March 2020


       


*हाथरस की कोतवाली जंक्शन इलाके के कस्बा मेंडू में बेर के बाग स्तिथ समर के कमरे में युवक की हुई पीट-पीटकर हत्या, इंद्रपाल नामक युवक की हुई हत्या,सुबह हुई लोगों को हत्या की जानकारी तो मौके पर जुटी सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़। युवक के हत्या से परिजनों का हुआ रो रो कर बुरा हाल, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर भेजा पोस्टमार्टम को और मामले की छानबीन में जुटी,युवक रहने वाला था कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर का।*


       
दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जलसे में शामिल होने वाले 8 जमाती सासनी में मिले, सभी को केएल जैन इंटर कॉलेज में किया गया क्वॉरनटाइन
हाथरस:  दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जलसे में शामिल लोगों को कोरोनावायरस आने से क्षेत्र में खलबली मच गई पुलिस प्रशासन व यहां के लोगो के भी कान खड़े हो गए, दहशत भी देखी गई। स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मंगलवार को पुलिस प्रशासन और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम सासनी की न्यू बिजलीघर कॉलोनी स्थित मस्जिद में पहुंची और यहां से 8 जमातियों को पकड़ा, बताया गया कि वे लोग पश्चिम बंगाल और झारखंड के मूल निवासी हैं और दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जलसे में भी शामिल हो चुके हैं, इनके संपर्क में रह चुके सासनी क्षेत्र के साथ अन्य लोगों को भी टीम ने पकड़ लिया। सभी को केएल जैन इंटर कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरेंटाइन कर दिया है। पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर एसएचओ अश्वनी कौशिक कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज शर्मा की टीम मस्जिद में पहुंची तब पता चला कि वहां 8 जमाती बिना प्रशासन को सूचना दिए रह रहे थे। फिर एसडीएम हरिशंकर यादव सीएचसी अधीक्षक प्रदीप रावत भी पहुंच गए। 8 जमातियों से उनके भ्रमण की हिस्ट्री पूछी गई तब उन्होंने निजामुद्दीन इलाके में हुए जलसे के दौरान मरकज मस्जिद में रहने की जानकारी दी तो खलबली मच गई। सभी लोग पश्चिम बंगाल और झारखंड के थे। इसलिए उनकी भाषा समझने में थोड़ी परेशानी हो रही थी। आनन-फानन इन सभी को केएल जैन इंटर कॉलेज खुलवा कर उसके कमरों को सैनिटाइज कराया गया, जहां 8 जमा तियों और उनके संपर्क में रहे सासनी क्षेत्र के 7 अन्य लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया।

यह है आठ जमाती-
शेख अंसार, शेख मुस्ताक, किताबउल, शेख ताहिर हुसैन, पश्चिम बंगाल। अब्दुल हमीद, हबीब उल अंसारी, अब्दुल कादिर, मोहम्मद इस्रायल निवासी झारखंड।

*रोटरी क्लब सासनी द्वारा कोरोना आपदा* के संदर्भ में दूसरे चरण का वितरण आज 31 मार्च को *जम्मू से आई हुई साँई कोल्ड स्टोरेज की लेबर को देकर किया गया, जिसमें 100 किलो आटा, 100 किलो आलू, 10 किलो दाल* क्लब द्वारा दिये गए। तहसीलदार निधि भारद्वाज, नायब तहसीलदार राम कुमार के संरक्षण में क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया, सचिव डॉ विकास सिंह एवम डॉ साकेत गुप्ता की मौजूदगी में यह कार्य किया गया।

हाथरस / सिकंदराराऊ  --आज किसान नेता निशान्त चौहान ने कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से देश में हुए 21 दिन के लॉक डाउन से उत्तपन्न विकराल परिस्थितियों से निपटने के लिए अगसौली में गिहारा बस्ती, बाजीदपुर में जरूरतमंद व निराश्रित लोगो को अगसौली चौकी प्रभारी अवधेश कुमार के साथ खाने के पैकेट व बिस्कुट वितरण किये।वितरण करने वालों में आनंद पुंढीर,नीरज पुंढीर,अमित चौहान, प्रभात शुक्ला, संदीप ठाकुर,अमित धामा आदि लोग उपस्थित थे।
 रिपोर्ट - सुशील कुमार।


       
सासनी में उप जिलाधिकारी व नायब तहसीलदार ने सामाजिक लोगों के साथ गरीब लोगों को बांटा दैनिक आहार
हाथरस: देश में 21 दिन का लॉक डाउन लगा हुआ है इस दौरान गरीब तबके के लोग अपना जीवन यापन व दैनिक जीवन की चीजों को प्राप्त करने में असमर्थ हैं जिसके लिए आला अधिकारी व सामाजिक लोग आगे आकर ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला सासनी का है जहां उप जिला अधिकारी हरिशंकर यादव व नायब तहसीलदार निष्कर्ष गर्ग अर्पित गर्ग व गाटा परिवार के सहयोग से झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीब लोगों को दैनिक आहार सप्रेम भेंट किया गया।

हाथरस। कोविड-19 कोरोनावायरस वैश्विक महामारी को लेकर पूरे भारत में लॉक डाउन के चलते हैं हाथरस के नया गंज चौराहे पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को चेतावनी देते सेक्टर मजिस्ट्रेट धीरेंद्र उपाध्याय एस आई रामपाल व कांस्टेबल आलोक नया गंज चौराहे पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से सख्ती से पेश आए और चेतावनी देकर छोड़ा । साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट धीरज उपाध्याय व एसआई रामपाल  ने जो सड़क पर बेवजह चल रहे थे और जिन्होंने मार्क्स क्यों नहीं लगा रखा था उनको मास्क लगवाया और चेतावनी देकर छोड़ा।


       


* लॉक डाउन के द्वारा के दौरान हो रही कालाबाजारी को रोकने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी ने खुलवाई अस्थाई राशन की दुकान, जिन पर सरकारी रेट पर बेचा जा रहा राशन का सामान*

हाथरस: देशभर में कोरोना के चलते लोग दान किया गया है जिसके कारण बाजार में कुछ राशन विक्रेताओं द्वारा कालाबाजारी की जा रही है जिसकी रोकथाम के लिए हाथरस में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जगह-जगह लोगों को सरकारी रेट ऑफ पर राशन बेचने बेचने हेतु दुकानें आवंटित की गई है जिसमें सरकारी रेट ओं पर रोजमर्रा का सामान बेचा जा रहा है लोगों ने इस कार्य की सराहना की।

byte-  कुलदीप कुमार, दुकानदार


हास्य कवि काका हाथरसी की पुत्र वधू डॉ शकुंतला गर्ग का हुआ आकस्मिक निधन
हाथरस: देश के प्रसिद्ध हास्य कवि काका हाथरसी  की पुत्र वधू डॉ. शकुंतला गर्ग का दिल्ली में 28 मार्च को निधन हो गया। जैसे परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनका मधुर स्वभाव और शालीन व्यक्तित्व हमें हमेशा याद आता रहेगा।


