लोगों में गमगीन माहौल। 


रिपोर्ट-देव प्रकाश


 

हम आपको बतादे कि कडाके की सर्दी के मौसम में शासन द्वारा सिकन्दा राऊ तहसील लेखपाल नगरपंचायत अध्यक्ष पति व सभसादो द्वारा  हर वार्ड  के गरीव वेसहारा  50 लोगों को कंबल बाटे गये।

बाईट- *चंद्र प्रकाश माहौर नगर पंचायत अध्यक्ष पति*

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 *हाथरस हसायन के सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में फैक्टरी मालिक की तानाशाही*

आदित्य क्लीन एनर्जी सिस्टम मजदूरों से काम करा कर मजदूरों को नौकरी से निकाल कर वेतन न देने की खबर आयी है। मजदूरों का आरोप है कि पुराने मजदूरों को निकाल  कर उनका वेतन रोक कर नई भर्ती कर ली जाती है। हमें बार बार अगली तारीख दे दी जाती है पर पेमेन्ट नही किया जा रहा है। आज दिनांक 16,12,2020 को मजदूरों ने परेशान हो कर 112 पर काल किया तो मौके पर हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार ने मजदूरों व फैक्टरी मालिक से बात की व विजय शर्मा एस डी एम सिकन्दरा राऊ से बात की तो एस डी एम साहब ने 18,12,2020 ।मजदूरों व मालिक को एस डी एम ऑफिस बुलाया है।।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 रेवेन्यू बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तहसीलदार पर लगाई भ्रष्टाचार के आरोप

सासनी: रेवेन्यू बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगल दिवस में एसडीएम महोदय को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बताया कि दाखिला खारिज कराने हेतु एक फाइल अधिवक्ता द्वारा तहसीलदार को प्रेषित की गई थी जिसमें तहसीलदार ने अवैध रूप से आपत्तिजनक बताते हुए अवैध धन कमाने की मंशा से आपत्ति दाखिल कर दी है जिसके चलते अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।


 नगला तुंदला में पूर्व सभासद सहित 6 लोग जुआ खेलते गिरफ़्तार

थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 06 जुआरी गिरफ्तार , कब्जे से नगदी व ताश की गड्डी बरामद

दिनांक 15.12.2020 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जुआ/सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में हाथरस गेट पुलिस द्वारा 06  अभियुक्त को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार करने में महत्वपर्ण सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से 52 पत्ते ताश व 2740 रुपए नगद बरामद हुए है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता*-

1. महेश पुत्र रामनरायण निवासी नगला तुन्दला थाना हाथरस गेट हाथरस 

2. सुरेन्द्र पुत्र गिर्राज किशोर निवासी उपरोक्त 

3. सुशील कुमार उर्फ विक्की पुत्र ज्वालाप्रसाद निवासी उपरोक्त 

4. संदीप कुमार पुत्र नाहर सिहं निवासी उपरोक्त 

5. संतकुमार पुत्र ज्वालाप्रसाद निवासी उपरोक्त 

6. विशाल कुमार पुत्र वीकेश निवासी उपरोक्त 



हाथरस, रिश्वतखोर लेखपाल रिश्वत लेते कैमरे में हुआ कैद वीडियो हुआ वायरल, ग्रामीण से दाखिल खारिज करने के नाम पर एक हजार रुपए की रिश्वत लेते लेखपाल हुआ कैमरे में कैद, लेखपाल का नाम दिनेश बताया जाता है जो हाथरस जिले की जैनी गढ़ी क्षेत्र मैं तैनात है,तहसील विभाग के कर्मियों के अक्सर कर हाथरस में होते रहे हैं रिश्वत लेते वीडियो वायरल, नहीं हुई है अभी तक किसी पर कार्यवाही, जांच के नाम पर अटकी हुई है सभी रिश्वतखोर कर्मियों पर कार्यवाही।

वाइट  ग्रामीण पीड़ित




*हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गाँव लाढपुर के गाँव नगला झंडू के पास नहर में एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का तैरता हुआ मिला शव, नहर में युवक का शव तैरता देख मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना, सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस और आलाधिकारी, पुलिस ने शव को नहर से निकलवा कर लिया अपने कब्जे में और पोस्टमार्टम के लिए भेज शव की शिनाख्त में जुट गई है *


