हसायन में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर अवशेष मिटाने के आरोप में एक आरोपी मुनव्वर को भेजा जेल
हाथरस: हसायन कोतवाली के गांव बकायन में राष्ट्रीय पक्षी मोर का वध करके अवशेष मिटाने की सूचना दी पर पुलिस ने एक आरोपी मुनव्वर पुत्र सरफराज को जेल भेजा। खेत के पास 5 लोगों ने मिलकर मोर का वध किया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी डी के सिसोदिया ने पुलिस टीम के साथ मुनब्बर पुत्र शरफराज को जेल भेज भारतीय जीव संक्षरण की धाराओं अंतर्गत केस दर्ज कर किया गया।
*बाइट* डी के सिसोदिया
*रिपोर्ट यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*
Post a Comment