       
संकट के समय पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने । हसायन कोतवाली प्रभारी डीके सिसौदिया ने लॉक डाउन के चौथे दिन गरीब बेसहारा लोगो को घर घर जा कर खाने के पैकेट बांटे। सभी से लॉक डाउन के नियमो के पालन करने व घरों के अंदर रहने की अपील। और कहा कि आप सुरक्षित तो बच्चे सुरक्षित  , बच्चे सुरक्षित  तो देश सुरक्षित रहेगा।


      
*हाथरस ब्रेकिंग-*

*दिल्ली से सिद्धार्थनगर जाते समय एक व्यक्ति की सिकंदराराऊ में रास्ते पर ही हुई मौत*
*हाथरस: देश भर में जहां कोरोनावायरस के चलते लोग घरों में लॉक डाउन है इसी के मद्देनजर दिल्ली में कार्य कर रहे हजारों लोग अपने अपने घर को पलायन कर रहे हैं।। इसी क्रम में हाथरस के तहसील सिकंदराराऊ में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विनोद तिवारी पुत्र राममिलन तिवारी उम्र 55 वर्ष जो कि दिल्ली से अपने घर सिद्धार्थनगर परिवार सहित जा रहा था। तभी सिकंदराराऊ पहुंचते ही उसको तेज कपकपाहट शुरू हुई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु होते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल मच गया।  सिकंदराराऊ कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा ने अपने हाथों से उसे उठाकर सिकंदराराउ सीएससी पहुंचाया जहां शव का पोस्टमार्टम चल रहा है। परिजनों का कहना है कि विनोद काफी समय से कैंसर पीड़ित थे।*

*बाइट-श्याम सुंदर, मृतक का छोटा भाई*

सिकंदराराऊ में मास्क की कालाबाजारी जोरों से चल रही है, मेडिकल स्टोर संचालक ने बेचे 500 रुपये के 3 मास्क
हाथरस/ सिकंदराराऊ : आज किसान नेता निशान्त चौहान ने कहा कि जहां एक तरफ समूचे देश के लोग कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए तरह तरह से सरकार का सहयोग कर रहे है सरकार द्वारा सेनेटाइजर व मास्क के मूल्य निर्धारण करने के बाद भी नगर के मेडिकल स्टोर संचालक खुले आम सरकार के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे है श्री चौहान ने बताया कि नगर के मोहल्ला भूतेश्वर निवासी राकेस कुमार जब नगर के राठी चौराहा स्थित सहाय मेडिकल स्टोर पर मास्क लेने पहुंचे तो मेडिकल संचालक द्वारा तीन मास्क 510 रु के दिये गए। उक्त ग्राहक द्वारा घर पहुंच कर खरीदे गए मास्क के सीरियल नंबर को गूगल पर डाल कर कीमत की जानकारी की तो वही सीरियल नंबर के 10 मास्क की पैकिट 95 रुपये गूगल पर लिखी पाई।जब की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए मास्क की निर्धारित मूल्य 10 रुपये व सेनेटाइजर की मूल्य 100 रुपए निर्धारित होने के बाबजूद भी मास्क की काला बाजारी की बजह से लोग मास्क खरीदने में असमर्थता दिखा रहे है।उक्त शिकायत राकेश कुमार ने जब किसान नेता निशान्त चौहान से की तो किसान नेता निशान्त चौहान ने कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा को पूरे मामले से अवगत कराया।
रिपोर्ट---- सुशील कुमार hts3


व्यापारी अतुल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में 1 लाख रुपए दिए
हाथरस: कोरोनावायरस के चलते देशभर में संपूर्ण लॉक डाउन चल रहा है, यह लॉक डाउन 21 दिन 14 अप्रैल तक चलेगा। जिसके चलते गरीब लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, इसी के दृष्टिगत हाथरस के व्यापारी अतुल अग्रवाल, चैतन्य बिल्डर्स ने 1 लाख रुपये पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री के पीड़ित सहायता कोष में जमा कराए। यह 1 लाख रुपये का चेक जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को भेंट किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता रजत अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।

सिकनंदराराऊ की जनता से  लॆाक डाउन का पालन करने की  कोतवाल प्रवेश राणा ने  की अपील

सिकनंदराराऊ /  कस्बा  में आज लॉक डाउन का असर पूरी तरहा से  देखने को मिला कस्बा  में बाजार दुकान पूर्ण रूप से बंद है और लोगों का आना गमन भी बंद है वही थाना प्रवेश राणा मय पुलिस फोर्स के साथ  पूरी तरह से कसवा मे  नजर गड़ाए हुए थे वहीं कसवा मे भ्रमण कर लोगों से जनता कर्फयू का पालन करने को कहा।

लोक डाउन के दौरान श्रमिकों को दिए जाने वाले भत्ते को लेकर शहर में फार्म की कालाबाजारी शुरू, अधिशासी अधिकारी ने दी फार्म की जानकारी
हाथरस: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लोग दाम है जिसके दृष्टिगत सरकार द्वारा दैनिक जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को ₹1000 प्रति माह के हिसाब से दिया जाना है जिसके लिए एक फार्म भरना होगा उस फार्म को लेकर हाथरस शहर में जगह-जगह कालाबाजारी शुरू हो गई है कोई फॉर्म देने के नाम पर ₹50 तक कोई ₹100 तक वसूल कर रहा है जिसके लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ विवेकानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में हो रही दैनिक जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को ₹1000 भत्ते के फार्म की अवैध कालाबाजारी दृष्टिगत रखते  हुए जनहित  मैं हाथरस की समस्त जनता  के संज्ञान में लाना है कि भत्ते से संबंधित फॉर्म निशुल्क कंट्रोल रूम (वाहन अनुभाग )नगर पालिका में सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक जमा एवं वितरित किए जाएंगे यदि कोई व्यक्ति फार्म का पैसा वसूल करता हुआ पाया जाता है तो दोषी खिलाफ ठोस एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी एवं एवं उक्त अवैध कृत्य  करने वाले व्यक्ति की सूचना नगर पालिका के दूरभाष नंबर 0 5722 297 112 एवं  अधिशासी अधिकारी के मोबाइल नंबर 94 12531 6 34 पर सूचना दें।

कोरोना वायरस से संबंधित सूचना के लिए बना कंट्रोल रूम, 05722227076 है नंबर
हाथरस: जिलाअधिकारी के निर्देश में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  जेपी सिंह ने  अवगत कराया है कि दिनांक 24/03/2020 कोरोना वायरस-19 की महामारी  के परीपेक्षय  में बचाव एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन  कलेक्ट्रेट (हाथरस) मे किया गया है
जिसका फोन नं= 05722-227076 है जिस पर कोरोना वायरस से संबंधित सूचना दें सकते हैं

    प्रदीप कुमार
अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी
       हाथरस

देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल तक आपातकाल घोषित किया गया साथी लॉक डाउन किया गया है जिसे लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं किन-किन लोगों को दुकान खोलनी है किन को नहीं जिसके हसायन कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया ने पैदल मार्च निकालकर घूम रहे लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की और साथ ही लॉक डाउन की संपूर्ण जानकारियां विधि।


       
कोरोना वायरस की संदिग्ध 65 वर्षीय महिला की जानकारी होने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप,दिल्ली से लौटी महिला,स्वास्थ्य विभाग को दी सूचना। हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव मौहारी निवासी विरमा देवी पत्नी बाबू सिंह अपने बेटे के साथ दिल्ली में रह रही थी 4 दिन पूर्व वह गांव मोहारी*
*आई जहां उनको खांसी बुखार आज जैसी बीमारियों से ग्रसित थी यह देख गांव में कोरोना संक्रमण बीमारी की सूचना फैल गई जिससे गांव के लोगों में भय व्याप्त हो गया सूचना पाकर ग्राम प्रधान रंजीत ठाकुर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कई घंटों तक नहीं पहुंची जिसके बाद ग्राम प्रधान रंजीत ठाकुर ने डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार से वार्ता की उसके बाद स्वास्थ्य व्यक्ति टीम गांव पहुंची महिला के घर और महिला को एंबुलेंस द्वारा जिला* *अस्पताल बगला चिकित्सालय के लिए ले जाया गया है*


       
कोरोना वायरस के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट, सादाबाद में सामुदायिक भोज को कराया रद्द*
हाथरस: सादाबाद क्षेत्र के गांव विसावर स्थित एक स्कूल का शुभारंभ के अवसर पर स्कूल के संचालक व ग्राम प्रधान चौधरी विजयपाल सिंह द्वारा करीब 5000 लोगों की दावत का कार्यक्रम रखा गया, जिसकी प्रशासन से कोई भी लिखित परमिशन नहीं ली गई । कोरोना वायरस के चलते एसडीएम राजेश कुमार, कोतवाल जगदीश चंद ने विसावर पहुंचकर कार्यक्रम को निरस्त  कराया है । फिलहाल दावत का कार्यक्रम रोक दिया गया है, जिसकी मुनादी भी एसडीएम सादाबाद द्वारा की गई है।



बाइट- राजेश कुमार, एसडीएम सादाबाद।


       
चेयरमैन आशीष शर्मा ने दीवानी कचहरी पर हैंडवाश कैंप लगाया व कीटनाशक दवा का छिड़काव भी कराया
हाथरस: देशभर में कोरोना का प्रकोप चल रहा है जगह-जगह लोग साफ-सफाई सैनिटाइज व चेहरों पर मास्क लगाकर घूम रहे हैं। इसी क्रम में नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में पानी व सेनेटाइजर की व्यवस्था करा कर  लोगों के हाथ धुलवाए हैं वही आज शुक्रवार को दीवानी कचहरी पर सैनिटाइजर, हैंड वॉश कैंप लगाया साथ ही मशीन द्वारा जगह-जगह कीटनाशक दवा के छिड़काव कराया। कार्यक्रम का उद्घाटन न्यायाधीश महोदय आदि गणमान्य लोगों ने किया।


       
नगर पंचायत मेंडू में ईओ व चेयरमैन ने कर्मचारियों को बांटे मास्क व गिलब्स
हाथरस: कोरोना बाइरस को लेकर नगरपंचायत मैन्डू मे अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह व चेयरमैन मनोहर सिह आर्य ने नगर पंचायत कर्मचारियों को मास्क व गिलीप्स बितरण किये तथा कोरोना के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य रामभरोसे लाल मोहनलाल रामकिशन देवेन्द्र कुमार आर्य दीपक अहमद साबिर अर्जुन लाल आदि लोग मौजूद रहे।


       
हसायन में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर अवशेष मिटाने के आरोप में एक आरोपी मुनव्वर को भेजा जेल
हाथरस: हसायन कोतवाली के गांव बकायन में राष्ट्रीय पक्षी मोर का वध करके अवशेष मिटाने की सूचना दी पर पुलिस ने एक आरोपी मुनव्वर पुत्र सरफराज को जेल भेजा। खेत के पास 5 लोगों ने मिलकर मोर का वध किया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी डी के सिसोदिया ने पुलिस टीम के साथ मुनब्बर पुत्र शरफराज को जेल भेज भारतीय जीव संक्षरण की धाराओं  अंतर्गत केस दर्ज कर  किया गया।
*बाइट* डी के सिसोदिया
*रिपोर्ट यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*

हाथरस  ,
उत्तर प्रदेश पशुचिकित्सा संघ की जनपद  इकाई  हाथरस  की बैठक  आज पराग डेयरी गौशाला में  सम्पन्न  हुई  ।
नयी जनपदीय  कार्यकारिणी  का चयन संरक्षक एवं मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह  की देखरेख  में  सम्पन्न  हुआ । डॉ  बी गोयल उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी  को अध्यक्ष  ,  डॉ  हरपाल सिंह  को उपाध्यक्ष  , डॉ  सौरभ गुप्ता  को महामंत्री  , डॉ  पुनीत वार्ष्णेय  को संयुक्त  मंत्री  , डॉ  तनूजा  को कोषाध्यक्ष  , डॉ  दिनेश कुमार एवं डॉ  नीरज  अवस्थी  को प्रदेश  कार्यकारिणी  सदस्य  सर्वसम्मति  से चुना गया।  महामंत्री  डॉ  सौरभ गुप्ता  ने सभी सदस्यों  का आभार  जताते हुए  सदस्यों  के हितों  के संरक्षण  का वादा किया  ।


       
पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में करी प्रेसवार्ता, बताई 3 वर्ष की उपलब्धियां
हाथरस: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में जनपद स्तरीय प्रेस वार्ता का आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई  जिसमें पंचायतीराज मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार भूपेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता रही।
प्रेसवार्ता के दौरान पहुंचे मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी सहित जिले के आला अधिकारियों ने भी नही लगाया कोई मास्क, देश मे कोरोना वायरस फैलने के वावजूद भी नही वरती जा रही है कोई भी सावधानी, सरकार ने आफिस, स्कूल, मॉल, और अधिक भीड़ वाले सभी जगह को  कर दिया गया है तरह बंद, 200 से अधिक लोग जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में बिना मास्क के रहे मौजूद।


      
कोतवाल ने बांटे मास्क व सेनेटाइजर

हाथरस जिले की  सादाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा जनसहयोग से मलिन बस्ती भगत सिंह कॉलोनी में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया। उन्हें इस रोग से बचाव के लिए अपने आस पास साफ सफाई रखने के लिए भी प्रेरित किया गया।जगदीश चंद्र, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, सादाबाद। के अलावा कस्बा इंचार्ज डिप्टी सिंह ,रामदास पचौरी ,कांस्टेबल मुकेश शर्मा ,गौरव ,छाया शर्मा ,रश्मि के अलावा भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनिल पराशर उर्फ डब्बू , बी०के० वर्मा  ,राकेश कुमार ,बबलू गौतम , दिनेश बघेल  आदि लोग शामिल थे ।