 *हाथरस हसायन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान*

आप को बता दे कि आज दिनांक 13 दिसम्बर को  पूर्व माध्यमिक विद्यालय हसायन में मतदाता पुनरीक्षण हुआ व नए फॉर्म भरवाए गए रामनिवास लिपिक नगर पंचायत हसायन बी एल ओ द्वारा बूथ लगा कर मतदाता सूची तैयार करायी गई जिसके लिए मतदाता का कोई व प्रमाण पत्र हो जिसमें मतदाता  की उम्र 18 वर्ष की हो।। फॉर्म भरने की अवधि 15  दिसम्बर तक है।

*बाईट- रामनिवास लिपिक*

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त है भारत मे भी कोरोना का असर बहुत रहा, लेकिन सरकार ने ससमय एडवाइजरी जारी कर लोगों को आगाह किया और सभी तरह के प्रयास कर महामारी की रोकथाम करने में सफल रही। इन्हीं सरकारी प्रयासों के बीच लोगों ने भी यथासंभव मदद करने का प्रयास किया।इन्हीं प्रयासों में एक कड़ी जोड़ते हुए ओजोन सिटी निवासी डॉक्टर पूनम शर्मा जोकि वर्तमान में पेशे से जनपद हाथरस में परिषदीय स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्यरत हैं,  ने भी लोगों की पीड़ा को कम करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने आज अपने व्यक्तिगत प्रयास से न सिर्फ एक स्वास्थ्य शिविर लगाया बल्कि लोगों को निशुल्क कोरोना से बचने हेतु दवाई का वितरण करके यह दिखला दिया कि अगर इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी असंभव नही है। इसके लिए उन्होंने अपने साथ कुछ सहयोगियों श्रीमती चारू चौधरी  श्रीमती अनीता जौहरी प्रीतीश रजनीश के साथ मिलकर शिविर लगाने का प्लान बनाया और योजनाबद्ध तरीके से शिविर का सफल संचालन किया। दवा लेने आये श्री जयसवाल, श्री पिंटू, ओजोन सिटी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री हमवीर सिंह जी सोसाइटी संरक्षक श्री यादव जी श्री सुरेंद्र जौहरी जी श्री अमित जी श्री मंगल जी भावना जी मिथलेश जी नीलम जी आर्यन  निधि नेहा इत्यादि ने उनके इस प्रयास की भूरी भूरी प्रसंशा की और भविष्य में भी उनका इस तरह के कार्यक्रम में सहयोग करने का वादा किया।


 हाथरस हसायन  प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत  बनाया गया 9करोड़ की लागत का रोड  हसायन सलेमपुर मार्ग पर हसायन के समीप सड़क पर हो रहा है जल भराव । राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कोई  भी अधिकारी  जल निकासी का निर्णय नहीं ले पा रहे है। राहगीरों व नगर वासियों को भारी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 नवनिर्वाचित मनोनीत बहुजन समाज पार्टी जनपद हाथरस के शहर महासचिव चौधरी राघवेंद्र सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व शहर अध्यक्ष आबिद अली का गगनभेदी नारों से फूल माला पहनाकर खंधारी गड़ी अंबेडकर पार्क पर बहुजन समाज पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने युवाओं को सम्मान मिलने पर जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर सभी युवा बसपाईयो  ने डॉक्टर बी आर अंबेडकर और मान्यवर साहब के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया इसी मौके पर सेक्टर प्रभारी उमेश चौधरी, रोहित अंबेडकर, राजरतन अंबेडकर, आकाशवाणी जाटव जी, सेक्टर अध्यक्ष विपिन कुमार, विशाल सिंह, सचिन भास्कर, नितिन गोला, अमित, आजाद सिंह ,योगेंद्र सिंह, अरुण, विपिन ,सत्येंद्र अंबेडकर, सुनील कुमार एडवोकेट ,अजय ,नवनीत ,अरविंद, जगबीर सिंह और भी दर्जनों युवा बसपा साथी उपस्थित रहे।


