हाथरस 05 मार्च 2020 (सूवि)। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में विकास एवं निर्माण कार्यों एवं विभागो को आवंटित किये गये बजट की समीक्षा बैठक करते हुये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निर्माण तथा विकास कार्यो में तेजी लाने एवं लंबित भुगतानों को तत्काल करने हेतु विभागीय अधिकारियों को कडे निर्देश दिये हैं। आधार करेक्शन में प्रगति ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि कार्यालय में तैनात सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का माह मार्च का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। होली के अवसर पर विद्युत सप्लाई, पानी की सप्लाई तथा साफ सफाई के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं प्राप्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी होली पर जनपद मुख्यालय को छोड़कर नहीं जाएगा।
जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि जनपद के निर्माण कार्य, जनकल्याणकारी योजनाओं, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्यो को गुणवत्ता सहित समय से पूरा किया जायेे। उन्होंने विकास एवं निर्माण कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक कार्यप्रगति की विभागवार समीक्षा के दौरान सभी स्वीकृत परियोजनाओं का प्रभावी अनुश्रवण करने के बारे में विभागीय अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक के हो रहे निर्माण कार्यो के बारे में जानकारी ली। राजकीय विद्यालय कुरसंण्डा के निर्माण कार्य, सेतु निगम द्वारा तालाब चैराहे पर निर्माण किये जा रहे ओवर ब्रिज के बारे में जानकारी ली। कार्य की प्रगति धीमी होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण का कार्य पूर्ण होने के पश्चात पुल के नीचे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए सुनिश्चित किया जाये। विभागों को वित्तीय वर्ष में आवंटित किए गए बजट के सापेक्ष किए गए कार्य तथा व्यय की गयी धनराशि की प्रगति के बारे में जानकारी ली जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि आवंटित धनराशि के सापेक्ष 84 प्रतिशत भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को अंत्येष्टि स्थल तथा पंचायत भवन की निर्माण की प्रगति रिपोर्ट तथा फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से डाक्टर की उपस्थिति, दवाईयों की उपलब्धता, एम्बूलेंस, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जननी सुरक्षा योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली। संस्थागत प्रसव, टीकाकरण तथा आशा के भुगतान की प्रगति कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर को संस्थागत प्रसव, टीकाकरण तथा आशा के भुगतान में प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशन का वितरण ई-पाॅस मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। आधार कार्ड सीडिग का कार्य 94 प्रतिशत हो चुका है। जिलाधिकारी ने एक्सीयन जल निगम को अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यो के दौरान की जाने वाली खुदाई कार्य के उपरान्त सड़क को तत्काल कार्यदायी संस्था से ठीक कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी को सड़कों के गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 21000 रू0 के हिसाब से कुछ विद्यालयों को विद्युत कनेक्शन कराने हेतु धनराशि जारी की गयी थी। किन-किन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन करा दिया गया है उसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराय जा रहे कार्यों की नियमित प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने एवं रसोइयों, एमडीएम संबंधित भुगतान तत्काल करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को जर्जर तारों को बदलने एवं नीचे लटक रहे तारों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि लाइनमैन के द्वारा यह चेक करा ले की विद्युत तारों के नीचे कहीं पर होली की स्थापना तो नहीं की गई है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को स्कूलों के ऊपर से जा रहे विद्युत तारों को प्राथमिकता के आधार पर हटाने के निर्देश दिए साथ ही विद्युत विभाग में तैनात सरकारी, गैर सरकारी तथा अन्य किसी माध्यम से लगे हुए कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वृद्धा, विधवा, विकलांग तथा छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अमृत योजना, नगरीय स्ट्रीट लाइट योजना, अपशिष्ट प्रबन्धन, ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, नहरों की सिल्ट सफाई, पोषण मिशन, ग्रामीण विद्युतीकरण, आदि की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर अमल में लायें। पेय जल योजना के तहत दिये जाने वाले कनेक्शनों की स्थित खराब होने पर नाराजगी जाहिर की। इसी प्रकार उन्होने एक्सीयन पीडब्ल्यू डी, समाज कल्याण विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, वन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग तथा अन्य सभी विभागो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पायी गयी खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा, डी0डी0ओ0 अवधेश सिंह यादव, डीपीआरओं बनवारी सिंह, पीडब्लूडी, विद्युत, आरईडी, जल निगम, नलकूप, सिंचाई, आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
---------------------------------------------------------