      
नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला रमनपुर में पिछले कई दिनों से गंदा पानी सड़कों पर भरा हुआ है काफी प्रयास के बाद यह पानी की निकासी नहीं हो पा रही है तब जाकर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा नवल नगर में इस बने हुए पानी को काटा जा रहा है जिसका विरोध नवल नगर के बाशिंदों ने किया उन्होंने कहा कि यह गंदा पानी हमारे क्षेत्र से क्यों गुजर जा रहा है इससे कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।


       
सिकन्दराराऊ के हाथरस रोड पर साईकल सवार युवक की सड़क हादसे में हुई मौत

 सिकन्दराराउ/ गत रात्रि के समय  हाथरस रोड पर स्थित गांव  लशकरगंज के निकट मिट्टी खनन में चल रहे डंफर ने सन्तोष कुमार साइकिल सवार  युवक को पीछे से रौंद डाला जिसमें, साइकिल सवार युवक  गम्भीर से घायल होगया हादसे में घायल को राहगीरों ने स्वास्थ्य केन्द्र में भरती कराया , जहां पर  साइकिल सवार युवक की उपचार के दौरान  मौत हो गई मृतक , युवक  एटा के निधौली कला से अपनी बेटी से मिलने सिकन्दरा राऊ आया था ,युवक की मौत से परिजनों में  हाहाकार मच गया, वही डंपर चालक मौके से डंपर लेकर  फरार।हो गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के सव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया है।

ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से जनपद के देशी व इंग्लिश शराब, बीयर तथा भांग की दुकानों के आवंटन किए गए, जिलाधिकारी ने बांटे प्रमाण पत्र
हाथरस 16 मार्च 2020 (सूवि)। आनलाइन ई-लाटरी के माध्यम से जनपद के देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर तथा भांग दुकानो के आवंटन में प्रथम चरण में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 प्रवीण कुमार लक्षकार, आ0आ0 प्रतिनिधि अलीगढ मण्डल बच्चा लाल तथा अन्य संबंधित अधिकारियों एवं आवेदनकर्ताओं के समक्ष किया गया।
      ई-लाटरी प्रक्रिया जिलाधिकारी की देखरेख में सम्पन्न की गयी। जिससे पूरें प्रदेश के लिए एक समान व्यवस्था लागू की गयी है। जिससे पारदर्शिता को बढावा मिलेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि लाटरी का वैज्ञानिक आधार प्रोबेबिलिटी पर आधारित है एक दुकान पर प्रत्येक आवेदक के चयन होने की सम्भावना बराबर होती है। कम्प्यूटर द्वारा रैंडम नम्बर जनरेट करने की प्रक्रिया के माध्यम से चयन होता है। इसमें कोई निर्णय किसी व्यक्ति का न होकर कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है। इस कम्प्यूटर साफ्टवेयर तथा लाटरी प्रक्रिया को पूर्ण रूपेण निष्पक्ष एवं विश्वसनीय बनाने के लिये आईआईटी कानपुर आईईटी लखनऊ के प्रोफेसर समेत विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित की गयी है।
      जिला अबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि जनपद में देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर तथा भांग की कुल 15 दुकानो का आवंटन किया जाना है। जिसमें से बीयर की 04 दुकानों, विदेशी शराब की 04 दुकानों, देशी शराब की 06 दुकानों तथा भांग की 01 दुकान का लाटरी के माध्यम से आवंटन किया जायेगा। बीयर की दुकान के लिए 19 आवेदन प्राप्त हुये थें जिसमें सभी आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। इसी तरह विदेशी शराब के 147 आवेदन प्राप्त हुये थें जिसमें सभी आवेदनों को स्वीकृत किया गया है देशी शराब के लिए 09 आवेदन प्राप्त हुये थें जिसमें सभी आवेदन को स्वीकृत किया गया है।
       कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के आवेदन करने वालो के समक्ष आॅनलाइन ई-लाटरी प्रक्रिया के तहत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की देख रेख में सम्पन्न किया गया। पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य से सभी लोगों के आवेदन को प्रोजेक्टर के माध्यम से एक बडें पर्दे पर सभी आवेदको के सामने खोला गया तथा एक-एक लोगों के नाम पढ कर सुनाया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आलोक माहेश्वरी द्वारा किया गया।
       इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव भंसवाल, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, ईडीएम मनोज उपाघ्याय, आवेदकगण तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-----------------------------------


       
हाथरस पुलिस ने एक युवक से 3 किलो गांजा किया बरामद
सादाबाद: हाथरस की सादाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा सादाबाद क्षेत्र के गांव एदलपुर निवासी राधा रमन पुत्र  विद्याराम से लगभग 3 किलो गांजा बरामद किया है। जिसका खुलासा करते हुए सीओ योगेश कुमार ने बताया की  सादाबाद कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र के अलावा उपनिरीक्षक  डिप्टी सिंह, एसआई रामदास पचौरी, कॉस्टेबिल धर्मेन्द्र कुमार, अमित  कुमार, गौरव, विपिन, अनिल कुमार  आदि के द्वारा सफलता हासिल हुई है। अपराधी को जेल भेजा जा रहा है।


जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चला बाद में संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन समस्याएं
हाथरस: सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर श्रीमान जिलाधिकारी हाथरस एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा तहसील सादाबाद पर जन शिकायतों को सुना तथा उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए I


       
नगर पालिका चेयरमैन द्वारा रामलीला मैदान पर लगाया गया हैंडवाश कैंप, लोगों के धुलवाए हाथ
हाथरस: पूरे विश्व भर में कोरोनावायरस के चलते आपातकाल घोषित किया गया है। चाइना हो या इटली हजारों की संख्या में लोगों की मृत्यु इस संक्रमण से हो चुकी है। इसी क्रम में भारत में भी कई मामले कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आए हैं। इसी क्रम में जगह-जगह लोग जागरूक होकर अपने हाथों की सफाई व बाहर से आने वाले लोगों से कम मुलाकात कर रहे हैं। वहीं विद्यालयों को भी अवकाश कर दिया गया है। भारत में कोरोना वायरस प्रति जागरूकता फैलाने हेतु नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने एक हैंड वॉश कैंप स्थानीय रामलीला ग्राउंड पर लगाया। जहां लोगों कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपाय बताए साथ ही सभी लोगों के हाथ स्वच्छ पानी से धुलवाए।


        *सासनी के गांव खेड़ा फिरोजपुर में प्रदेश सरकार की कायाकल्प योजना के अंतर्गत पंचायत घर का कराया गया निर्माण*
*सासनी: सासनी क्षेत्र के गांव खेड़ा फिरोजपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की कायाकल्प योजना के अंतर्गत पंचायत घर का निर्माण कराया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन सदर विधायक हरिशंकर माहौर, मुख्य जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान सतीश कुमार कुशवाहा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।*
*रिपोर्ट-देव प्रकाश*