 *हृदीश मेडिकल स्टोर, घंटाघर, कोतवाली -* लगातार मिल रही नशीली दवाइयों की शिकायत के संदर्भ में आज (सुबह 9:30) ड्रग इंस्पेक्टर एवं सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी D K Agrawal के साथ मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। छापे में ऐसी दवाइयां जो बिना अधिकृत डॉक्टर के नहीं बेंचि जा सकती खुले में मौके पर बेंची जा रही पाई गई। काफी मात्रा में प्रयोग में लिए हुए इंजेक्शन मौके पर ही पाए गए - क्योंकि कोई भी मेडिकल स्टोर खुली दवाइयां, खुले इंजेक्शन, या खुद दुकान पर इंजेक्शन नहीं लगा सकता है, अतः ये सभी पूरी तरह गैरकानूनी पाए गए। मौके एवं आसपास के लोगों के बयान के अनुसार सुबह लगभग 9:15 बजे से मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा काफी मात्रा में रोजाना नशे के इंजेक्शन ₹60 से लेकर ₹120 तक लोगों को बेचे जाते हैं - जिसकी पुष्टि अग्रिम कार्यवाही एवं जांच का विषय होगा। 


मौके पर लगभग 700 सिरिंज पाई गई जिनका दुकानदार कोई लेखा-जोखा नहीं दिखा सके। 


दुकान को तत्काल प्रभाव से सीज किया गया - ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट एवं इंडियन मेडिकल एक्ट के तहत अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।


 सासनी विकास खंड परिसरमें आयोजित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना दुआरा समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की देखरेख में आज नौ जोड़ों को शादी के बंधन में बंधे  मंत्रोच्चारण के साथ शादी की  रस्म निभाई गई जिसमें ब्लॉक के पदाधिकारी व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


 बहुजन समाज पार्टी आगरा-अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी माननीय जनाब मुनकाद अली साहब एवं सूरज सिंह जी के निर्देश पर अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी माननीय अशोक सिंह एडवोकेट  ,अरविंद आदित्य  ,महेश बाबू कुशवाहा ,की सहमति पर मोहम्मद आबिद अली को (शहर अध्यक्ष) हाथरस ,हरीश शर्मा (शहर उपाध्यक्ष) चौधरी राघवेंद्र सिंह (शहर महासचिव)संजय बघेल (शहर कोषाध्यक्ष) शिवकुमार माहौर को ( शहर सचिव) की जिम्मेदारी दी गई है। मोहम्मद आबिद अली की माताजी वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी से वार्ड नंबर 11ओढपुरा की सभासद है। इनकी निष्ठा व ईमानदारी को देखते हुए इनको (शहर अध्यक्ष) की जिम्मेदारी दी गई है।

इसकी पुष्टि बसपा जिलाध्यक्ष बनी सिंह जाटव ने की है।


  हाथरस जंक्शन हावड़ा दिल्ली रेलवे ट्रैक पर रेलवे कर्मचारी के पुत्र की ट्रेन से कटकर हुई मौत सूचना पर पहुंची रेलवे जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

- आपको बता दें हाथरस के हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी निवासी राजेश कुमार पुत्र मुन्नीलाल उम्र 40 वर्ष हाथरस जंक्शन कस्बे में अपनी माता जी की दवाई लेने के लिए आया था तभी रेलवे लाइन क्रॉस करते समय सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं दुर्घटना के बाद लोगों की लगी भीड़,परिवार का रो रो कर बुरा हाल बताया जाता है कि राजेश कुमार की माता रेलवे कर्मचारी हैं यह अपने परिवार में अकेले ही बेटे थे जिनकी तीन बहन है जिनके पास एक लड़का एक लड़की है।


 हाथरस हसायन आज 8 तारीख भारत बंद को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष व जिला के कार्यकर्ताओं ने गुट अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कहे अनुसार संघ के कार्यकर्ताओं ने व जिला अध्यक्ष ने एसडीएम सिकंदराराऊ विजय शर्मा को दिया ज्ञापन एमएसपी पर जो मूल्य है उससे कम हमारा अनाज ना खरीदा जाए और भानू प्रताप जी  जिंदाबाद, जय जवान जय किसान व किसान एकता के नारे लगाए। भारत बन्द अभियान में ठाकुर राम जादौन जिला अध्यक्ष, मनोज बघेल जिला प्रभारी, ठाकुर भानू प्रताप सिंह वरिष्ट जिला महासचिव, निखिल प्रताप सिंह जिला संगठन मंत्री, शिवा ठाकुर, सुरेश पाल सिंह, राजेंद्र कुमार,नवनीत कुमार सिंह जिला वृध्दि प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रदीप यादव जिला कोषाध्यक्ष, गौरव पचौरी विधानसभा अध्यक्ष, दिनेश यादव हतसील अध्यक्ष, रिंकू सिंह तहसील उपाध्यक्ष सिकन्दरा राउ आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट - *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 सड़क किनारे पशुओं द्वारा अतिक्रमण करने बालों को नजूल निरीक्षक ने दी चेतावनी

