बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
हाथरस: आज दिनांक 2 मार्च 2020 को महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत गिरते हुए लिंग अनुपात पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टुकसान जनपद हाथरस में जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
        मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी हाथरस रामजी मिश्र, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार हाथरस व संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा नाटक भाषण के माध्यम से बालिकाओं के प्रति भेदभाव को रेखांकित करते हुए कुरीतियों को दूर करने की अपील की गई। उप जिलाधिकारी श्री राम जी मिश्र ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को अपनी क्षमता पहचानते हुए पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए पढ लिखकर योग्य बनने के साथ अच्छी संगति से जीवन में अच्छे संस्कार अपनाने चाहिए। योग्यता से अच्छी और उच्च पद प्राप्त करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए जिससे आने वाले समाज में बेटियों को उच्च स्थान मिल सके। संरक्षण अधिकारी श्री विमल कुमार शर्मा ने बालिकाओं को सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श कन्या सुमंगला योजना निराश्रित महिला पेंशन रानी लक्ष्मीबाई  महिला एवं बाल सम्मान कोष हेल्पलाइन नंबर 1098 112 1090 एवं 181 के बारे में विस्तार से बताया साथ ही  बाल विवाह के दुष्परिणामों को बताते हुए उनको रोकने में सहयोग की अपील की। बेटियों को सामाजिक सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए विषम परिस्थितियों में चुप्पी तोड़ने तथा खुलकर बोलने एवं विरोध करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री एन के पचैरी ने बालिकाओं को ज्ञानवान होकर आत्मनिर्भर होने की प्रेरणा दी जिससे उन्हें समाज में महत्वपूर्ण स्थान मिल सके। विद्यालय की प्रधानाचार्य वार्डन श्रीमती शशिबाला ने अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को बालिकाओं के लिए अति महत्वपूर्ण बताया। 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.