       
चंदपा ने निकट रोडवेज बस और स्कूटी में हुई टक्कर, दो छात्राओं की मौत, एक घायल
सादाबाद:  हाथरस राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदपा के निकट रोडवेज बस व स्कूटी में हुई भिड़ंत । जिसमें 2 छात्राओं की मौत और एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई है।  छात्राएं कोचिंग सेंटर से लौट रही थी सादाबाद के लिए, उसी समय रोडवेज की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौके पर मौत और एक छात्रा गंभीर रूप से घायल।


       
बिजली पोल में करंट लगने से युवक की मौत
सादाबाद: हाथरस की सादाबाद कोतवाली के गांव मंडनई निवासी रोसिब पुत्र भूरे खा की रास्ते मे लगे बिजली के पोल में करंट आने से युवक घायल हो गया। परिजन उसे समुदियिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


       
हाथरस: नगर पालिका परिषद द्वारा बोर्ड की बैठक में पास हुए प्रस्ताव के तहत सभी मलिन बस्तियों में गरीब असहाय लोगों के लिए बरात घर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को लाला का नगला स्थित एक भूमि पर बारात घर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने किया साथ ही क्षेत्रीय सभासद सईद कुरैशी ने ईट लगाकर भूमि पूजन किया।


       
सादाबाद में कोल्ड स्टोरेज में हुआ अमोनिया गैस का रिसाव जिसके कारण एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
हाथरस- कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का हुआ रिसाव,कोल्ड स्टोर में मची भगदड़,अमोनिया गैस की चपेट में आकर एक युवक की हुई मौत,कोल्ड में गैस रिसाव सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर मौजूद,राहत और बचाव कार्य मे जुटी,कोल्ड में मजदूर युवक मृतक सोनु तहसील शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद का बाद का रहने वाला,पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,कोतवाली सादबाद क्षेत्र के मुरसान रोड स्थित सुनीता देवी कोल्ड स्टोरेज की घटना।
: सुनील कुमार म्रतक का जीजा


       


हाथरस: सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के बदमाश मुकेश व उसका एक साथी जो कि पिछले वर्ष अलीगढ़ कारागार ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिसकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी। मुखबिर की सूचना पर सादाबाद पुलिस व एसओजी टीम ने उक्त फरार बदमाशों को घेर लिया। अपने आपको घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। घायल बदमाशों का उपचार सादाबाद सीएससी में कराया गया।


       
हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रुहेरी में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रुहेरी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से हुए घायल मौके पर पहुंची पुलिस घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया।


       
सादाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
हाथरस: सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के बदमाश मुकेश व उसका एक साथी जो कि पिछले वर्ष अलीगढ़ कारागार ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिसकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी। मुखबिर की सूचना पर सादाबाद पुलिस व एसओजी टीम ने उक्त फरार बदमाशों को घेर लिया। अपने आपको घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। घायल बदमाशों का उपचार सादाबाद सीएससी में कराया गया।

ग्राम पंचायत आखरी पुर में ब्लाक प्रमुख पति हेम सिंह ठाकुर सत्येंद्र सिंह सुशील प्रभाकर विजय शर्मा जी ठाकुर राजेश सिंह ठाकुर देवेंद्र सिंह ठाकुर ऋषि पाल सिंह ठाकुर रामबीर सिंह ठाकुर नैनामी आदि लोग ने साफा पहनाकर एवं तलवार भेंट कर वह मुकुट पहनाकर एवं जोशीला स्वागत किया एवं भव्य स्वागत किया।

हाथरस 06 मार्च 2020 (सूवि)। कोराना वायरस के चलते जिला अस्पताल हाथरस में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने औचक निरीक्षण किया।
     आइसोलेशन वार्ड हॉस्पिटल के मुख्य द्वार से काफी अंदर होने पर जिलाधिकारी ने आइसोलेशन वार्ड को मुख्य गेट के आसपास अथवा किसी ऐसे स्थान पर बनाने के लिए कहा की कोराना से ग्रसित व्यक्ति अस्पताल में आने वाले आम मरीजों के संपर्क में नहीं आना चाहिए। वार्ड के अंदर बने टॉयलेट की साफ सफाई संतोषजनक न होने, बेड पर पड़ी चादर एवं तकिया गंदे होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए टॉयलेट, डस्टबिन की नियमित रूप से साफ सफाई कराने एवं बेडशीट आदि के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के बचाव हेतु किट, मास्क तथा तापमापी यंत्र आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आइसोलेशन वार्ड में अनावश्यक रखी वस्तुओं को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया वर्तमान में अस्पताल पर पीपीई किट 100, वीटीएम 50 तथा एन-95 मास्क 25 उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने नोबल कोराना वायरस रोग नियंत्रण हेतु जनपद स्तरीय रैपिड रैस्पोन्स टीम में तैनात कर्मचारियों के बारे में जानकारी की। जिस पर सीएमओ ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी डॉ डीके अग्रवाल, ईएनटी सर्जन डॉ नवनीत अरोरा, पैथोलॉजिस्ट डॉ कविता अरोरा, स्पीडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर पवन कुमार, लैब टेक्नीशियन महेश कुमार, वार्ड बॉय अमित कुमार तथा एक वाहन चालक हकीम सिंह को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने स्टोर रूम में रखें ऑक्सीजन सिलेंडर की यथास्थिति के बारे में जानकारी की। जानकारी करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बृजेश राठौर ने बताया कि अस्पताल में कुल 41 सिलेंडर हैं। जिसमें से 3 सिलेंडर लीकेज हैं। कुल 38 ऑक्सीजन सिलेंडर फंक्शनल हैं। 38 में से 13 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए हैं तथा 25 खाली हैं। जिलाधिकारी ने खाली आक्सीजन सिलेंडरों को तत्काल भराने के निर्देश दिए। स्टोर रूम की दीवरों पर सीलन होने तथा प्लस्टर टुटे होने पर नारजगी जहिर करते हुये जिलाधिकारी ने तत्काल ठीक करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोरोना वायरस के लक्षणों एवं प्राथमिक उपचार के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।


       
सिकंदराराऊ ब्लाक से 11 बजे तक अधिकारी कर्मचारी रहे नदारद ब्लाक मे  खाली पडी कुर्सीयों का  वीडिओ वायरल 

सिकंदराराऊ / सिकंदराराऊ के ब्लाक पर 11 बजे भी कुर्सी और आफिस खाली पडी रही जिसका वीडिओ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जिसमे साफ दिखाई दे रहा हे कि किस तरह से ब्लाक की आफिस और वहां पडी कुर्सीयां यहां पर तैनात अधिकारी और कर्मचारीयों का शुवह   11 बजे तक  इंतजार कर रही थी इससे तो यही लगता है कि सरकारी कर्मचारी सीएम योगी जी के आदेश का कितना पालन कर रहे है वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार सरकारी विभागों मे कर्मचारी को टाइम से पंहुच ने की नसीहत दे रहे है लेकिन सिकंदराराऊ ब्लाक पर तैनात अधिकारी और कर्मचारीयों के लिए प्रदेश  सरकार का नियम मायने नहीं रखता है अब देखना होगा कि विभागीय अधिकारी इस मामले को कितना गंभीरता से लेते है या जांच के नाम पर खानापूर्ति की जाती है ये तो आने वाला समय वतायेगा।