हाथरस:  नगर पालिका हाथरस द्वारा मथुरा रोड पर अवैध होर्डिंग अतिक्रमण आदि का विशेष अभियान चलाया गया। जिसके चलते मधुगड़ी स्थित एक पशु व्यवसाई द्वारा रास्ते पर पशुओं को बांधकर उनका पालन किया जा रहा था इसको नजूल इंस्पेक्टर द्वारा चेतावनी देते हुए छोड़ा गया। मौके पर देवेंद्र कुमार कर अधीक्षक, यशू राज शर्मा,नजूल निरीक्षक सोनू शर्मा आशीष अस्थाना दिनेश गुप्ता गुप्ता आरिफ आदि मौजूद थे




 भारत बंद के चलते पुलिस अधीक्षक ने किया बाज़ार का भ्रमण, पूर्ण खुला बाज़ार


हाथरस: पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा बाज़ार तथा रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर कानून व्यवस्था का लिया जायजा । व्यापार मण्डल अध्यक्ष संग बाज़ार में किया पैदल गश्त तथा पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश ।


 कृषि बिल के विरोध में सिकंदराराऊ में किसान नेता निशांत ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

 हाथरस /सिकंदराराऊ  --आज भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष किसान नेता निशान्त चौहान के नेतृत्व दिल्ली में एमएसपी को कानून बनाने व केंद्र सरकार द्वारा किसान बिरोधी तीनो बिलो के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में व किसानों के आहवाहन पर भारत बंद का समर्थन करते हुए जिलाध्यक्ष निशान्त चौहान के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रांगण में अर्द्ध नग्न प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिकन्दराराऊ विजय शर्मा को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष निशान्त चौहान ने देश का अन्नदाता कड़ाके की ठंड में सड़कों पर सो रहा है और केंद्र सरकार के कानों तक जूं नही रेंग रही। जब व्यापारी अपने माल को निर्धारित मूल्य पर अपना माल बेच सकता है तो किसान अपनी फसल को निर्धारित मूल्य पर अपनी फसल क्यों नही बेच सकता।केंद्र सरकार द्वारा तीनो संसोधित बिल पूरी तरह किसान के बिरोध में है यदि सरकार को लगता है कि उन तीनों बिलों में किसान बिरोधी कुछ भी नही है तो सरकार अपनी मंशा स्पस्ट करें।श्री चौहान ने कहा कि केंद्र की सरकार यदि सच में किसानों की हितैसी है तो तत्काल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण कर कठोर कानून बनाये जिस से किसान की फसल का उचित मूल्य किसान को मिल सके।जिला उपाध्यक्ष जितेंद पचौरी ने किसान देश का पालन हार है यदि किसान ही देश का दुःखी ओर प्रताड़ित होगा तो देश को खुशहाल नही कहा जासकता।कहां किसानों और सरकार के बीच में पांच दौर की वार्ता की गई किन्तु दुर्भाग्य की बात है अभी तक किसानों की मांग पर कोई लिखित अस्वाशन नही मिला। ज्ञापन देने वालो में पुष्पेंद्र पुंढीर, रामू पुंढीर,अरविंद यादव,मुवीन खान,जितेंद्र पचौरी, नीरज चौहान,कपिल पचौरी,निशान्त पंडित,अभय चौहान,भूपेंद्र जादौन,हिमांशु शर्मा,धर्मेंद्र यादव,मिथुन चौहान,विशाल बघेल,अशोक बघेल आदि लोग उपस्थित रहे। 

रिपोर्ट --- सुशील कुमार



 हाथरस शहर में नहीं दिखा भारत बंद का असर, 100 फ़ीसदी खुले बाजार

हाथरस: नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज भारत बंद का आवाहन किया है देश के अधिकतर राज्यों में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए पहुंचे हैं कहीं से भी बड़े की जानकारी सामने नहीं आई है को छोड़कर देश भर में शिकारियों ने पश्चिम बंगाल बिहार उड़ीसा में कई स्थानों पर दिए जयपुर में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच के हाथरस जिले में लोगों ने किसानों का समर्थन किया लेकिन विरोध नहीं किया।


 14 साल से छात्रवृति घोटाले में फरार चल रहे वर्तमान सपा जिलाध्यक्ष को हाथरस पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी की सूचना पर थाने पर सपाइयों का लगा जमावड़ा


