दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जलसे में शामिल होने वाले 8 जमाती सासनी में मिले, सभी को केएल जैन इंटर कॉलेज में किया गया क्वॉरनटाइन


       
दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जलसे में शामिल होने वाले 8 जमाती सासनी में मिले, सभी को केएल जैन इंटर कॉलेज में किया गया क्वॉरनटाइन
हाथरस:  दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जलसे में शामिल लोगों को कोरोनावायरस आने से क्षेत्र में खलबली मच गई पुलिस प्रशासन व यहां के लोगो के भी कान खड़े हो गए, दहशत भी देखी गई। स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मंगलवार को पुलिस प्रशासन और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम सासनी की न्यू बिजलीघर कॉलोनी स्थित मस्जिद में पहुंची और यहां से 8 जमातियों को पकड़ा, बताया गया कि वे लोग पश्चिम बंगाल और झारखंड के मूल निवासी हैं और दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जलसे में भी शामिल हो चुके हैं, इनके संपर्क में रह चुके सासनी क्षेत्र के साथ अन्य लोगों को भी टीम ने पकड़ लिया। सभी को केएल जैन इंटर कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरेंटाइन कर दिया है। पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर एसएचओ अश्वनी कौशिक कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज शर्मा की टीम मस्जिद में पहुंची तब पता चला कि वहां 8 जमाती बिना प्रशासन को सूचना दिए रह रहे थे। फिर एसडीएम हरिशंकर यादव सीएचसी अधीक्षक प्रदीप रावत भी पहुंच गए। 8 जमातियों से उनके भ्रमण की हिस्ट्री पूछी गई तब उन्होंने निजामुद्दीन इलाके में हुए जलसे के दौरान मरकज मस्जिद में रहने की जानकारी दी तो खलबली मच गई। सभी लोग पश्चिम बंगाल और झारखंड के थे। इसलिए उनकी भाषा समझने में थोड़ी परेशानी हो रही थी। आनन-फानन इन सभी को केएल जैन इंटर कॉलेज खुलवा कर उसके कमरों को सैनिटाइज कराया गया, जहां 8 जमा तियों और उनके संपर्क में रहे सासनी क्षेत्र के 7 अन्य लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया।

यह है आठ जमाती-
शेख अंसार, शेख मुस्ताक, किताबउल, शेख ताहिर हुसैन, पश्चिम बंगाल। अब्दुल हमीद, हबीब उल अंसारी, अब्दुल कादिर, मोहम्मद इस्रायल निवासी झारखंड।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.