*रोटरी क्लब सासनी द्वारा 5 मार्च को यूनियन पब्लिक स्कूल, सासनी में कोरोना वायरस के बचाव से संबंधित जागरूकता कार्यशाला करायी गई, जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने बताया।* इस कार्यशाला में बच्चों को इस संक्रमण बीमारी से बचने के उपाय क्लब सचिव विकास सिंह और डॉक्टर साकेत गुप्ता ने संयुक्त रूप से समझाये और इसके उपरांत क्लब पदाधिकारियों द्वारा सभी बच्चों को इस जानलेवा बीमारी से बचने  के कुछ मुख्य बिंदुओं वाले पेम्पलेट वितरित किये गए। विपुल लुहाड़िया, विकास सिंह, साकेत गुप्ता, विमल वार्ष्णेय, राज कुमार अग्रवाल, सुरेन्द्र वार्ष्णेय राजू वार्ष्णेय, आदि रोटेरियन्स उपस्थित रहे।

बारिश व तेज हवाओं ने बढाई  सर्दी झमाझम हो रही बारिश से अन्न दाता की मुश्किलें वढी

सिकंदराराऊ / गत  रात से गड़गड़ाते बादलों ने बरसना क्या शुरू किया ठंड से लोग ठिठुर उठे । हालात कुछ ऐसे बन गये कि अचानक मौसम के द्वारा ली गई करबट से लोग जहां घरों में कैद हो कर रह गये वहीं पशु पक्षी तक ठंड की ठिठुरन के चलते अलोप से हो गये । मौसम में हुये बदलाब और सर्दी की सिरहन को देख अधिकांश लोग अपने घरों में ही कैद हो गए।बच्चे स्कूल कॉलेजों में भी नही जा सके बच्चे।जल भराव व कीचड़ की दिक्कत भी बनी बड़ी समस्या।एक ओर किसानों को जहां वारिश से सुकून हुआ बहीं तेज हवाओं से फसलों को काफी नुकसान भी हुआ। लेकिन वहीं रात्रि से सुबह  तक जारी बरसात से लोगों को नुकसान ही नुकसान है आलू व गेंहू  खेती  में काफी नुकसान हुआ और आलू के खेत  मे  पानी भर जाने से आलू की फसल ।काफी इलाकों मे खराब होने की कगार पर  है तो वही   ठंड इतनी बढ़ गयी है कि लोग घरों बाहर निकल ही नही रहे हैं ठिठुरन काफी बढ़ गयी है। जिससे लोगों को  समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

दहेज हत्या की भेंट चढी नवविवाहिता पुलिस ने दहेज लोभी मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों के विरूद्ध दहेज हत्या का किया मामला दर्ज
सिकंदराराऊ / दहेज लोभियों ने दहेज  की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगो ने नव विवाहिता को उतारा मौत के घाट मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों के विरूद्ध दहेज हत्या का किया मुकदमा दर्ज  वताया जाता है कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुये मृतका के पिता सत्य नारायण सिंह निवासी वदरिया सोरों  ने उल्लेख किया है  कि मेने अपनी पुत्री  प्राची की शादी दो वर्ष सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव नौजर पुर निवासी महेश के साथ हिन्दू रितीरिवाज के साथ  की थी जिसमे अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था जिससे मेरी पुत्री के ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नही थे जिसको लेकर मेरी पुत्री का आये दिन उत्पीड़न करते थे जिसके बाद वीते कल मेरी पुत्री प्राची की हत्या कर दी और प्राची के  शव का सबूत मिटा दिया रिपोर्ट मे प्राची का पति महेश / राम वावू / गंगा सिंह / रामवती देवी सोनू / शशी / राकेश को नामजद किया है पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।

हाथरस 05 मार्च 2020 (सूवि)।  आज कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति तथा जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग गढ्डे खुददन की सूचना तत्काल विभागवार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हाथरस, जिला उद्यान अधिकारी हाथरस, अधिशासी अभियंता हाथरस, अधिशासी अधिकारी हसायन, स्टेशन अधीक्षक हाथरस जंक्शन, स्टेशन अधीक्षक हाथरस सिटी, अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद हाथरस, अधीक्षण अभियंता/अधिशासी अभियंता हाथरस, अधिशासी अभियंता यूएसआईबीसी अलीगढ़ द्वारा अभी तक स्थल चयन की सूची एवं खोदे गए गड्ढों की सूची न उपलब्ध कराए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सूचना तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नही किया जायेगा।
        प्रभागीय वनाधिकारी एम0के0 शुक्ला ने बताया कि जिला पर्यावरण समिति में मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर निगम/नगर पालिका तथा प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होने शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के बारे में सम्बन्धित विभागो को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि बायो मेडिकल के लिये सीएमओ, ठोस अवशिष्ट के लिये नगर निगम को प्रभारी नामित किया गया है। उन्होने बताया कि पूर्व बैठक में अवगत कराया गया था कि प्रत्येक विभाग को अवशिष्ट प्रबन्धन के सम्बन्ध में सूचना दर्ज करते हुए आॅनलाइन भरा जाना है। जिसकी समीक्षा एनजीटी द्वारा की जायेगी। जिलाधिकारी मेडिकल अवशिष्ट का नियन्त्रण सही तरीके से करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अस्पतालो में अवशिष्ट प्रबन्धन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होने प्रत्येक नगरी निकाय/ नगर पालिका ठोस अवशिष्ट के प्रबन्धन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागो को शासन द्वारा दी गयी जिम्मेदारियों का निर्वाहन ठीक ढंग से करने के निर्देश दिये।
        मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित सभी विभागों को वृक्षारोपण के लिये माइक्रोप्लान तैयार करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को शासनादेश के तहत पौधरोपण हेतु भूमि का चिन्हाकन एवं गढ्डे का खुददन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण के लिये जिन विभागों के पास भूमि उपलब्ध नही है। वह सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क करके वृक्षारोपण हेतु भूमि का आंवटन करा सकते है।
      इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा, डी0डी0ओ0 अवधेश सिंह यादव, डीपीआरओं बनवारी सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------------

