हाथरस में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए नगर पालिका ने सीविफॉर्म के पास दी जमीन, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
हाथरस: जनपद में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के बनाए जाने हेतु भूमि अधिग्रहण करने के संबंध में आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जलेसर रोड पर स्थित काशीराम कॉलोनी के पास सीवेज फार्म का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हाथरस से भूमि के बारे में जानकारी ली। उप जिलाधिकारी हाथरस राम जी मिश्र ने बताया कि ग्राम तरफरा में अवस्थित भूमि गाटा संख्या 167 में दर्ज है। आवंटित एवं खतौनी अभिरक्षित सीवेज फार्म के नाम से है। वर्तमान में उक्त भूमि के कुछ क्षेत्र पर काशीराम टाउनशिप, फायर स्टेशन तथा बिजलीघर आदि का निर्माण हो चुका है और शेष भूमि नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा पट्टे पर उठाकर कृषि कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधकारी ने कहा कि यह भूमि शहर के एक किनारे पर स्थित है आने-जाने वाले लोगो को जाम की समस्या से जूझना पडेगा। हाथरस नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि इस भूमि के दूसरे छोर को तरफरा रोड को बाई पास से जोडा जा सकता है। जिससे आन-जाने वाले लोगो को जाम की समस्या नही होगी। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने भूमि के दूसरे ओर तरफरा रोड पर जाकर मौका मुआयना किया।
हाथरस: जनपद में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के बनाए जाने हेतु भूमि अधिग्रहण करने के संबंध में आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जलेसर रोड पर स्थित काशीराम कॉलोनी के पास सीवेज फार्म का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हाथरस से भूमि के बारे में जानकारी ली। उप जिलाधिकारी हाथरस राम जी मिश्र ने बताया कि ग्राम तरफरा में अवस्थित भूमि गाटा संख्या 167 में दर्ज है। आवंटित एवं खतौनी अभिरक्षित सीवेज फार्म के नाम से है। वर्तमान में उक्त भूमि के कुछ क्षेत्र पर काशीराम टाउनशिप, फायर स्टेशन तथा बिजलीघर आदि का निर्माण हो चुका है और शेष भूमि नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा पट्टे पर उठाकर कृषि कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधकारी ने कहा कि यह भूमि शहर के एक किनारे पर स्थित है आने-जाने वाले लोगो को जाम की समस्या से जूझना पडेगा। हाथरस नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि इस भूमि के दूसरे छोर को तरफरा रोड को बाई पास से जोडा जा सकता है। जिससे आन-जाने वाले लोगो को जाम की समस्या नही होगी। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने भूमि के दूसरे ओर तरफरा रोड पर जाकर मौका मुआयना किया।
Post a Comment