कोरोना वायरस के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट, सादाबाद में सामुदायिक भोज को कराया रद्द*
हाथरस: सादाबाद क्षेत्र के गांव विसावर स्थित एक स्कूल का शुभारंभ के अवसर पर स्कूल के संचालक व ग्राम प्रधान चौधरी विजयपाल सिंह द्वारा करीब 5000 लोगों की दावत का कार्यक्रम रखा गया, जिसकी प्रशासन से कोई भी लिखित परमिशन नहीं ली गई । कोरोना वायरस के चलते एसडीएम राजेश कुमार, कोतवाल जगदीश चंद ने विसावर पहुंचकर कार्यक्रम को निरस्त कराया है । फिलहाल दावत का कार्यक्रम रोक दिया गया है, जिसकी मुनादी भी एसडीएम सादाबाद द्वारा की गई है।
बाइट- राजेश कुमार, एसडीएम सादाबाद।
Post a Comment