हाथरस 05 मार्च 2020 (सूवि)।  आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में विकास एवं निर्माण कार्यों एवं विभागो को आवंटित किये गये बजट की समीक्षा बैठक करते हुये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निर्माण तथा विकास कार्यो में तेजी लाने एवं लंबित भुगतानों को तत्काल करने हेतु विभागीय अधिकारियों को कडे निर्देश दिये हैं। आधार करेक्शन में प्रगति ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि कार्यालय में तैनात सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का माह मार्च का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। होली के अवसर पर विद्युत सप्लाई, पानी की सप्लाई तथा साफ सफाई के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं प्राप्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी होली पर जनपद मुख्यालय को छोड़कर नहीं जाएगा।
      जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि जनपद के निर्माण कार्य, जनकल्याणकारी योजनाओं, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्यो को गुणवत्ता सहित समय से पूरा किया जायेे। उन्होंने विकास एवं निर्माण कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक कार्यप्रगति की विभागवार समीक्षा के दौरान सभी स्वीकृत परियोजनाओं का प्रभावी अनुश्रवण करने के बारे में विभागीय अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक के हो रहे निर्माण कार्यो के बारे में जानकारी ली। राजकीय विद्यालय कुरसंण्डा के निर्माण कार्य, सेतु निगम द्वारा तालाब चैराहे पर निर्माण किये जा रहे ओवर ब्रिज के बारे में जानकारी ली। कार्य की प्रगति धीमी होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण का कार्य पूर्ण होने के पश्चात पुल के नीचे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए सुनिश्चित किया जाये। विभागों को वित्तीय वर्ष में आवंटित किए गए बजट के सापेक्ष किए गए कार्य तथा व्यय की गयी धनराशि की प्रगति के बारे में जानकारी ली जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि आवंटित धनराशि के सापेक्ष 84 प्रतिशत भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को अंत्येष्टि स्थल तथा पंचायत भवन की निर्माण की प्रगति रिपोर्ट तथा फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
         उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से डाक्टर की उपस्थिति, दवाईयों की उपलब्धता, एम्बूलेंस, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जननी सुरक्षा योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली। संस्थागत प्रसव, टीकाकरण तथा आशा के भुगतान की प्रगति कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर को संस्थागत प्रसव, टीकाकरण तथा आशा के भुगतान में प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशन का वितरण ई-पाॅस मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। आधार कार्ड सीडिग का कार्य 94 प्रतिशत हो चुका है। जिलाधिकारी ने एक्सीयन जल निगम को अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यो के दौरान की जाने वाली खुदाई कार्य के उपरान्त सड़क को तत्काल कार्यदायी संस्था से ठीक कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी को सड़कों के गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 21000 रू0 के हिसाब से कुछ विद्यालयों को विद्युत कनेक्शन कराने हेतु धनराशि जारी की गयी थी। किन-किन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन करा दिया गया है उसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराय जा रहे कार्यों की नियमित प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने एवं रसोइयों, एमडीएम संबंधित भुगतान तत्काल करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को जर्जर तारों को बदलने एवं नीचे लटक रहे तारों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि लाइनमैन के द्वारा यह चेक करा ले की विद्युत तारों के नीचे कहीं पर होली की स्थापना तो नहीं की गई है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को स्कूलों के ऊपर से जा रहे विद्युत तारों को प्राथमिकता के आधार पर हटाने के निर्देश दिए साथ ही विद्युत विभाग में तैनात सरकारी, गैर सरकारी तथा अन्य किसी माध्यम से लगे हुए कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
      जिलाधिकारी ने वृद्धा, विधवा, विकलांग तथा छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अमृत योजना, नगरीय स्ट्रीट लाइट योजना, अपशिष्ट प्रबन्धन, ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, नहरों की सिल्ट सफाई, पोषण मिशन, ग्रामीण विद्युतीकरण, आदि की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर अमल में लायें। पेय जल योजना के तहत दिये जाने वाले कनेक्शनों की स्थित खराब होने पर नाराजगी जाहिर की। इसी प्रकार उन्होने एक्सीयन पीडब्ल्यू डी, समाज कल्याण विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, वन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग तथा अन्य सभी विभागो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पायी गयी खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। 
         इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा, डी0डी0ओ0 अवधेश सिंह यादव, डीपीआरओं बनवारी सिंह, पीडब्लूडी, विद्युत, आरईडी, जल निगम, नलकूप, सिंचाई, आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
---------------------------------------------------------

सिकंदराराऊ मे  पांच दिन बाद  फिर से अज्ञात चोरो ने पंथ चोराहै पर एक प्रोविजन स्टोर  की दुकान की छत काटकर नगदी सहित हजारों रूपए का सामन किया पार

सिकंदराराऊ / कस्बा मे नही रूक रही है चोरी की वारदात गत रात्रि के समय फिर से एक सप्ताह नहीं गुजरा कि अज्ञात चोरो गत रात्रि के समय पंथ चोराहै पर स्थित बंटी की परचून की दुकान की छत की पटीया निकाल कर दुकान मे रखा समान और  नगदी सहित हजारों रूपए का सामन चोरी कर फरार हो गए सूचना पर पंहुची पुलिस ने मोके पर पंहुच कर निरीक्षण सबसे बड़ी बात है कि यहां पंथ चोराहै पर पुलिस पिकेट भी सारी रात रहता है फिर भी  अज्ञात चोरो ने पुलिस की आंखो मे  धूल झोंक कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया अगर पुलिस की माने तो पुलिस सारी रात पंथ चोराहै पर ही तैनात थी फिलहाल पीड़ित दुकान दार ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत मे ले लिया है  कस्बा मे  आये दिन हो रही चोरी  की घटना से  व्यापारीयों मे आक्रोश है।


       
चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा रमनपुर में जलभराव की समस्या के चलते जिला अस्पताल के बाहर नाली की कराई सफाई
हाथरस: नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर रमनपुर नवालनगर आदि क्षेत्र में बरसों से जलभराव की समस्या बनी हुई थी जिस को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा जिला अस्पताल के बाहर वर्षो से बंद पड़े नाले की सफाई कराई साथ ही खुदवा कर अन्य विकल्प भी तैयार कराए घंटे भर में ही रमनपुर में भरे हुए पानी की निकासी हुई।


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
हाथरस: आज दिनांक 2 मार्च 2020 को महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत गिरते हुए लिंग अनुपात पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टुकसान जनपद हाथरस में जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
        मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी हाथरस रामजी मिश्र, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार हाथरस व संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा नाटक भाषण के माध्यम से बालिकाओं के प्रति भेदभाव को रेखांकित करते हुए कुरीतियों को दूर करने की अपील की गई। उप जिलाधिकारी श्री राम जी मिश्र ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को अपनी क्षमता पहचानते हुए पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए पढ लिखकर योग्य बनने के साथ अच्छी संगति से जीवन में अच्छे संस्कार अपनाने चाहिए। योग्यता से अच्छी और उच्च पद प्राप्त करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए जिससे आने वाले समाज में बेटियों को उच्च स्थान मिल सके। संरक्षण अधिकारी श्री विमल कुमार शर्मा ने बालिकाओं को सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श कन्या सुमंगला योजना निराश्रित महिला पेंशन रानी लक्ष्मीबाई  महिला एवं बाल सम्मान कोष हेल्पलाइन नंबर 1098 112 1090 एवं 181 के बारे में विस्तार से बताया साथ ही  बाल विवाह के दुष्परिणामों को बताते हुए उनको रोकने में सहयोग की अपील की। बेटियों को सामाजिक सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए विषम परिस्थितियों में चुप्पी तोड़ने तथा खुलकर बोलने एवं विरोध करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री एन के पचैरी ने बालिकाओं को ज्ञानवान होकर आत्मनिर्भर होने की प्रेरणा दी जिससे उन्हें समाज में महत्वपूर्ण स्थान मिल सके। विद्यालय की प्रधानाचार्य वार्डन श्रीमती शशिबाला ने अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को बालिकाओं के लिए अति महत्वपूर्ण बताया। 