 छात्रवृत्ति घोटाले के सम्बन्ध में थाना सिकन्दराराऊ पर मु0अ0सं0 462/06 धारा 420/467/468/471 भादवि बनाम युवराज सिंह यादव पुत्र श्री होडल सिंह निवासी रतिभानपुर थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस आदि के विरुद्ध पंजीकृत है । जिसकी विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW), अपराध अनुसंधान विभाग कानपुर उ0प्र0 द्वारा संपादित की जा रही हैं । विवेचना में दोषी पाये जाने पर युवराज सिंह यादव पुत्र श्री होडल सिंह निवासी रतिभानपुर सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस आदि व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु EOW के विवेचक द्वारा थाना सिकन्दराराऊ पर गिरफ्तारी तहरीर दाखिल की गई थी । जिसके अनुपालन में आज थाना सिकन्दरा राऊ पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त युवराज सिंह यादव उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है । उक्त के सम्बंध में विवेचक(EOW) द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


 गांव धर्मपुर नगरिया में विवाहिता को केरोसिन डाल कर किया आग के हवाले, हालात गंभीर
हाथरस: हसायन कोतवाली के गांव धर्मपुर नगरिया में एक विवाहिता मधु पुत्री भवरसिंह अज्ञात कारणों से जली। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष आये दिन परेशान करता था। व इन्हीं लोगों ने केरोसिन छिड़क कर मधु को आग के हवाले किया है। सूचना पर पहुंचे हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह मय पुलिस टीम , सुरेंद्र सिंह सी ओ सिकन्दरा राउ, विजय शर्मा एस डी एम सिकन्दरा राउ। विवाहिता को हाथरस बागला जिला अस्पताल से अलीगढ़ किया रेफर जहाँ उपचार के दौरान मधु की मौत हो गई।।

रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन




 किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष ठाकुर राम जादौन को पुलिस प्रशासन ने दिल्लीजाने से पूर्व घर पर धर दबोचा।

आपको बतादे की किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष ठाकुर राम जादौन का आज अपने गांव से अपने सभी कार्यकर्ताओ के साथ दिल्ली जाने कार्यक्रम था। जिसकी सूचना जिला के आलाधिकारियों को मिली तो हसायन कोतवाली में तैनात तेज 

तर्रार कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के राम जादौन के आवास पर पहुंच गये। व दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे किसान यूनियन के कार्यकत्र्ताओं के साथ राम जादौन को वही रोक लिया । कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह सूझ बूझ के साथ   समझा बुझा कर दिल्ली जाने का कार्यक्रम कराया निरस्त। वही दिल्ली जाने वालों में ठाकुर राम जादौन, ठा रवि सिंह, लव ठाकुर, रिंकू ठाकुर, उमेश पाल सिंह, सुरेश पाल सिंह, राज कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र पाल सिंह, सुवेन्द्र पाल सिंह,राजेन्द्र सिंह, शिवा ठाकुर, बहौरी लाल, श्रीपाल सिंह, करन सिंह रावल,  आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट - *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 गरीब कन्या की शादी में दान करने वाली महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी ने मांगी माफी

हाथरस: सासनी कोतवाली में आज वार्ष्णेय वेलफेयर सोसाइटी की महिला समूह द्वारा कुछ दिन पूर्व एक गरीब कन्या की शादी में दान दहेज देना व शादी कराने को लेकर एक व्यक्ति विशेष द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर करने के विरोध में महिलाएं कस्बा इंचार्ज शांति शरण यादव से मिली और टिप्पणी करने वाले के खिलाफ लिखित शिकायत की और माफी मंगवाने पर अड़ी रही। टिप्पणी करने वाले को भी मौके पर बुलाया गया। उसने टिप्पणी पर क्षमा याचना की तब महिलाएं जाकर शांत हुई।


 कोतवाली हाथरस जंक्शन पर 6 दिसंबर राम जन्मभूमि प्रकरण को लेकर पीस कमेटी का हुआ आयोजन

