लॉक डाउन के दौरान श्रमिकों को दिए जाने वाले भत्ते को लेकर शहर में फार्म की कालाबाजारी शुरू, अधिशासी अधिकारी ने दी फार्म की जानकारी

लोक डाउन के दौरान श्रमिकों को दिए जाने वाले भत्ते को लेकर शहर में फार्म की कालाबाजारी शुरू, अधिशासी अधिकारी ने दी फार्म की जानकारी
हाथरस: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लोग दाम है जिसके दृष्टिगत सरकार द्वारा दैनिक जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को ₹1000 प्रति माह के हिसाब से दिया जाना है जिसके लिए एक फार्म भरना होगा उस फार्म को लेकर हाथरस शहर में जगह-जगह कालाबाजारी शुरू हो गई है कोई फॉर्म देने के नाम पर ₹50 तक कोई ₹100 तक वसूल कर रहा है जिसके लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ विवेकानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में हो रही दैनिक जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को ₹1000 भत्ते के फार्म की अवैध कालाबाजारी दृष्टिगत रखते  हुए जनहित  मैं हाथरस की समस्त जनता  के संज्ञान में लाना है कि भत्ते से संबंधित फॉर्म निशुल्क कंट्रोल रूम (वाहन अनुभाग )नगर पालिका में सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक जमा एवं वितरित किए जाएंगे यदि कोई व्यक्ति फार्म का पैसा वसूल करता हुआ पाया जाता है तो दोषी खिलाफ ठोस एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी एवं एवं उक्त अवैध कृत्य  करने वाले व्यक्ति की सूचना नगर पालिका के दूरभाष नंबर 0 5722 297 112 एवं  अधिशासी अधिकारी के मोबाइल नंबर 94 12531 6 34 पर सूचना दें।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.