हाथरस में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए नगर पालिका ने सीविफॉर्म के पास दी जमीन, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
हाथरस: जनपद में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के बनाए जाने हेतु भूमि अधिग्रहण करने के संबंध में आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जलेसर रोड पर स्थित काशीराम कॉलोनी के पास सीवेज फार्म का निरीक्षण किया।
         जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हाथरस से भूमि के बारे में जानकारी ली। उप जिलाधिकारी हाथरस राम जी मिश्र ने बताया कि ग्राम तरफरा में अवस्थित भूमि गाटा संख्या 167 में दर्ज है। आवंटित एवं खतौनी अभिरक्षित सीवेज फार्म के नाम से है। वर्तमान में उक्त भूमि के कुछ क्षेत्र पर काशीराम टाउनशिप, फायर स्टेशन तथा बिजलीघर आदि का निर्माण हो चुका है और शेष भूमि नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा पट्टे पर उठाकर कृषि कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधकारी ने कहा कि यह भूमि शहर के एक किनारे पर स्थित है आने-जाने वाले लोगो को जाम की समस्या से जूझना पडेगा। हाथरस नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि इस भूमि के दूसरे छोर को तरफरा रोड को बाई पास से जोडा जा सकता है। जिससे आन-जाने वाले लोगो को जाम की समस्या नही होगी। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने भूमि के दूसरे ओर तरफरा रोड पर जाकर मौका मुआयना किया।

तहसील सादाबाद के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
हाथरस: एकीकृत सेवारत शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज तहसील सादाबाद के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित किया गया।
        मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने प्राथमिक स्तर पर शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मिशन नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हैंड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट अर्थात (निष्ठा) कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने फीता काटकर, सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया।
         केपी गौतम ने जिलाधिकारी को बैच लगाकर तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी ने बुके देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया एवं मंच पर उपस्थित सभी अधिकारियों सहित चेयरमैन का बैच लगाकर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
       खंड शिक्षा अधिकारी सादाबाद सुबोध कुमार  ने निष्ठा कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि निष्ठा के तहत शिक्षकों को शिक्षा के उद्देश्य, स्कूल, सुरक्षा एवं संरक्षा बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य तकनीकी जगत की नई उपलब्धियां पोक्सो एक्ट और छात्र केंद्रित शिक्षा के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का संचालन दो स्तर पर किया जाएगा जिसमें एक राज्य मुख्यालय पर तथा दूसरा ब्लॉक संसाधन केंद्र स्तर पर किया जायेगा। राज्य स्तर पर चयनित रिसोर्स पर्सन का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण तथा स्टेट रिसोर्स पर्सन का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण एन0आर0जी0 द्वारा दिया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 05 केआरपी एवं 01 एसआरपी द्वारा अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पांच दिवसीय होगा प्रत्येक चरण में 150 अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण एससीईआरटी द्वारा विकसित मॉडल पर आधारित होगा। जनपद में यह प्रशिक्षण 7 चरणों में कराया जाएगा। इस प्रशिक्षण में कुल 5100 अध्यापकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके पश्चात उन्होंने दीक्षा ऐप तथा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में किए गए कार्यो के बारे में जानकारी दी।
       जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता एवं बच्चों के भविष्य निर्माता होते हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर कई बदलाव होते रहते हैं। इसलिए इस तरह के प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा प्राथमिक स्तर पर शिक्षण कार्य कर रहे सभी शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, ब्लॉक संसाधन समयन्वयकों, एनपीआरसी को सीखने के परिणाम बच्चों के सामाजिक एवं व्यक्तिगत गुणों में सुधार, स्कूल आधारित मूल्यांकन, नई पहल, स्कूल सुरक्षा और विभिन्न विषयों की सुरक्षा आदि के लिए शिक्षार्थी शिक्षण प्रशिक्षण में सम्मिलित किया गया है। जिससे शिक्षा तथा शिक्षक की गुणवत्ता में सुधार होगा। इस प्रकार के कार्यक्रमों से हर व्यक्ति को कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। 

राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश श्रीमती गुलाब देवी 3 मार्च को हाथरस में, इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगी
हाथरस: प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया है कि माननीय राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश श्रीमती गुलाब देवी जी जनपद हाथरस आ रही हैं।
      दिनांक 3 मार्च 2020 दिन मंगलवार को 14ः00 बजे आगमन निरीक्षण भवन हाथरस। माननीय राज्य मंत्री जनपद हाथरस में इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगी। माननीय राज्य मंत्री जी 17ः30 बजे हाथरस से प्रस्थान करेंगी।

तहसील समाधान दिवस 3 मार्च को तहसील सिकन्द्ररारऊ में आयोजित होगा
हाथरस: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया है कि अगामी तहसील समाधान दिवस दिनांक 03 मार्च 2020 दिन मंगलवार को तहसील सिकन्द्ररारऊ में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। इस तहसील दिवस में सभी संबंन्धित अधिकारीगण समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।


       

हाथरस पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले युवक को पकड़ा, बरामद हुई 38 लाख रुपए कीमत की 1081 देशी शराब की पेटियां
सासनी: पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के निर्देशन में अपराधियों के चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान व आगामी त्योहार होली पर होने वाली अवैध शराब की तस्करी को रोकने हेतु जनपद भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में सासनी तहसील पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को 1081 देसी शराब की पेटी व गाड़ी सहित गिरफ्तार किया। मोनू पुत्र चंदन सिंह यादव निवासी गांव टीकाराम थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 38 लाख रुपए बताई जा रही है।


बाइट-सिदार्थ वर्मा, एएसपी, हाथरस।

*रोटरी क्लब सासनी* द्वारा गत वर्ष में किये जा रहे रोज नए और अनूठे सामाजिक कार्यों की वजह से *क्लब के अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया और सचिव विकास सिंह को डिस्ट्रिक्ट 3110 की 2020-21 की कार्यकारिणी में डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर के पद पर मनोनीत किया गया।* डिस्ट्रिक्ट 3110 की कार्यकारिणी सदस्यों की ट्रेनिंग 01 मार्च 2020 को कानपुर के होटल विजय इंटरनेशनल में हुई, जिसमे डिस्ट्रिक्ट के सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे, वहीं पर 2020-21 सत्र के गवर्नर सी.ए. दिनेश चन्द शुक्ला द्वारा इस बात की जानकारी दी गयी।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.