हाथरस:  कोतवाली हाथरस जंक्शन के प्रांगण में 6 दिसंबर राम जन्मभूमि प्रकरण को लेकर एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ बैठक की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी राजीव यादव ने की बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व समाजसेवियों ने भाग लिया वही कोतवाली प्रभारी राजीव यादव ने 6 दिसंबर को लेकर सभी को अवगत कराया एक 6 दिसंबर वाले दिन किसी भी प्रकार के आयोजनों को इजाजत नहीं दी जाएगी अगर असामाजिक तत्व द्वारा किसी भी प्रकार की का प्रयास किया गया तू उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा राजीव यादव द्वारा राजीव यादव द्वारा बैठक में आए लोगों से भी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने की बात कही 6 दिसंबर को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।


 मृतक वृद्ध का शव जिला अस्पताल से बिना जानकारी दिए लेेगए परिजन

हाथरस 04 दिसंबर । निकटवर्ती गांव रागनियां निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध को परिजन बागला अस्पताल लेकर पहुंचे जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण पूछा तो परिजन शव को लेकर रफूचक्कर हो गए। डॉक्टरों ने वृद्ध की मौत को संदिग्ध बताया। थाना हाथरस गेट चित्र कोतवाली के गांव रागनियां निबासी कालीचरण 65 वर्षीय पुत्र दुर्गा प्रसाद को बीती रात उसके परिजन बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे और डॉक्टर को बताया कि यह अचानक अचेत हो गए हैं। डॉक्टरों ने उसे चेक किया और बताया कि इनकी मृत्यु हो चुकी है डॉक्टर ने परिजनों से मृत्यु कैसे हुई क्या हुआ था तो कोई बताने को तैयार नहीं था इसी दौरान कुछ लोग वृद्ध के शव को लेकर रफूचक्कर हो गए। डॉक्टरों की मारने तो मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं बता पाए थे मामला संदिग्ध लग रहा था।


 आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य चूनाव में भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप जीते

आगरा 05 दिसम्बरः आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य चुनाव में स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह जीत गए हैं। मानवेंद्र को 40070 वोट प्राप्त हुए जबकि निवर्तमान एमएलसी और सपा प्रत्याशी डॉ असीम यादव को 33975 वोट मिले। इस तरह से भाजपा प्रत्याशी डॉ मानवेंद्र सिंह 6095 वोटों से आगे रहे। कुछ देर पहले ही रिटर्निंग अधिकारी ने उन्हें विजयी घोषित किया है। पहली वरीयता में भाजपा प्रत्याशी को मजबूत बढ़त प्रास हुई थी यह बढ़त 4900 वोटों की थी। एमएलसी चुनाव के परिणाम तीसरे दिन की मतगणना में घोषित हो सका है। फीरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति में शनिवार स्नातक सीट पर दूसरी वरीयता के मतों की गिनती का कार्य तेजी से चल रहा था।

-----------



 पंचायती राज विभाग मंत्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, वैशाखी, साबुन भेंट किए 

हाथरसः जपनद के प्रभारी व पंचायती राज विभाग मंत्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने विधायक सदर विधायक हरिशंकर माहौर, विधायक सिकन्दराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर, अपर जिलाधिकारी जेपी सिंह की उपस्थित में कलेक्ट्रेट प्रांगण में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, वैशाखी, साबुन आदि का वितरण किया, इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने निराश्रित महिलाओं को कोविड-9 के इृष्टिगत साबुन का वितरण किया तथा सभी जनपद वासियों से साबुन से लगातार हाथ धोने, 2 गज की दूरी बनाए रखने एवं मास्क का प्रयोग करने का आग्रह किया।


 *उत्तर प्रदेश विधान परिषद खण्ड स्नातक व खण्ड शिक्षक निर्वाचन मतदान केन्द्र हसायन पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान।*

आपको बतादे की सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हुआ। जिसमें शांति व्यवस्था की कमान कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह संभाली। स्नातक के 803 वोट में से 350 मत पड़े व मतदान 43.58 प्रशिसत रहा व  शिक्षक 220 वोट में से 155 मत पड़े व मतदान  70 .45 प्रतिशत रहा।  कुल मतदान 49.36 प्रतिशत रहा।


रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हसायन में एमएलसी चुनाव में युवा वोटर आए आगे, अब तक लगभग 15 प्रतिशत हुआ मतदान

हाथरस: चुनाव के दौरान एमएलसी चुनाव हाथरस हसायन बिस्तर पर बैठे विधायक वीरेंद्र सिंह राणा सिकंदराराऊ यशपाल सिंह पूर्व विधायक सिकंदराराऊ सुनील गुप्ता बृजेश चौहान चंद्र प्रकाश दीपक उपाध्याय।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.